Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को रद्दी समझकर ठुकरा चुके हैं ये 7 सितारे, आज हिट होता देख नहीं रुकते आंसू

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Rejected By These 7 Stars: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने तैश में आकर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को ठुकरा दिया था। लेकिन आज शो को हिट देखकर उन्हें रोना आता है। इस लिस्ट में काजल पिसल से लेकर अली असगर तक शामिल हैं।

TMKOC को ठुकराकर आज भी पछता रहे हैं ये सितारे
01 / 08

TMKOC को ठुकराकर आज भी पछता रहे हैं ये सितारे

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Rejected By These 7 Stars: टीवी के चर्चित सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग में जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो की शुरुआत साल 2009 में हुई थी, और आज तक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को खूब पसंद किया जाता है। इस सीरियल की कहानी के साथ-साथ इसके सभी स्टार्स ने भी लोगों के दिलों में जगह बनाई हुई है। लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी थे, जिन्होंने तैश में आकर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को रिजेक्ट कर दिया था। लेकिन शो को हिट देख आज भी वह दुखी होते हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-और पढ़ें

राजपाल यादव Rajpal Yadav
02 / 08

राजपाल यादव (Rajpal Yadav)

टीवी एक्टर राजपाल यादव ने को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल का किरदार ऑफर हुआ था। लेकिन वह टीवी की दुनिया में नहीं आना चाहते थे और केवल बॉलीवुड में ही नाम बनाना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने ये शो ठुकरा दिया।

कीकू शारदा Kiku Sharda
03 / 08

कीकू शारदा (Kiku Sharda)

टीवी एक्टर कीकू शारदा ने अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से लोगों के दिलों में खूब जगह बनाई है। बताया जाता है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' उन्हें भी ऑफर हुआ था। लेकिन उन्होंने ये शो ठुकराने में देर नहीं लगाई।

राखी विजन Rakhi Vijan
04 / 08

राखी विजन (Rakhi Vijan)

टीवी एक्ट्रेस राखी विजन को लेकर खबर आई थी कि वह दयाबेन बनकर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आएंगी। लेकिन उन्होंने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया। बता दें कि फैंस उनकी एक्टिंग से इंप्रेस थे और उन्हें दयाबेन के तौर पर देखना चाहते थे।

एहसान कुरैशी Ehsaan Qureshi
05 / 08

एहसान कुरैशी (Ehsaan Qureshi)

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन एहसान कु कुरैशी ने अपनी कॉमेडी से लोगों का खूब दिल जीता है। उन्हें भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल का किरदार ऑफर हुआ था। लेकिन वह डेलीसोप का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे।

दिव्यांका त्रिपाठी Divyanka Tripathi
06 / 08

दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को लेकर खबर थी कि वह दयाबेन के तौर पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिखाई देंगी। लेकिन उन्होंने शो को ठुकराने में जरा भी देर नहीं लगाई।

काजल पिसल Kajal Pisal
07 / 08

काजल पिसल (Kajal Pisal)

टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लिए ऑडिशन दिया था। लेकिन ये शो उनके लिए मुसीबत बन गया था। काजल पिसल ने बताया था कि लोगों को लगने लगा था कि वह दयाबेन के तौर पर नजर आएंगी, जिसकी वजह से उन्हें काम मिलना बंद हो गया था।

अली असगर Ali Asgar
08 / 08

अली असगर (Ali Asgar)

टीवी एक्टर अली असगर को भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल का किरदार ऑफर हुआ था। लेकिन उस वक्त अली असगर 'कहानी घर घर की' में नजर आ रहे थे। ऐसे में उन्होंने ये शो ठुकरा दिया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited