Tishaa Kumar Death: आखिरी दफा Animal की स्क्रीनिंग पर दिखाई दी थीं तिशा, सितारों से सजी शाम में यूं लूटी थी लाइमलाइट

Tishaa Kumar Death: भूषण कुमार की चचेरी बहन तिशा का 20 साल की उम्र में कैंसर के कारण निधन हो गया। निधन के बाद से तिशा की फिल्म एनिमल की स्क्रीनिंग की तस्वीर खूब वायरल हो रहा ही, जहां तिशा को लास्ट टाइम स्पॉट हुई थीं।

एनिमल की स्क्रीनिंग से वायरल हुईं तिशा की फोटोज
01 / 06

एनिमल की स्क्रीनिंग से वायरल हुईं तिशा की फोटोज

टी-सीरीज के को-ऑनर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। तिशा का 20 साल की उम्र में कैंसर की वजह से निधन हो गया। तिशा के इस दुनिया से जाने के बाद कृष्ण कुमार के परिवार में मातम पसर गया है। तिशा कुमार की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिन्हें देखने के बाद फैंस अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। आज इस खास रिपोर्ट में हम आपको फिल्म एनिमल की स्क्रीनिंग वो फोटोज दिखाने वाले हैं, जहां निधन से पहले तिशा लास्ट टाइम दिखी थीं। इन तस्वीरों को देखने बाद हर कोई भावुक हो रहा है।और पढ़ें

पापा के साथ पहुंची थीं तिशा
02 / 06

पापा के साथ पहुंची थीं तिशा

एनिमल की स्क्रीनिंग पर तिशा अपने पापा के साथ नजर आई थीं। तिशा की इस तस्वीर को फैंस खूब शेयर कर रहे हैं।

तिशा ने पहन रखा था ब्लैक टॉप
03 / 06

तिशा ने पहन रखा था ब्लैक टॉप

फिल्म एनिमल की स्क्रीनिंग पर तिशा ब्लैक टॉप और जींस पहने नजर आई थीं। तिशा की तस्वीर आज भी वायरल होती है।

तस्वीर देख भावुक हुए लोग
04 / 06

तस्वीर देख भावुक हुए लोग

तिशा की एनिमल की स्क्रीनिंग की ये तस्वीरें देखने के बाद फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं। तिशा की तस्वीर पर खूब कमेंट कर उन्हें याद कर रहे हैं।

पापा की लाडली थीं तिशा
05 / 06

पापा की लाडली थीं तिशा

तिशा अपने पापा कृष्ण कुमार की लाडली थीं। तिशा के जाने के बाद कृष्ण कुमार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

तिशा की तस्वीर देखते ही रो पड़े फैंस
06 / 06

तिशा की तस्वीर देखते ही रो पड़े फैंस

तिशा की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस चाहकर भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। तिशा की इन तस्वीरों ने सबको इमोशनल कर दिया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited