TMKOC के इन सितारों को खून के आंसू रुला चुके हैं असित मोदी, मेहनत की कमाई रोक देखते थे तमाशा
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah These Stars Suffered Due To Asit Modi: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी पर कई बार आरोप लग चुके हैं कि उन्होंने स्टार कास्ट को प्रताड़ित किया है और उनकी कमाई तक हड़प ली है। इस लिस्ट में पलक सिंधवानी से लेकर शैलेश लोढ़ा तक का नाम शामिल है।
TMKOC के इन सितारों को प्रताड़ित कर चुके हैं असित मोदी
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah These Stars Suffered Due To Asit Modi: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' भले ही लोगों के दिलों पर राज करता है। लेकिन सीरियल के प्रोड्यूसर असित मोदी हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कई सितारे असित मोदी पर शोषण का आरोप लगा चुके हैं। इस लिस्ट में जहां पहले जेनिफर मिस्त्री और प्रिया आहूजा का नाम शामिल था। वहीं अब लिस्ट में पलक सिंधवानी भी शामिल हो चुकी हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-और पढ़ें
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal)
टीवी एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी और प्रोडक्शन टीम के दो और सदस्यों पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। असित मोदी ने उनके खिलाफ बयान भी जारी किया था। लेकिन कोर्ट केस में जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी को मात दे दी थी।
पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पलक सिंधवानी ने भी शो छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि सेट पर मेकर्स ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। यहां तक कि उन्हें सेट पर पैनिक अटैक भी आया था, जिसपर मेकर्स ने कोई ध्यान नहीं दिया।
शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha)
जेनिफर मिस्त्री की तरह शैलेश लोढ़ा ने भी असित मोदी पर कोर्ट केस किया था। दरअसल, असित मोदी उनकी मेहनत की कमाई रोककर बैठे थे, जिससे शैलेश लोढ़ा ने भी शांत न रहते हुए अपने लिए स्टैंड लिया।
प्रिया आहूजा (Priya Ahuja)
प्रिया आहूजा ने असित मोदी और उनकी टीम पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। प्रिया आहूजा को कई महीनों तक असित मोदी ने ये भी नहीं बताया था कि एक्ट्रेस शो का हिस्सा हैं या नहीं।
मोनिका भदौरिया (Monika Bhadoriya)
टीएमकेओसी की बावरी यानी मोनिका भदौरिया ने भी असित मोदी का कच्चा-चिट्ठा खोला था। एक्ट्रेस का कहना था कि उनकी मां की मौत के 7 दिन बाद ही असित मोदी ने उन्हें काम पर बुला लिया था, जबकि एक्ट्रेस ट्रॉमा से गुजर रही थीं। यहां तक कि उनकी मेहनत की कमाई भी प्रोड्यूसर ने रोक ली थी।
गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्टर गुरुचरण सिंह की कमाई भी असित मोदी ने रोक ली थी। यहां तक कि एक्टर को बिना बताए ही रिप्लेस कर दिया था, जबकि उस वक्त गुरुचरण सिंह अपने परिवार के साथ दिल्ली में थे।
राज अनादकट (Raj Anadkat)
एक्टर राज अनादकट की भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर मेकर्स से तू तू-मैं मैं हो गई थी। मोनिका भदौरिया के मुताबिक, मेकर्स ने राज अनादकट को भी उनकी मेहनत की कमाई देने के लिए चक्कर कटवाए।
दिमाग का दही करने वाले सवाल, दम है तो ट्राई करें
Nov 26, 2024
वेट लॉस के लिए Rishabh Pant से सीखें ये 5 आदतें, कम मेहनत में तेजी से कम होगा बैली फैट, पिचकेगा ढोलक जैसा पेट
इस मूलांक वालों से कभी नहीं लेना पंगा, इनकी कही हर बात हो जाती है सच!
अमीर लोग घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में जरूर रखते हैं ये खास चीजें
पति की किस्मत चमका देती हैं ऐसी लड़कियां, मां लक्ष्मी का मानी जाती हैं रूप
Diljit Dosanjh इन नक्षत्र के हैं जातक, दुनिया में खूब नाम कमाते हैं ऐसे लोग
Sambhal Violence: संभल में कब तक बंद रहेगा इंटरनेट? स्कूल-दुकान खुले; कब तक लौटेगा अमन चैन
Manipur Violence: मणिपुर के जिन जिलों में लगे हैं कर्फ्यू, वहां अनिश्चित काल के लिए बंद हो गए स्कूल और कॉलेज
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ की संपत्ति कुर्क
STF के हत्थे चढ़ा लॉरेंस बिश्नोई का साथी, वीडियो कॉल कर फंसा शातिर संपत नेहरा
मुंबई उपनगरीय खंड पर और 13 एसी लोकल ट्रेन सेवाएं होंगी शुरू, पश्चिम रेलवे का बड़ा फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited