2025 में लग्न-सगाई कर हाथ पीले करा सकते हैं ये स्टार्स, लंबे रिश्ते को शादी में बदलने की कर रहे हैं तैयारी
2025 Bollywood Marriage : बॉलीवुड में ये साल मिला-जुला रहा, साल की शुरुआत में जहां खूब सारी शादियां हुई, वहीं अंत तक आते-आते अगले साल का हिसाब भी मिल गया। जैसे-जैसे यह साल खत्म हो रहा है वैसे ही बॉलीवुड के इन कपल्स की शादी की तारीख नजदीक आ रही है। आइए आपको बताते हैं अगले साल किन-किन स्टार्स की शादी हो सकती है।
2025 में शादी करेंगे ये स्टार्स
जैसे-जैसे साल 2024 खत्म हो रहा है आने वाले साल के लिए शुभ संकेत लेकर आ रहा है। इस साल कई बॉलीवुड जोड़े शादी के बंधन में बंधे और साल के अंत तक भी ये शादियाँ ऐसे ही चलती रहेंगी। वहीं अगले साल की बात करें तो 2025 में कुछ और बॉलीवुड कपल शादी के बंधन में बंध सकते हैं। ये स्टार्स कपल अगले साल अपने रिश्ते को आगे बढ़ा सकते हैं और शादी का घर बसा सकते हैं।
तमन्ना-विजय
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा इस साल शादी करने वाले थे लेकिन बात नहीं बनी। लगता है अगला साल कपल के लिए शुभ आने वाला है और दोनों शादी कर सकते हैं।
जैस्मिन-अली ( Jasmine Bhasin-Aly Goni)
टीवी के फेमस और प्यारे कपल में से एक जैस्मिन भसीन और अली गोनी एक-दूजे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। दोनों लिव-इन में रहते हैं और एक-दूसरे के परिवार के साथ समय बिताते हैं। अगले साल दोनों शादी कर सकते हैं।
जान्हवी-शिखर
जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। जान्हवी कई बार शिखर संग अपने रिश्ते को अफिशयल कर चुकी है। हालांकि एक्ट्रेस अभी शादी के बारे में नहीं सोच रही।
करण-तेजस्वी
तेजस्वी प्रकाश और करण कुन्द्रा टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल में से एक हैं। करण और तेजस्वी साथ में पार्टी करते हैं घूमने जाते हैं और पब्लिक में एक-दूसरे के साथ ही नजर आते हैं। कपल अपने लंबे रिश्ते को शादी का नाम दे सकते हैं।
तृप्ति डिमरी ( Tripti Dimri)
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड सैम मर्चेन्ट के साथ समय बीता रही है। मौका मिलते ही तृप्ति अपने बीएफ के साथ घूमने निकल जाती है। दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी कर सकते हैं।
कृति सेनन ( Kriti Sanon)
अभिनेत्री कृति सेनन अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया संग रिश्ते को लेकर चर्चा में है। कपल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और हो सकता है अगले साल शादी के बंधन में बंध जाए।
भारत के इस राज्य को कहते हैं रोटियों की भूमि (Land of Rotis), जानिए क्यों?
Naga-Sobhita Wedding Pics: जन्मों-जन्मों के लिए एक-दूसरे के हुए नागा-शोभिता, अग्नि के सामने ली साथ जीने-मरने की कसमें
PHOTOS: अब आसमान से निहार सकेंगे अयोध्या का अद्भुत नजारा, हॉट एयर बैलून की शुरुआत
Vikrant Massey का Car Collection भी उनके जितना सिंपल, एक SUV एक सेडान
दुनिया की सबसे महंगी शॉल ओढ़े इतनी प्यारी लगीं नीता अंबानी.. गजब है विंटर स्टाइल, शॉल का डिजाइन तो कीमत जान होंगी सिट्टी पिट्टी गुल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited