TMKOC से दामन छूटते ही ऐसी गुजर रही है इन 8 सितारों की जिंदगी, गुरुचरण सिंह का तो दाना-पानी भी हुआ बंद

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah These Ex Stars Lifestyle Will Make You Shocked: टीवी के धमाकेदार शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में धमाकेदार एक्टिंग कर नाम कमाने वाले कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने अब शो छोड़ दिया है। लेकिन शो के बाद उनकी जिंदगी कैसी चल रही है, ये जानकर कोई भी हैरान होगा।

01 / 09
Share

TMKOC का दामन छूटते ही ऐसी बीत रही है इन टीवी सितारों की जिंदगी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah These Ex Stars Lifestyle Will Make You Shocked: टीवी के धमाकेदार शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने कई टीवी स्टार्स को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया। आज 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जरिए वे सितारे लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं। कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने शो को अलविदा कह दिया है। हालांकि जहां कुछ अभी भी इंडस्ट्री में मौजूद हैं तो वहीं कुछ ने खुद को अलग कर लिया है। लेकिन आज हम इस आर्टिकल के जरिए ये जानने की कोशिश करेंगे कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अलविदा कहकर उन सितारों की जिंदगी कैसी बीत रही है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन स्टार्स पर-

02 / 09
Share

भव्य गांधी (Bhagya Gandhi)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू का रोल अदा कर चुके भव्य गांधी इन दिनों गुजराती फिल्मों और टीवी शोज में हाथ आजमा रहे हैं। उन्होंने 'पुष्पा इंपॉसिबल' में भी छोटा सा रोल निभाया था।

03 / 09
Share

दिशा वकानी (Disha Vakani)

टीवी एक्ट्रेस दिशा वकानी ने साल 2017 में ही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को बाय-बाय कह दिया था। इन दिनों एक्ट्रेस अपने बच्चों के साथ वक्त बिता रही हैं। बता दें कि साल 2022 में उन्होंने बेटे क जन्म दिया था।

04 / 09
Share

झील मेहता (Jheel Mehta)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का रोल अदा कर चुकी झील मेहता हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं। झील मेहता लगातार अपनी शादी से जुड़ी झलकियां फैंस के साथ शेयर कर रही हैं।

05 / 09
Share

जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry)

जेनिफर मिस्त्री ने बीते साल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अलविदा कह दिया था, साथ ही असित मोदी के खिलाफ केस भी किया था। वहीं इन दिनों एक्ट्रेस अपने परिवार संग वक्त बिता रही हैं।

06 / 09
Share

निधी भानुशाली (Nidhi Bhanushali)

निधी भानुशाली ने पढ़ाई के लिए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को बाय-बाय कहा था। लेकिन इसके बाद उन्होंने पूरा ध्यान ट्रैवलिंग पर भी लगाया। वहीं अब निधी भानुशाली वेब शोज में भी हाथ आजमा रही हैं।

07 / 09
Share

शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha)

शैलेश लोढ़ा ने भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अलविदा कह दिया है। एक्टर कविताओं में अपना ध्यान लगा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कई एक्टिंग प्रोजेक्ट्स में भी हाथ आजमाया। वह आखिरी बार 'एडवोकेट अंजली अवस्थी' में नजर आए।

08 / 09
Share

राज अनादकट (Raj Anadkat)

राज अनदाकट ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दूसरे टप्पू का रोल अदा किया था। वह शो को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन इन दिनों गुजराती फिल्मों और टीवी शोज में हाथ आजमा रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर लगातार फैंस संग जुड़े रहते हैं।

09 / 09
Share

गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh)

गुरुचरण सिंह की जिंदगी इन दिनों बेहद मुश्किलों से गुजर रही है। वह काम की तलाश में थे, लेकिन उन्हें कहीं काम नहीं मिल रहा। यहां तक कि उन्होंने दाना-पानी भी त्याग दिया है। उनकी दोस्त ने बताया कि गुरुचरण सिंह पर 1.02 करोड़ रुपये का कर्ज है।