बॉलीवुड में कदम रखते ही पार्टनर को ठेंगा दिखा गए ये 7 TV स्टार, सिर चढ़कर बोला सुपरस्टार बनने का घमंड
TV Stars Breakup With Partners After Getting In Bollywood: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने के बाद अपने पार्टनर को ही ठेंगा दिखा दिया। इस लिस्ट में मौनी रॉय से लेकर सुशांत सिंह राजपूत तक का नाम शामिल है।
बॉलीवुड में कदम रखते ही पार्टनर को भूल गए ये सितारे
TV Stars Breakup With Partners After Getting In Bollywood: कहा जाता है कि जब इंसान को उन्नति मिलने लगती है तो उसके सिर पर घमंड चढ़ जाता है और वह पुरानी चीजों को भूलकर आगे बढ़ने लगता है। ऐसे में कई बार इंसान अपने प्यार करने वालों को भी भूलने लगता है। कुछ इसी तरह हमारे टीवी के कई सितारों ने भी किया। उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखते ही अपने पार्टनर से ब्रेकअप कर लिया और उन्हें बीच राह में ही छोड़कर चले गए। इस लिस्ट में सुशांत सिंह राजपूत से लेकर मौनी रॉय तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-और पढ़ें
अमित साद (Amit Saad)
अमित साद को लेकर कहा जाता है कि बॉलीवुड में सिक्का जमने के बाद उन्होंने भी नीरू बाजवा से ब्रेकअप कर लिया था। जबकि 2010 से पहले दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे थे।
करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover)
करण सिंह ग्रोवर ने कई बॉलीवुड फिल्मों में हाथ आजमाया है। वह 'हेट स्टोरी 2' और 'अलोन' में भी दिखाई दिये हैं। कहा जाता है कि 'अलोन' में वह बिपाशा बसु से मिले, जिसके बाद उन्होंने जेनिफर को तलाक दे दिया।
आशा नेगी (Asha Negi)
आशा नेगी ने बॉलीवुड और ओटीटी में हाथ आजमाया है। हालांकि ओटीटी में उनका सिक्का कुछ ज्यादा ही चल गया, जिसके बाद उनका और ऋत्विक का ब्रेकअप हो गया। हालांकि आशा नेगी को भी लोगों ने इसपर खूब ट्रोल किया।
संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh)
संजीदा शेख ने 'तैश' फिल्म से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस फिल्म के दौरान वह हर्षवर्धन राणे से मिली थीं और दोनों के अफेयर की खबरें भी सामने आने लगी थीं। इस मूवी के बाद ही संजीदा और आमिर अली भी अलग हो गए।
एजाज खान (Eijaz Khan)
एजाज खान ने 'काव्यांजलि' में अनीता हसनंदानी संग मुख्य भूमिका अदा की थी। दोनों सेट पर एक-दूजे से प्यार भी कर बैठे थे। लेकिन एजाज ने अनीता को धोखा दिया, जिसे उन्होंने राजीव खंडेलवाल के शो में कबूल भी किया।
मौनी रॉय (Mouni Roy)
मौनी रॉय को लेकर कहा जाता है कि 'देवों के देव: महादेव' के सेट पर वह और मोहित रैना एक-दूजे को डेट कर रहे थे। लेकिन कुछ ही दिनों बाद मौनी का ब्रेकअप हो गया। मौनी ने 'गोल्ड' मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)
सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में डेब्यू के बाद अंकिता लोखंडे को धोखा दे दिया था। उनका अफेयर एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ शुरू हो गया था।
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
Within 100 Kms Panvel: पनवेल के बेहद पास मौजूद है जन्नत जैसी जगह, छत्रपति शिवाजी से है कनेक्शन
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited