TMKOC: 20 साल बाद भी बबीता जी के लिए धड़केगा जेठालाल का दिल, कुंवारेपन में बुढ़ापा काटेगा पोपटलाल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah After 20 Years: टीवी के चर्चित सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाया हुआ है। हाल ही में शो के सभी किरदारों की एआई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें उनका 20 साल बाद वाला लुक देखने को मिला।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदार 20 साल बाद दिखेंगे ऐसे
01 / 09

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के किरदार 20 साल बाद दिखेंगे ऐसे

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah After 20 Years: टीवी के चर्चित सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाया हुआ है। हाल ही में डिजिटल क्रिएटर शाहिद एसके ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के किरदार की एआई फोटोज साझा की हैं, जिसमें उनका 20 साल बाद वाला लुक देखने को मिला। इन तस्वीरों में जहां जेठालाल और दयाबेन अपनी मस्ती में चूर नजर आए तो वहीं बापूजी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। इससे इतर बबीता जी की खूबसूरती 20 साल बाद भी बरकरार रही। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की इन तस्वीरों पर-और पढ़ें

बुढ़ापे में भी मस्ती में दिखे जेठा और दया
02 / 09

बुढ़ापे में भी मस्ती में दिखे जेठा और दया

जेठालाल और दयाबेन की जोड़ी टीवी की सबके चाओटिक जोड़ी मानी जाती है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से जुड़ी इस तस्वीर में भी दोनों अपनी ही मस्ती में चूर नजर आए। मानो 20 साल बाद भी उनका अंदाज बिल्कुल नहीं बदला।

बबीता जी की खूबसूरती का दिवाना रहा जेठालाल
03 / 09

बबीता जी की खूबसूरती का दिवाना रहा जेठालाल

जेठालाल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जिस तरह अभी बबीता जी का दीवाना है। उसी तरह 20 साल बाद भी जेठालाल का यही हाल नजर आया। वहीं बबीता जी की खूबसूरती में भी कोई कमी नहीं आई।

किचन में जारी रही माधवी-भिड़े की तू तू-मैं मैं
04 / 09

किचन में जारी रही माधवी-भिड़े की तू तू-मैं मैं

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में माधवी और भिड़े को अक्सर तू तू, मैं मैं करते देखा जाता है। इस एआई तस्वीर में भी दोनों ऐसे ही नजर आए। भले ही उनके बाल सफेद हो गए हैं, लेकिन अंदाज बिल्कुल नहीं बदला।

अय्यर और सोढ़ी का दिखा ऐसा हाल
05 / 09

अय्यर और सोढ़ी का दिखा ऐसा हाल

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अय्यर और सोढ़ी के केवल बाल ही सफेद हुए, लेकिन उनका अंदाज वैसे ही बरकरार रहा। बता दें कि शो में दोनों ही किरदारों को दर्शकों से खूब प्यार मिलता है।

कंवारेपन में बुढ़ापा काटेगा पोपटलाल
06 / 09

कंवारेपन में बुढ़ापा काटेगा पोपटलाल

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को शुरू हुए 15 साल हो चुके हैं, लेकिन पोपटलाल आज तक कंवारा है। वहीं इस तस्वीर में बुढ़ापे में भी पोपटलाल शादी के सपने देखता नजर आया।

ऐसा दिखा टप्पू सेना का हाल
07 / 09

ऐसा दिखा टप्पू सेना का हाल

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टप्पू सेना का 20 साल बाद ऐसा हाल दिखाई दिया। टप्पू, चिंटू और गोगी की मूछें आ गईं तो वहीं सोनू में खास बदलाव नहीं दिखाई दिया।

बापूजी कह गए सबको अलविदा
08 / 09

बापूजी कह गए सबको अलविदा

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से जुड़ी इन एआई फोटोज में बापूजी की फोटोज पर माला चढ़ी नजर आई, जिसका मतलब था कि 20 साल बाद बापूजी इस दुनिया में नहीं रहेंगे।

मजे में नजर आए तारक मेहता
09 / 09

मजे में नजर आए तारक मेहता

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेहता साहब मजे में खीरा खाते नजर आए। 20 साल बाद भी उनकी उम्र पर खासा असर नहीं पड़ा। बता दें कि शो में उनके किरदार ने हमेशा ही रंग जमाया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited