छोटे पर्दे पर अमर हुए 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सहित ये 7 TV शोज, TRP में भी सालों से जमाई है धाक

TV Longest Running Serial: छोटे परदे के सीरियल लोगों के दिलों पर राज करते हैं, ऐसे में कई ऐसे भी हैं जिन्होंने सालों-साल तक दर्शकों का मनोंरजन किया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन 7 टीवी सीरियल का नाम।

TV की दुनिया में सालों-साल चले ये सीरियल
01 / 07

TV की दुनिया में सालों-साल चले ये सीरियल

TV Longest Running Serial: बॉलीवुड के साथ-साथ आज भी टेलीविजन के सीरियल के दौर खत्म नहीं हुआ है। घिसी-पिटी सास-बहू की कहानी को पीछे छोड़ते हुए छोटे पर्दे पर अब सामाजिक मुद्दे से जुड़े शोज भी देखने के मिलते हैं। टीवी के दुनिया में कई सीरियल आए और गए लेकिन कुछ ऐसे हैं जिन्होंने सालों-साल तक इंडस्ट्री में राज किया। टीआरपी में छप्पड़फाड़ परफॉर्म करते हुए कलाकरों समेत मेकर्स को मालामाल किया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में आज हम बताने जा रहे हैं उन सीरियल के नाम जो टीवी की दुनिया में अमर रहे।और पढ़ें

बालिका वधु Balika Vadhu
02 / 07

बालिका वधु (Balika Vadhu)

साल 2008 में शुरू हुआ बालिका बधु की कहानी राजस्थान में बाल विवाह से जुड़ा था। ये सीरियल 8 साल तक चला जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।

कुंडली भाग्य Kundali Bhagya
03 / 07

कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)

श्रद्धा आर्य स्टारर सीरियल साल 2017 में शुरू हुआ था और आज तक ये लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। कहानी में अब तक कई लीप देखने को मिल चुके हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
04 / 07

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)

दिलीप जोशी और दिशा वाकानी स्टार सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2008 में शुरू हुआ था। आज भी 2024 में सीरियल टीआरपी में राज कर रहा है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
05 / 07

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

साल 2009 में शुरू हुए सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब तक 4 जनरेशन लीप देख चुके हैं। आज भी सीरियल लगातार दर्शकों का मनोंरजन कर रहा है।

भाभी जी घर पर हैं Bhabi Ji Ghar Par Hai
06 / 07

भाभी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai!)

शो भाभी जी घर पर हैं को लोग आज भी देखना पंसद करते हैं, विभूति और अंगूरी की जोड़ी ने सभी का दिल जीता। जानकारी के लिए बता दें सीरियल साल 2015 में टेलीकास्ट हुआ था।

ये है मोहब्बतें Yeh hai mohabbatein
07 / 07

ये है मोहब्बतें (Yeh hai mohabbatein)

दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल स्टारर सीरियल ये है मोहब्बतें ने टीवी की दुनिया पर 8 साल तक राज किया। दमदार कहानी की वजह से सीरियल टीआरपी में भी टॉप पर रहा था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited