सौतन के साथ सहेली बनकर रहती हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं, रिश्तों का ताना-बाना भूल एक-दूजे पर लुटाती हैं जान

Actress Who Love Her Husband Wife or Girlfriend: सुजैन खान और सबा आजाद के बीच गजब की दोस्ती देखने को मिलती है। इसके अलावा भी कई ऐसे स्टार्स है जो अपने पति की गर्लफ्रेंड या दूसरी पत्नी को सौतन नहीं बल्कि दोस्त मानती हैं।

अपनी सौतन से प्यार करती बॉलीवुड की ये हसीनाएं
01 / 07

अपनी सौतन से प्यार करती बॉलीवुड की ये हसीनाएं

बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। कई स्टार्स विवादों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं, तो कई की लव लाइफ खबरों में बनी रहती हैं। आज इस खास रिपोर्ट में उन स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जो अपने पति की गर्लफ्रेंड या अपनी सौतन से नफरत नहीं बल्कि प्यार करती हैं। इस लिस्ट में किरण राव-रीना दत्ता और सबा आजाद-सुजैन खान तक का नाम शामिल है। इस लिस्ट में कई ऐसे नाम है जो आपको हैरान कर देंगे।और पढ़ें

शिबानी दांडेकर-अधुना भबानी Shibani Dandekar-Adhuna Bhabani
02 / 07

शिबानी दांडेकर-अधुना भबानी (Shibani Dandekar-Adhuna Bhabani)

फरहान अख्तर की पहली पत्नी अधुना भबानी और दूसरी पत्नी शिबानी दांडेकर के बीच रिश्ते काफी अच्छे हैं। दोनों एक दूसरे से काफी प्यार से मिलती हैं।

किरण राव-रीना दत्ता Kiran Rao-Reena Dutta
03 / 07

किरण राव-रीना दत्ता (Kiran Rao-Reena Dutta)

आमिर खान ने अपनी दोनों पत्नियों से तलाक ले लिया है। लेकिन आमिर खान पहली पत्नी रीना दत्ता और दूसरी पत्नी किरण राव के बीच काफी अच्छी दोस्ती है।

आरती बजाज-कल्कि केकलां Kalki Koechlin-Aarti Bajaj
04 / 07

​आरती बजाज-कल्कि केकलां (Kalki Koechlin-Aarti Bajaj)

बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अपनी दोनों पूर्व पत्नियों के साथ फोटो शेयर की थी। इस तस्वीर में आरती बजाज-कल्कि केकलां दोस्त की तरह नजर आईं।

सुशीला चरक-हेलन Sushila Charak-Helen
05 / 07

सुशीला चरक-हेलन (Sushila Charak-Helen)

सलमान खान के पिता सलीम खान ने दो शादियां की हैं। सलीम खान की दोनों पत्नियां एक ही घर में सहेली की तरह रहती हैं।

रंजना-दीपा Deepa Narayan Jha-Ranjana Narayan Jha
06 / 07

​रंजना-दीपा (Deepa Narayan Jha-Ranjana Narayan Jha)

उदित नारायण ने दो शादियां की हैं। उन्होंने अपनी किसी पत्नी को आज तक तलाक नहीं दिया है। उदित नारायण की दोनों पत्नियां ने बिना तलाक के दिए सिंगर के साथ रहने का फैसला किया है।

सुजैन खान-सबा आजाद Sussanne Khan-Saba Azad
07 / 07

सुजैन खान-सबा आजाद (Sussanne Khan-Saba Azad)

ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान और गर्लफ्रेंड सबा आजाद के बीच गजब की दोस्ती देखने को मिलती है। दोनों साथ में इवेंट में भी नजर आती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited