TMKOC: इन 7 लोगों के शो छोड़ते ही बुरी तरह बैठेगा शो का भट्टा, सिर पर हाथ रखकर रोएंगे असित मोदी
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Would Shut If These Stars Quit: टीवी के चर्चित सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाया हुआ है। लेकिन शो के कुछ सितारे ऐसे हैं जो अगर इसे छोड़कर चले जाएंगे तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर रातों-रात ताला लगाना पड़ जाएगा।
TMKOC: इन सितारों के शो छोड़ते ही असित मोदी को लगाना पड़ेगा ताला
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Would Shut If These Stars Quit: टीवी के चर्चित सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने बीते कई सालों से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई हुई है। साल 2008 से टीवी पर छाने वाले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को इसके कई सितारे अभी तक अलविदा कह चुके हैं। कुछ स्टार्स ऐसे भी रहे हैं जिनकी रिप्लेसमेंट ढूंढने में मेकर्स भी नाकाम रहे। वहीं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अभी भी कुछ सितारे ऐसे हैं जिन्होंने अगर शो छोड़ा तो इसपर असित मोदी को ताला ही लगाना पड़ेगा। इस लिस्ट में दिलीप जोशी से लेकर मंदार चंदवाडकर तक शामिल हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-
सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi)
एक्ट्रेस सोनालिका जोशी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में माधवी का रोल अदा कर रही हैं। बीते कई सालों से लोग उन्हें इस किरदार में देख रहे हैं। ऐसे में अगर वो शो छोड़ती हैं तो फैंस को तगड़ा झटका लगेगा।
तनुज महाशाब्दे (Tanuj Mahashabde)
टीवी के चर्चित एक्टर तनुज महाशाब्दे सीरियल में अय्यर का रोल अदा कर रहे हैं। उनके अलावा ये किरदार कोई और बेहतर नहीं निभा सकता है। ऐसे में अगर वह शो छोड़ते हैं तो मेकर्स को बड़ा नुकसान होगा।
अमित भट्ट (Amit Bhatt)
टीवी एक्टर अमित भट्ट ने "तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बापूजी का रोल अदा किया है। उनके अलावा ये किरदार किसी के ऊपर नहीं अच्छा लगेगा। अगर गलती से भी अमित भट्ट ने शो छोड़ा तो असित मोदी इसका रिप्लेसमेंट नहीं ढूंढ पाएंगे।
श्याम पाठक (Shyam Pathak)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'एक्टर श्याम पाठक ने सीरियल में पत्रकार पोपट लाल का किरदार बखूबी अदा किया है। अगर उन्होंने कभी शो छोड़ा तो मेकर्स के साथ-साथ फैंस को भी तगड़ा झटका लगेगा।
मंदार चंदवाडकर (Mandar Chandwadkar)
टीवी एक्ट्रेस मंदार चंदवाडकर को लेकर अफवाह आई थी कि वह शो छोड़ रहे हैं। लेकिन एक्टर ने बताया कि ये सच नहीं है। वहीं अगर मंदार ने कभी ऐसा कदम उठाया तो मेकर्स उनका रिप्लेसमेंट नहीं ढूंढ पाएंगे।
मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta)
मुनमुन दत्ता ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी का किरदार अदा किया है। उनके किरदार को दर्शक खूब पसंद करते हैं। कभी अगर मुनमुन दत्ता ने शो छोड़ा तो असित मोदी को माथा पकड़कर रोना पड़ जाएगा।
दिलीप जोशी (Dilip Joshi)
एक्टर दिलीप जोशी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का रोल अदा किया है। कई बार उन्हें लेकर खबर भी आई कि वह शो से ब्रेक लेना चाहते हैं। लेकिन अगर उन्होंने कभी शो छोड़ा तो इसे रातों-रात बंद करना पड़ेगा।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited