Surbhi Jyoti Sangeet Photos: घूंघट ओढ़कर TV की नागिन ने लगाए ठुमके, डांस के बीच सरेआम पति संग हुईं रोमांटिक
Surbhi Jyoti and Sumit Suri Sangeet Photos: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सुरी संग शादी रचाई थी। वहीं अब सुरभि ज्योति ने संगीत की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह घूंघट ओढ़कर डांस करती नजर आईं।
सुरभि ज्योति-सुमित सूरी की शादी की तस्वीरें
Surbhi Jyoti and Sumit Suri Sangeet Photos: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने 'कुबूल है' की जोया बनकर लोगों का खूब दिल जीता था। इसके बाद वह टीवी की नागिन बनकर भी खूब चर्चा में रही थीं। सुरभि ज्योति ने बीते 27 अक्टूबर को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सुरी के साथ शादी रचाई थी, जिससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुईं। वहीं हाल ही में सुरभि ज्योति ने अपनी और सुमित सुरी की संगीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो देखते ही देखते चर्चा में आ गईं। इन तस्वीरों में कपल की खुशी सातवें आसमान पर दिखी।
सुरभि ज्योति और सुमित सुरी ने साथ में दिये पोज
सुमित सुरी और सुरभि ज्योति ने संगीत पर बेहद खूबसूरत लुक अपनाया हुआ था। सुरभि ज्योति ने ब्लू कलर का लहंगा पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं। वहीं सुमित सुरी भी संगीत पर अपने डैशिंग लुक में नजर आए।
सुरभि ज्योति ने दिखाई खूबसूरती
सुरभि ज्योति ने अपने संगीत पर एक से एक पोज देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक्ट्रेस संगीत के दौरान पूरी नजाकत के साथ पोज देती नजर आईं, जिसे देख फैंस का दिल भी पिघल गया।
झूमकर नाचती दिखीं सुरभि ज्योति
सुरभि ज्योति ने अपनी शादी के हर एक फंक्शन को खूब एंजॉय किया है। संगीत पर भी एक्ट्रेस ब्लू शरारा पहनकर झूमकर नाचती नजर आईं। इस दौरान उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान दिखी।
घूंघट ओढ़कर डांस करती दिखीं सुरभि ज्योति
सुरभि ज्योति की तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने अपने संगीत में खूब रंग जमाया है। एक फोटो में सुरभि ज्योति घूंघट ओढ़कर गिद्दा करती नजर आईं।
डांस के बीच रोमांटिक हुए सुरभि और सुमित
सुरभि ज्योति और सुमित सुरी डांस के बीच रोमांटिक होते नजर आए। तस्वीर में जहां सुमित ने सुरभि को बाहों में लिया हुआ था तो वहीं सुरभि ज्योति भी अपने पति के गले लगी नजर आईं।
शर्माते हुए सुरभि ने दिया पोज
सुरभि ज्योति अपनी एक फोटो में सुमित सुरी का हाथ थामे दिखाई दीं। लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस खूब शर्मा रही थीं। बता दें कि सुरभि और सुमित साल 2019 से ही एक-दूजे के साथ हैं।
कपल ने साथ में जमकर किया डांस
सुरभि ज्योति और सुमित सुरी ने साथ में भी खूब डांस किया। इस दौरान सुमित सुरी अपने घुटनों पर बैठ गए, वहीं सुरभि ज्योति डांस में मग्न नजर आईं। दोनों की खुशी देख फैंस भी बलाएं ले रहे हैं।
सजा की भीड़ में छिपा है मजा, मगर कोई ढूंढ नहीं पाया
Oct 30, 2024
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में पैट कमिंस की टीम को शांत कर सकते हैं ये 5 भारतीय
पटाखों से दूरी बनाएं अस्थमा के मरीज, धुएं से आ सकता है Asthma Attack, जानें कैसे करें बचाव
Diwali Rangoli Design 2024: दिवाली के लिए अभी से सेलेक्ट कर लें सबसे अच्छी रंगोली डिजाइन.. देखें लेटेस्ट, ईजी, सिंपल, बेस्ट दिवाली की रंगोली डिजाइन फोटो
Happy Chhoti Diwali Images: छोटी दिवाली पर सुख-समृद्धि से भर जाएगा जीवन.. इन तस्वीरों से अपनों को दें छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं, यहां देखें हैप्पी छोटी विशेज, इमेज 2024
IPL 2025 से पहले CSK ने रिलीज की रिटेंशन लिस्ट, इन 5 खिलाड़ियों को दी जगह!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited