दादी बनने की उम्र में इश्क के पेंच लड़ा रही हैं ये 6 बॉलीवुड हसीनाएं, जमाने का नहीं रखा लिहाज

Bollywood actress are having affairs in old age: बॉलीवुड जगत में बहुत सी हसीनाएं हैं जिन्हें कभी जीवन में सच्चा प्यार नहीं मिला। इसलिए आज बढ़ती उम्र में वह दुनिया जमाने को भूल इश्क के पेंच लड़ा रही हैं। इस लिस्ट में सुष्मिता जैसे बहुत सी हसीनाओं का नाम शामिल है।

01 / 06
Share

बुढ़ापे में इश्क लड़ा रही हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं

Bollywood actress are having affairs in old age: बॉलीवुड जगत में बहुत सी हसीनाएं हैं जिन्हें कभी जीवन में सच्चा प्यार नहीं मिला। इसलिए आज बढ़ती उम्र में वह दुनिया जमाने को भूल इश्क के पेंच लड़ा रही हैं। इस लिस्ट में सुष्मिता, मलाइका अरोरा जैसे बहुत सी हसीनाओं का नाम शामिल है। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं। और पढ़ें

02 / 06
Share

​सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड रोहमन (Sushmita Sen boyfriend Rohman)

सुष्मिता सेन पहले अपने से छोटे रोहमन को डेट कर रही थीं। अब एक बार फिर वह उनके साथ दिखाई देने लगी हैं। हाल में हुए एक इवेंट में भी सुष्मिता, रोहमन के साथ नजर आईं। और पढ़ें

03 / 06
Share

मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर (Malaika Arora-Arjun Kapoor)

मलाइका अरोड़ा भी काफी समय से अर्जुन कपूर को डेट कर रही थीं। लेकीन अब खबर आने लगी हैं इस जोड़े का ब्रेकअप हो गया है। और पढ़ें

04 / 06
Share

श्वेता तिवारी-फहमान खान (Shweta Tiwari-Fahmaan Khan)

खबर आ रही थी कि श्वेता तिवारी-फहमान खान को डेट कर रही थीं। हालांकि अभी हाल ही में फहमान ने खुलासा किया की हमारा अच्छा बॉन्ड है लेकीन अप एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं। और पढ़ें

05 / 06
Share

करिश्मा कपूर -संदीप तोशनीवाल

​करिश्मा कपूर -संदीप तोशनीवाल एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि इनके ब्रेकअप के खबरें सामने आई थीं। ​और पढ़ें

06 / 06
Share

अश्लेशा सावंत-संदीप बसवाना

अभिनेत्री अश्लेशा सावंत, अभिनेता संदीप बसवाना को डेट कर रही हैं। अभिनेत्री 20 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही हैं।और पढ़ें