भारत ने थामा वर्ल्ड कप गर्व से फूले नहीं समाए ये साउथ स्टार्स, खुशी में नाचने गाते किया एन्जॉय

​टी 20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। सोशल मीडिया से लेकर अखबरों तक हर जगह खुशी की लहर है, वहीं इस मौके पर साउथ स्टार्स कहां पीछे रहते हैं। स्टार्स ने ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी है।

खुशी से झूमे साउथ स्टार्स
01 / 08

खुशी से झूमे साउथ स्टार्स

कल टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में बड़ी जीत हासिल की। उनकी इस जीत से पूरे भारत में खुशी की लहर है, क्रिकेट टीम ने हर भारतीय को ये तोहफा दिया है। इस जीत की खुशी का जश्न साउथ स्टार्स ने अपने अंदाज में मनाया किसी ने खुशी से नाचते गाते हुए जश्न मनाया तो किसी ने टीम को बधाई देते हुए पोस्ट किया।

अल्लू अर्जुन
02 / 08

अल्लू अर्जुन

पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन खुशी से फूले नहीं समाए उन्होंने जीत पर सभी को बधाई दी और टीम इंडिया के लिए पोस्ट किया। अर्जुन की इस ट्वीट को सबसे ज्यादा लाइक किया गया है।

रश्मिका मंदाना  Rashmika Mandanna
03 / 08

रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna)

रश्मिका ने ट्वीट करते हुए लिखा है 'ये हम जीत गए' उन्होंने टीम इंडिया की जीत में खुशी प्रकट की है।

जूनियर एनटीआर
04 / 08

जूनियर एनटीआर

जूनियर एनटीआर ने खुशी जाहीर करते हुए ट्वीट किया। टीम इंडिया को बधाई देते हुए इस शानदार जीत का जश्न मनाया। जूनियर के फैंस ने भी उन्हें बधाई दी।

नयनतारा
05 / 08

नयनतारा

साउथ अभिनेत्री नयनतारा ने जीत की खुशी में इंडियन टीम के लिए स्टोरी पोस्ट की है। खुशी जाहीर करते हुए नयनतारा ने विक्ट्री के साथ कभी न भूलने वाला पल लिखा है।

चिरंजीवी
06 / 08

चिरंजीवी

भारत दुनिया में शीर्ष पर!! 17 साल के लंबे अंतराल के बाद ICC T20 विश्व कप जीतने का यह कितना शानदार तरीका है!!!शाबाश विराट कोहली! बुमराह, हार्दिक, अक्षर, अर्शदीप और विजयी कप्तान रोहित शर्मा और पूरी टीम को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई!!! और सूर्य कुमार यादव का वह अद्भुत कैच वाकई कमाल का है!!

मोहनलाल
07 / 08

मोहनलाल

मोहनलाल ने पोस्ट किया, "और इसके साथ ही ICC ट्रॉफी के लिए भारत का 11 साल का इंतजार खत्म हो गया! टीम इंडिया बारबाडोस से घर वापस लौटी, इसके लिए अविश्वसनीय टीमवर्क, विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी और जसप्रीत बुमराह के शानदार स्पेल का शुक्रिया, जिसने एक रोमांचक खेल दिखाया जिसने हमें आखिरी गेंद तक अपनी सीटों से बांधे रखा! इस टीम पर इससे ज्यादा गर्व नहीं हो सकता!"और पढ़ें

मनमूटी
08 / 08

मनमूटी

अभिनेता मनमूटी ने लिखा शानदार रात कमाल की जीत। यह दिन कभी नहीं भूला जा सकता पूरे भारत को बधाई और जश्न का समय।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited