Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को रद्दी समझकर ठुकरा चुके हैं ये 7 सितारे, आज हिट होता देख नहीं रुकते आंसू
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Rejected By These 7 Stars: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने तैश में आकर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को ठुकरा दिया था। लेकिन आज शो को हिट देखकर उन्हें रोना आता है। इस लिस्ट में काजल पिसल से लेकर अली असगर तक शामिल हैं।
TMKOC को ठुकराकर आज भी पछता रहे हैं ये सितारे
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Rejected By These 7 Stars: टीवी के चर्चित सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग में जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो की शुरुआत साल 2009 में हुई थी, और आज तक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को खूब पसंद किया जाता है। इस सीरियल की कहानी के साथ-साथ इसके सभी स्टार्स ने भी लोगों के दिलों में जगह बनाई हुई है। लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी थे, जिन्होंने तैश में आकर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को रिजेक्ट कर दिया था। लेकिन शो को हिट देख आज भी वह दुखी होते हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-और पढ़ें
राजपाल यादव (Rajpal Yadav)
टीवी एक्टर राजपाल यादव ने को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल का किरदार ऑफर हुआ था। लेकिन वह टीवी की दुनिया में नहीं आना चाहते थे और केवल बॉलीवुड में ही नाम बनाना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने ये शो ठुकरा दिया।
कीकू शारदा (Kiku Sharda)
टीवी एक्टर कीकू शारदा ने अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से लोगों के दिलों में खूब जगह बनाई है। बताया जाता है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' उन्हें भी ऑफर हुआ था। लेकिन उन्होंने ये शो ठुकराने में देर नहीं लगाई।
राखी विजन (Rakhi Vijan)
टीवी एक्ट्रेस राखी विजन को लेकर खबर आई थी कि वह दयाबेन बनकर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आएंगी। लेकिन उन्होंने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया। बता दें कि फैंस उनकी एक्टिंग से इंप्रेस थे और उन्हें दयाबेन के तौर पर देखना चाहते थे।
एहसान कुरैशी (Ehsaan Qureshi)
मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन एहसान कु कुरैशी ने अपनी कॉमेडी से लोगों का खूब दिल जीता है। उन्हें भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल का किरदार ऑफर हुआ था। लेकिन वह डेलीसोप का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे।
दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को लेकर खबर थी कि वह दयाबेन के तौर पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिखाई देंगी। लेकिन उन्होंने शो को ठुकराने में जरा भी देर नहीं लगाई।
काजल पिसल (Kajal Pisal)
टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लिए ऑडिशन दिया था। लेकिन ये शो उनके लिए मुसीबत बन गया था। काजल पिसल ने बताया था कि लोगों को लगने लगा था कि वह दयाबेन के तौर पर नजर आएंगी, जिसकी वजह से उन्हें काम मिलना बंद हो गया था।
अली असगर (Ali Asgar)
टीवी एक्टर अली असगर को भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल का किरदार ऑफर हुआ था। लेकिन उस वक्त अली असगर 'कहानी घर घर की' में नजर आ रहे थे। ऐसे में उन्होंने ये शो ठुकरा दिया।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं अहमदिया मुसलमान, अहमदियों के 80 साल पुराने धर्मस्थल को पुलिस और चरमपंथियों ने किया ध्वस्त!
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited