TMKOC: दयाबेन बनने के लिए परफेक्ट हैं ये 8 TV हसीनाएं, एक्टिंग में दिशा वकानी को भी दे सकती हैं मात

These TV Actresses Perfect For Dayaben Role: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन बनने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। खुद फैंस भी उन्हें शो में देखना चाहते हैं।

TMKOC दयाबेन बनने के लिए परफेक्ट हैं ये TV हसीनाएं
01 / 10

TMKOC: दयाबेन बनने के लिए परफेक्ट हैं ये TV हसीनाएं

These TV Actresses Perfect For Dayaben Role: टीवी के चर्चित शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में हर एक किरदार दर्शकों पर अपनी जबरदस्त छाप छोड़ चुका है। लेकिन आज भी लोगों को तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की कमी खलती है। वहीं मेकर्स भी कई बार दयाबेन से जुड़ा प्रोमो वीडियो दिखाकर दर्शकों को बेवकूफ बना चुके हैं। मेकर्स का कहना है कि वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के रोल के लिए कई हसीनाओं के इंटरव्यू ले चुके हैं। लेकिन टीवी की हमारी कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो दयाबेन के किरदार के लिए परफेक्ट साबित हो सकती हैं। इस लिस्ट में ऐश्वर्या शर्मा से लेकर शिल्पा शिंदे तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालें उन हसीनाओं पर-और पढ़ें

ऐश्वर्या शर्मा Aishwarya Sharma
02 / 10

ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma)

ऐश्वर्या शर्मा को लेकर लोगों का मानना है कि वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के रोल के लिए परफेक्ट रहेंगी। बता दें कि वह मिमिक्री जबरदस्त करती हैं, साथ ही उनकी एक्टिंग लोगों को भी खूब पसंद आती है।

शिल्पा शिंदे Shilpa Shinde
03 / 10

शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)

शिल्पा शिंदे की एक्टिंग का कोई जवाब नहीं है। उन्होंने 'भाभी जी घर पर हैं' में अंगूरी का रोल बखूबी निभाया था। वहीं दयाबेन के कैरेक्टर के लिए भी वह परफेक्ट रहेंगी।

राखी विजन Rakhi Vijan
04 / 10

राखी विजन (Rakhi Vijan)

राखी विजन की एक्टिंग भी लोगों को खूब पसंद आती है। अगर वह दयाबेन बनती हैं तो ये किरदार उनके ऊपर खूब जचेगा।

दिव्यांका त्रिपाठी Divyanka Tripathi
05 / 10

दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)

दिव्यांका त्रिपाठी भले ही टीवी की लाडली बहू हैं, लेकिन उन्होंने करियर में कॉमिक रोल भी निभाया है। ऐसे में दयाबेन के किरदार के लिए वह भी परफेक्ट हो सकती हैं।

काजल पिसल Kajal Pisal
06 / 10

काजल पिसल (Kajal Pisal)

काजल पिसल ने हमेशा ही अपनी एक्टिंग से लोगों को खुश किया है। उनका नाम तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दयाबेन के लिए सामने भी आया था।

सुगंधा मिश्रा Sugandha Mishra
07 / 10

सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra)

बात अगर कॉमिक कैरेक्टर की हो और सुगंधा मिश्रा का नाम सामने न आए, ऐसा होना मुश्किल है। सुगंधा मिश्रा दयाबेन के किरदार में चार चांद लगा सकती हैं।

सुचित्रा त्रिवेदी Suchitra Trivedi
08 / 10

सुचित्रा त्रिवेदी (Suchitra Trivedi)

सुचित्रा त्रिवेदी ने अपने करियर में कई कॉमिक कैरेक्टर किये हैं, जिसे आज भी लोग खूब पसंद करते हैं। अगर वह दयाबेन बनकर शो में आती हैं तो इससे मेकर्स को अच्छा फायदा होगा।

एमी त्रिवेदी Ami Trivedi
09 / 10

एमी त्रिवेदी (Ami Trivedi)

एमी त्रिवेदी ने अपने करियर में कॉमिक कैरेक्टर्स भी किये हैं। दयाबेन के रोल के लिए एमी त्रिवेदी भी परफेक्ट साबित हो सकती हैं।

2017 में TMKOC छोड़कर गई थीं दिशा वकानी
10 / 10

2017 में TMKOC छोड़कर गई थीं दिशा वकानी

बता दें कि दिशा वकानी ने साल 2017 में दयाबेन के किरदार से छुट्टी ले ली थी। दिशा वकानी ने अपनी बेटी की खातिर ये कदम उठाया था। कई बार उनकी वापसी की अटकलें लगीं, लेकिन हर बार वो बातें झूठी ही साबित हुईं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited