Sharmila Tagore के जन्मदिन पर पटौदी खानदान में सारी रात चला जश्न, तैमूर-जेह ने फूफा कुणाल के साथ खेला डंब चार्ड्स

Sharmila Tagore Birthday : बॉलीवुड अभिनेत्री शर्मिला टैगोर आज अपना जन्मदिन मना रही है। एक्ट्रेस की बेटी और अभिनेत्री सोहा अली खान ने अपनी मां को विश करने के लिए ढेर सारी तस्वीरें साझा की हैं जिसमें शर्मिला पूरे परिवार के साथ एन्जॉय करती नजर आ रही है।

01 / 07
Share

शर्मिला टैगोर का जन्मदिन

दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर आज यानी 8 दिसंबर को अपना 79वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनकी प्यारी बहू करीना कपूर ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए एक प्यारी सी पोस्ट की। इस बीच, उनकी बेटी सोहा अली खान भी पीछे नहीं रहीं और उन्होंने एक प्यारी सी शुभकामना पोस्ट शेयर की, जिसमें पूरे पटौदी परिवार के साथ एक प्यारा सा वीडियो शामिल था, जिसमें वे डंब चैरेड्स का मजा ले रहे हैं।

02 / 07
Share

मां पर लुटाया प्यार

सोहा अली खान ने जन्मदिन पर मां शर्मिला पर खूब प्यार लुटाया। अपनी मां के साथ प्यारी सी तस्वीर साझा करते हुए हैप्पी बर्थडे अम्मा लिखा है।

03 / 07
Share

सास-बहू की जोड़ी

करीना कपूर और शर्मिला टैगोर की क्यूट सास-बहू की जोड़ी साथ में बहुत प्यारी लग रही है। करीना कपूर ने भी अपनी सास को प्यारे अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है और बेस्ट सास का टैग दिया है।

04 / 07
Share

कुणाल खेमू का मस्ती भरा अंदाज

पूरी फैमिली ने साथ बैठकर डंब चार्ड्स खेला जिसमें कुणाल खेमू मस्ती भरे अंदाज से फिल्मों की एक्टिंग करते दिखाई दिए। शेयर की गई वीडियो में कुणाल बहुत मजेदार एक्टिंग कर रहे हैं।

05 / 07
Share

जेह-तैमूर ने की मस्ती

डंब चार्ड्स खेलते हुए तैमूर और जेह ने खूब मस्ती की। सोहा ने वीडियो साझा की है जिसमें सभी रात को साथ मेंबैठे हुए हैं।

06 / 07
Share

सैफ की प्यारी मां

सोहा अली खान ने सभी परिवार वालों के साथ तस्वीर साझा की है । जिसमें करीना कपूर से लेकर सैफ अली खान तक सभी साथ नजर आ रहे हैं।

07 / 07
Share

नानी के साथ सोहा की बेटी

सोहा अली खान की बेटी इनाया प्यार से अपनी नानी को गले लगा रही है। दोनों की ये तस्वीर आपका दिन बनाने के लिए काफी है।