TMKOC: पढ़ाई में मास्टर भिड़े से चार कदम आगे हैं जेठालाल, इन सितारों की भी डिग्रियां जान खुला रह जाएगा मुंह

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Star Cast Education: टीवी के धमाकेदार शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सितारे असल जिंदगी में पढ़ाई में अव्वल रहे हैं, चाहे फिर दिलीप जोशी हों या फिर दिशा वकानी। उनकी डिग्रियां जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा स्टार कास्ट की शिक्षा
01 / 10

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' स्टार कास्ट की शिक्षा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Star Cast Education: टीवी के धमाकेदार शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। शो बीते कई सालों से दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। इसके हर एक किरदार पर दर्शक जान छिड़कते हैं। यूं तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में कोई वैज्ञानिक है तो कोई पत्रकार है। लेकिन असल जिंदगी में इनकी डिग्रियों के बारे में शायद ही कोई जानता है। तो बता दें कि जहां दिलीप जोशी ने बीसीए किया हुआ है तो वहीं दिशा वकानी भी पढ़ाई में अव्वल रही हैं। चलिए इस आर्टिकल के जरिए एक नजर डालते हैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' स्टार कास्ट की शिक्षा पर-

तनुज महाशाब्दे Tanuj Mahashabde
02 / 10

तनुज महाशाब्दे (Tanuj Mahashabde)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वैज्ञानिक की भूमिका अदा कर रहे तनुज महाशाब्दे ने असल जिंदगी में मरीन कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है। साथ ही उन्होंने भारतीय विद्या भवन कला केंद्र से थिएटर भी किया हुआ है।

श्याम पाठक Shyam Pathak
03 / 10

श्याम पाठक (Shyam Pathak)

श्याम पाठक ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में पोपटलाल की भूमिका अदा की है। सीरियल में वह पत्रकार हैं, लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने सीए बनने का सपना देखा था। श्याम पाठक ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में एडमिशन लिया था। लेकिन बाद में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के लिए उन्होंने वो पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।

अमित भट्ट Amit Bhatt
04 / 10

अमित भट्ट (Amit Bhatt)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अमित भट्ट यानी बापूजी भी पढ़ाई में किसी से कम नहीं रहे हैं। उन्होंने बीकॉम की डिग्री हासिल की हुई है। अमित भट्ट गुजरात के रहने वाले हैं, लेकिन परिवार संग मुंबई में रहते हैं।

दिशा वकानी Disha Vakani
05 / 10

दिशा वकानी (Disha Vakani)

दिशा वकानी बीते कई सालों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से दूर हैं, लेकिन आज भी दयाबेन के नाम से जानी जाती हैं। दिशा वकानी ने एडवर्टाइजिंग एंड मार्केटिंग में गुजरात युनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।

दिलीप जोशी Dilip Joshi
06 / 10

दिलीप जोशी (Dilip Joshi)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल की भूमिका अदा करने वाले दिलीप जोशी असल जिंदगी में बीसीए की डिग्री हासिल कर चुके हैं। उन्होंने 'मैंने प्यार किया' के साथ एक्टिंग क दुनिया में कदम रखा था।

मुनमुन दत्ता Munmun Dutta
07 / 10

मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने अंग्रेजी में मास्टर्स की है। एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो उन्होंने 2003 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। आज घर-घर में उन्हें बबीता जी के नाम से जाना जाता है।

मंदार चंदवाडकर Mandar Chandwadkar
08 / 10

मंदार चंदवाडकर (Mandar Chandwadkar)

मंदार चंदवाडकर ने गुरुनानक खालसा कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने दुबई में रहकर तीन साल तक मैकेनिकल इंजीनियर की जॉब भी की है।

सोनालिका जोशी Sonalika Joshi
09 / 10

सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शुरुआत से ही सोनालिका जोशी ने सीरियल में माधवी भिड़े का रोल अदा किया है। उनके किरदार को दर्शक खूब पसंद भी करते हैं। सोनालिका ने मुंबई युनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है।

सचिन श्रॉफ Sachin Shroff
10 / 10

सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff)

सचिन श्रॉफ 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में इन दिनों तारक की भूमिका अदा कर रहे हैं। उन्होंने मुंबई के स्वामी विवेकानंद जूनियर कॉलेज से शिक्षा हासिल की है। सचिन श्रॉफ 'गुम है किसी के प्यार में' जैसे कई टीवी शोज में हाथ आजमा चुके हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited