बच्चों की खातिर बने-बनाए करियर को आग में झोंक गईं ये 7 TV हसीनाएं, परिवार संभालने के लिए दी बड़ी कुर्बानी
TV Actresses Leaves Career After Having Kids: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने मां बनने के बाद अपने करियर से समझौता कर लिया। उन्होंने परिवार संभालने के लिए अच्छे खासे करियर की कुर्बानी दे दी। इस लिस्ट में रुबीना दिलैक से लेकर दिशा वकानी तक का नाम शामिल है।

बच्चों की खातिर इन टीवी हसीनाओं ने किया करियर से समझौता
TV Actresses Leaves Career After Having Kids: टीवी की सभी हसीनाएं अपने करियर में आगे निकलने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाती हैं। उन्हें घंटों-घंटों घर से बाहर रहकर शूटिंग करनी पड़ती है। लेकिन आज हम आपको उन टीवी हसीनाओं से रूबरू कराएंगे, जिन्हें बच्चे और परिवार संभालने के लिए अपने अच्छे खासे करियर को लात मार दिया। परिवार के लिए वे ये कुरबानी देने से जरा भी नहीं कतराईं। इस लिस्ट में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दिशा वकानी से लेकर रुबीना दिलैक तक शामिल हैं।

मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह ने परिवार की खातिर अपने करियर की बलि चढ़ा दी। उन्होंने शादी के वक्त ही शो को अलविदा कह दिया था। हालांकि अभी उन्हें डांस वीडियो शेयर करते देखा जाता है।

अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani)
अनीता हसनंदानी ने अपने बेटे आरव के जन्म के बाद टीवी करियर से ब्रेक ले लिया था। वह काफी वक्त तक छोटे पर्दे से गायब रही थीं। लेकिन उन्होंने 'हम रहे न रहे हम' के जरिए टीवी पर जबरदस्त वापसी की।

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)
प्रेग्नेंसी के वक्त से ही रुबीना दिलैक टीवी की दुनिया से गायब हैं। अभी भी रुबीना दिलैक अपना पूरा वक्त बेटियों को दे रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने पॉडकास्ट शुरू किया, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee)
टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने भी बेटियों के जन्म से पहले ही टीवी को अलविदा कह दिया था। अभी तक उन्होंने छोटे पर्दे पर वापसी नहीं की है। लेकिन एक्ट्रेस व्लॉग और पॉडकास्ट के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं।

दिशा वकानी (Disha Vakani)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्ट्रेस दिशा वकानी ने अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता। लेकिन एक्ट्रेस ने बेटी के जन्म के बाद ही शोबिज को अलविदा कह दिया। लोग उन्हें वापसी करता देखना चाहते हैं।

एकता कौल (Ekta Kaul)
'मेरे अंगने में' एक्ट्रेस एकता कौल की एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद है। एकता कौल ने भी अपने परिवार और बच्चे को संभालने के लिए इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था। हालांकि अब एकता ओटीटी और बॉलीवुड में हाथ आजमा रही हैं।

पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy)
एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी ने 'रजिया सुल्तान' से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे कई हिट शो में काम किया है। पंखुड़ी अवस्थी बीते साल जुड़वा बच्चों की मम्मी बनी थीं। मां बनने के बाद से ही पंखुड़ी अवस्थी ब्रेक पर चली गई हैं।

Fashion Flashback: ऐसे ऐसे भड़कीले कपड़ों में दुल्हन बनीं प्रियंका चोपड़ा, किलो भर मेकअप थोपने के बाद भी उड़ा था मजाक, लुक देख निक जीजू भी रहे होंगे दंग

मुंबई इंडियंस ने IPL में ये क्या किया, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसे कोई नहीं तोड़ पाएगा

बालों से जान सकते हैं अपनी सेहत का हाल, शरीर में इन समस्याओं का देते हैं संकेत, न करें नजरअंदाज

शादीशुदा मिथुन पर मक्खन की तरह पिंघल गई थी श्रीदेवी की नियत, पहली पत्नी ने दी ऐसी धमकी की अक्ल आ गई थी ठिकाने

पूरी तरह से नहीं किया गया है एक्सप्लोर, आप ही कर आएं इन 5 अनोखे देशों की यात्रा

जैकलीन फर्नांडीस की मां ICU में भर्ती, एक्ट्रेस आनन-फानन में पहुंची अस्पताल

स्तब्ध और टूट गए हैं...तोड़फोड़ के बाद हैबिटेट स्टूडियो ने बयां किया दर्द; यहीं हुआ था 'इंडिया गॉट लेटेंट' भी शूट

Delhi Anganwadi News: दिल्ली के आंगनवाड़ी बनेंगे एडवांड, फ्री में मिलेगी क्रेच सेवा, महिला कर्मचारियों की होगी भर्ती

'डबल इंजन सरकार के दम पर 8 साल में यूपी के किसान हुए मालामाल, कृषि विकास दर ने मारी छलांग'

मन्नारा चोपड़ा ने एयरपोर्ट पर मचाया हंगामा, फ्लाइट न चढ़ने देने पर आगबबूला हुई 'जिद' हसीना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited