तब्बू ने इस सुपरस्टार की वजह से आज तक नहीं की शादी, इश्क में धोखा खाकर आज भी हैं कुंवारी

Tabu-Nagarjuna Love Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू आज 53 साल की हो गई हैं। 53 की उम्र में भी तब्बू कुंवारी हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि तब्बू ने साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की वजह से कभी शादी नहीं की। तब्बू और नागार्जुन एक समय एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे। ये कपल जितना एक-दूसरे से प्यार करता था उतना ही बुरा इस रिश्ते का अंत भी हुआ था। जानिए क्या था पूरा मामला...

01 / 07
Share

नागार्जुन की वजह से तब्बू ने नहीं की कभी शादी!

Tabu-Nagarjuna Love Story: 90 के दशक की खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकाराओं में से एक तब्बू आज यानी 4 नवंबर के दिन 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उनकी खूबसूरती देख तब्बू की उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है। बहुत कम लोग जानते हैं कि तब्बू एक समय साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय कलाकार नागार्जुन से टूटकर प्यार करती थीं। कहा जाता है कि एक समय दोनों शादी तक करने वाले थे लेकिन इस रिश्ते का अंत बेहद दर्दनाक रहा। यही वजह है कि नागार्जुन से अलग होने के बाद तब्बू ने कभी शादी नहीं और आज भी सिंगल जीवन गुजार रही हैं। आइए तब्बू और नागार्जुन की लव-स्टोरी पर डालें एक नजर...

02 / 07
Share

पहली नजर में दिल हार बैठी थीं तब्बू

तब्बू और नागार्जुन पहली बार फिल्म 'निन्ने पेल्लादाता' के सेट पर हुई थी। इस फिल्म ने बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी जीता था। नागार्जुन को देखते ही तब्बू उनपर फिदा हो गई थीं।

03 / 07
Share

तब्बू और नागार्जुन का था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

तब्बू से इश्क करते वक्त नागार्जुन शादीशुदा थे। यह एक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था। तब्बू ने सबकुछ भुलाकर भी नागार्जुन से प्यार किया था।

04 / 07
Share

15 सालों तक साथ रहे थे तब्बू और नागार्जुन

तब्बू और नागार्जुन का ये रिश्ता लगभग 15 सालों तक चला था। तब्बू हमेशा से ही नागार्जुन के लिए बेहद सीरियस थी और उनसे शादी करना शादी थीं।

05 / 07
Share

नागार्जुन ने तोड़ दिया था तब्बू का भरोसा

एक तरफ जहां तब्बू शुरुआती से नागार्जुन संग घर बसाने का मन बना चुकी थीं। वहीं दूसरी ओर नागार्जुन अपनी पत्नी को तलाक देना नहीं चाहते थे।

06 / 07
Share

ऐसे हुआ था ब्रेकअप

जब नागार्जुन ने तब्बू संग शादी करने से मना कर दिया था तो इससे वो काफी टूट गई थीं। यही वजह थी कि दोनों ने एक पल में अलग होने का फैसला कर लिया था।

07 / 07
Share

आज भी कुंवारी हैं तब्बू

नागार्जुन से अलग होने के बाद तब्बू ने कभी शादी नहीं की। यही वजह है कि तब्बू 53 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं और अकेले जिंदगी गुजार रही हैं।