TMKOC: असल जिंदगी में शादीशुदा हैं पत्रकार पोपटलाल, जेठालाल सहित इन किरदारों के लाइफ पार्टनर भी खींचेंगे ध्यान
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Stars With Their Real Life Partners: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठा-दया और माधवी-भिड़े जैसी कई जोड़ी बनी हैं। लेकिन इन किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर्स के बारे में शायद ही कोई जानता होगा।
TMKOC स्टार और उनके रियल लाइफ पार्टनर्स
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Stars With Their Real Life Partners: टीवी के चर्चित सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने लोगों का खूब दिल जीता है। शो बीते कई वक्त से दर्शकों के दिलों-दिमाग पर छाया हुआ है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' साल 2009 में शुरू हुआ था और आज भी इसे उतना ही पसंद किया जाता है। 'तारक मेहता...' की जेठालाल-दयाबेन, माधवी-भिड़े और बबीता-अय्यर जैसी जोड़ियों को तो हर कोई जानता है। लेकिन 'तारक मेहता का उल्चा चश्मा' के कलाकारों के रियललाइफ पार्टनर्स शायद ही किसी को पता होंगे। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों और उनके पार्टनर्स पर-और पढ़ें
अमित भट्ट-कृति भट्ट
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बापूजी का किरदार अदा करने वाले अमित भट्ट की पत्नी का नाम कृति भट्ट है। उनकी पत्नी असल में बेहद स्टाइलिश हैं। उनकी खूबसूरती बबीता जी को भी टक्कर दे सकती है।
मंदार चंदवाडकर-स्नेहल चंदवाडकर
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के भिड़े यानी मंदार चंदवाडकर की पत्नी का नाम स्नेहल चंदवाडकर है। भिड़े जहां घर-घर में मशहूर हो चुके हैं तो वहीं उनकी पत्नी स्नेहल लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं।
सचिन श्रॉफ-चांदनी श्रॉफ
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के नए तारक यानी सचिन श्रॉफ की पत्नी का नाम चांदनी श्रॉफ है। दोनों ने 2023 की शुरुआत में ही शादी की थी। बता दें कि चांदनी से पहले सचिन श्रॉफ ने जूही परमार संग फेरे लिए थे।
शैलेश लोढ़ा-स्वाति लोढ़ा
शैलेश लोढ़ा ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में तारक का किरदार अदा किया था। शो में जहां उनकी पत्नी का नाम अंजली था तो वहीं असल जिंदगी में उनकी पत्नी स्वाति लोढ़ा हैं।
दिलीप जोशी-जयमाला जोशी
टीवी और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर दिलीप जोशी ने शो में जेठालाल का रोल अदा किया है। शो में उनकी पत्नी दयाबेन हैं और वह बबीताजी पर डोरे डालते नजर आते हैं। लेकिन असल जिंदगी में उनकी पत्नी जयमाला जोशी हैं। बताया जाता है कि जब दिलीप जोशी की जयमाला संग सगाई तय हुई थी तो उनकी उम्र महज 14 साल थी।
सोनालिका जोशी-समीर जोशी
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की माधवी यानी सोनालिका जोशी के पति का नाम समीर जोशी है। उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम आर्या जोशी है। सोनालिका जोशी और समीर जोशी अक्सर एक-दूजे के साथ फोटोज शेयर करती नजर आती हैं।
दिशा वकानी-मयूर पाड़िया
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिशा वकानी ने मयूर पाड़िया संग 2015 में शादी रचाई थी। वहीं साल 2017 में बेटी के जन्म के बाद दिशा वकानी ने शो को ही अलविदा कह दिया। उनकी वापसी का लोग आज भी इंतजार कर रहे हैं।
श्याम पाठक-रेशमी पाठक
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में पोपटलाल को भले ही कंवारा दिखाया गया है। शो में पोपटलाल अपनी शादी के लिए परेशान नजर आता है। लेकिन असल में पोपटलाल न केवल शादीशुदा हैं बल्कि उनके तीन बच्चे भी हैं।
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited