TMKOC: दयाबेन बनने के लिए परफेक्ट हैं ये 8 TV हसीनाएं, एक्टिंग में दिशा वकानी को भी दे सकती हैं मात
These TV Actresses Perfect For Dayaben Role: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन बनने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। खुद फैंस भी उन्हें शो में देखना चाहते हैं।
TMKOC: दयाबेन बनने के लिए परफेक्ट हैं ये TV हसीनाएं
These TV Actresses Perfect For Dayaben Role: टीवी के चर्चित शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में हर एक किरदार दर्शकों पर अपनी जबरदस्त छाप छोड़ चुका है। लेकिन आज भी लोगों को तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की कमी खलती है। वहीं मेकर्स भी कई बार दयाबेन से जुड़ा प्रोमो वीडियो दिखाकर दर्शकों को बेवकूफ बना चुके हैं। मेकर्स का कहना है कि वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के रोल के लिए कई हसीनाओं के इंटरव्यू ले चुके हैं। लेकिन टीवी की हमारी कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो दयाबेन के किरदार के लिए परफेक्ट साबित हो सकती हैं। इस लिस्ट में ऐश्वर्या शर्मा से लेकर शिल्पा शिंदे तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालें उन हसीनाओं पर-और पढ़ें
ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma)
ऐश्वर्या शर्मा को लेकर लोगों का मानना है कि वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के रोल के लिए परफेक्ट रहेंगी। बता दें कि वह मिमिक्री जबरदस्त करती हैं, साथ ही उनकी एक्टिंग लोगों को भी खूब पसंद आती है।
शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)
शिल्पा शिंदे की एक्टिंग का कोई जवाब नहीं है। उन्होंने 'भाभी जी घर पर हैं' में अंगूरी का रोल बखूबी निभाया था। वहीं दयाबेन के कैरेक्टर के लिए भी वह परफेक्ट रहेंगी।
राखी विजन (Rakhi Vijan)
राखी विजन की एक्टिंग भी लोगों को खूब पसंद आती है। अगर वह दयाबेन बनती हैं तो ये किरदार उनके ऊपर खूब जचेगा।
दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)
दिव्यांका त्रिपाठी भले ही टीवी की लाडली बहू हैं, लेकिन उन्होंने करियर में कॉमिक रोल भी निभाया है। ऐसे में दयाबेन के किरदार के लिए वह भी परफेक्ट हो सकती हैं।
काजल पिसल (Kajal Pisal)
काजल पिसल ने हमेशा ही अपनी एक्टिंग से लोगों को खुश किया है। उनका नाम तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दयाबेन के लिए सामने भी आया था।
सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra)
बात अगर कॉमिक कैरेक्टर की हो और सुगंधा मिश्रा का नाम सामने न आए, ऐसा होना मुश्किल है। सुगंधा मिश्रा दयाबेन के किरदार में चार चांद लगा सकती हैं।
सुचित्रा त्रिवेदी (Suchitra Trivedi)
सुचित्रा त्रिवेदी ने अपने करियर में कई कॉमिक कैरेक्टर किये हैं, जिसे आज भी लोग खूब पसंद करते हैं। अगर वह दयाबेन बनकर शो में आती हैं तो इससे मेकर्स को अच्छा फायदा होगा।
एमी त्रिवेदी (Ami Trivedi)
एमी त्रिवेदी ने अपने करियर में कॉमिक कैरेक्टर्स भी किये हैं। दयाबेन के रोल के लिए एमी त्रिवेदी भी परफेक्ट साबित हो सकती हैं।
2017 में TMKOC छोड़कर गई थीं दिशा वकानी
बता दें कि दिशा वकानी ने साल 2017 में दयाबेन के किरदार से छुट्टी ले ली थी। दिशा वकानी ने अपनी बेटी की खातिर ये कदम उठाया था। कई बार उनकी वापसी की अटकलें लगीं, लेकिन हर बार वो बातें झूठी ही साबित हुईं।
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
Within 100 Kms Panvel: पनवेल के बेहद पास मौजूद है जन्नत जैसी जगह, छत्रपति शिवाजी से है कनेक्शन
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited