शादीशुदा स्टार के प्यार में दीवानी थीं Tabu, 4 संग इश्क परवान तो चढ़ा लेकिन नहीं मिल सकी मंजिल

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और तब्बू (Tabu) की जोड़ी 24 साल बाद फिर से धमाल मचाने वाली है। दोनों को एक साथ 24 साल पहले फिल्म हेरा फेरी में साथ नजर आए थे। अब ये जोड़ी प्रियदर्शन की भूल बंगला (Bhooth Bangla) में नजर आ सकती है।

शादीशुदा स्टार के प्यार में दीवानी थीं Tabu 4 संग इश्क परवान तो चढ़ा लेकिन नहीं मिल सकी मंजिल
01 / 07

शादीशुदा स्टार के प्यार में दीवानी थीं Tabu, 4 संग इश्क परवान तो चढ़ा लेकिन नहीं मिल सकी मंजिल

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और तब्बू (Tabu) एक साथ प्रियदर्शन की भूल बंगला (Bhooth Bangla) में नजर आने वाले हैं। बता दें ये जोड़ी 24 साल बाद दोबारा नजर आने वाली है। आखिरी बार अक्षय कुमार और तब्बू की जोड़ी फिल्म हेरा फेरी (Hera Pheri) में नजर आईं थी। आइए इसी मौके पर जाते हैं कि तब्बू का नाम किन-किन सितारों संग जुड़ा था। रिपोर्ट के अनुसार तब्बू का नाम एक शादीशुदा स्टार के साथ भी जुड़ा था। उस शख्स के पीछे एक्ट्रेस काफी ज्यादा दीवानी हो गई थी। उस स्टार के कारण एक्ट्रेस ने हैरदाबाद में घर तक ले लिया था। आइए जानते हैं कि इन-इन लोगों के साथ तब्बू का नाम जुड़ा था। और पढ़ें

तब्बू और नागार्जुन
02 / 07

तब्बू और नागार्जुन

तब्बू का साउथ के स्टार अक्किनेनी नागार्जुन के साथ तगड़ा अफेयर था। जब नागार्जुन ने तब्बू को डेट करना शुरू किया, तब वे पहले से ही शादीशुदा थे। तब्बू और नागार्जुन ने इस बारे में कभी खुलकर बात नहीं की।

10 सालों तक किया डेट
03 / 07

10 सालों तक किया डेट

रिपोर्ट के अनुसार तब्बू ने अक्किनेनी नागार्जुन को 10 सालों तक डेट किया था। 10 सालों तक डेट करने के दौरान एक्ट्रेस को एहसास हुआ कि वह अपनी पत्नी को नहीं छोड़ने वाला है। जिसके बाद तब्बू ने खुद के कदम पीछे कर लिए।

शादी करने से हिचकिचा रहे थे
04 / 07

शादी करने से हिचकिचा रहे थे

रिपोर्ट के अनुसार तब्बू नागार्जुन से शादी करना चाहती थी, लेकिन नागार्जुन पहले से ही दो बार शादीशुदा थे, तीसरी बार शादी करने से हिचकिचा रहे थे। आखिरकार, नागार्जुन और तब्बू अलग हो गए।

अजय देवगन के कारण नहीं हुई तब्बू की शादी
05 / 07

अजय देवगन के कारण नहीं हुई तब्बू की शादी

एक बार एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उनकी शादी अजय देवगन के कारण नहीं हुई है। तब्बू और अजय देवगन एक ही एरिया में पले-बढ़े थे। वो मजाक में अक्सर इस बात का जिक्र करती हैं कि उनकी शादी ना हो पाने के लिए अजय देवगन जिम्मेदार हैं क्योंकि जब भी कोई लड़का उनसे बातचीत करने आता था वो उसे बुली करने लगते थे।और पढ़ें

साजिद नाडियाडवाला और तब्बू
06 / 07

साजिद नाडियाडवाला और तब्बू

तब्बू का नाम फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला संग भी जुड़ा था। तब्बू साजिद की पत्नी दिव्या भारती की बहुत अच्छी दोस्त थीं। दिव्या भारती की मौत के बाद तब्बू और साजिद का रिश्ता प्यार में बदल गया। वे दोनों एक साथ समय बिताना चाहते थे और वे दोनों एक दूसरे के साथ भविष्य भी देख रही थे।

संजय कपूर और तब्बू
07 / 07

संजय कपूर और तब्बू

कपूर परिवार के लाडले संजय कपूर संग भी तब्बू का नाम सामने आया था। रिपोर्ट के अनुसार शूटिंग के दौरान दोनो को प्यार हो गया था। तब्बू और संजय कपूर एक वक्त एक-दूसरे के साथ काफी नजर आते थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited