Inside Edge फेम Tanuj Virwani ने गर्लफ्रेंड तान्या जैकब संग की सगाई, देखें इंगेजमेंट की रोमांटिक Photos

Tanuj Virwani Engagement Photos: वन नाइट स्टैंड फेम तनुज वीरवानी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड तान्या जैकब संग सगाई कर ली है। एक्टर ने अपने सगाई की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फैंस एक्टर को सगाई की ढेर सारी बधाई दे रहे हैं।

तनुज वीरवानी ने की गर्लफ्रेंड से सगाई
01 / 08

तनुज वीरवानी ने की गर्लफ्रेंड से सगाई

बॉलीवुड एक्टर तनुज वीरवानी ने अपनी गर्लफ्रेंड तान्या जैकब से सगाई कर ली है। एक्टर ने फैंस को ये गुडन्यूज दी है। एक्टर की सगाई की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल छाई हुई हैं। फोटो में कपल एक- दूसरे पर जमकर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस कपल को सगाई की ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। कपल फोटो में एक- दूसरे में खोया हुआ दिखाई दे रहा है। पिंक कलर के आउटफिट में तान्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, ब्लू कलर के सूट में तनुज काफी हैंडसम लग रहे हैं।और पढ़ें

एक- दूसरे का हाथ थामे नजर आया कपल
02 / 08

एक- दूसरे का हाथ थामे नजर आया कपल

कपल इस फोटो में एक- दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं। फैंस कपल की फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

कपल ने की ड्रीमी सगाई
03 / 08

कपल ने की ड्रीमी सगाई

कपल की ड्रीमी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस फोटो में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।

फ्लॉन्ट की इंगेजमेंट रिंग
04 / 08

फ्लॉन्ट की इंगेजमेंट रिंग

इस फोटो में तनुज की मंगेतर अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं।

सगाई पर रोमांटिक हुआ कपल
05 / 08

सगाई पर रोमांटिक हुआ कपल

कपल सगाई पर रोमांटिक अंदाज में नजर आया। इस फोटो में तनुज अपनी गर्लफ्रेंड को कमर से पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।

रोमांटिक फोटोज हुईं वायरल
06 / 08

रोमांटिक फोटोज हुईं वायरल

सोशल मीडिया पर तनुज और तान्या की रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो रही हैं। फैंस कपल को सगाई की बधाई दे रहे हैं। इस फोटो में कपल एक- दूसरे को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

कौन हैं तनुज की गर्लफ्रेंड
07 / 08

कौन हैं तनुज की गर्लफ्रेंड

रति अग्रिहोत्री के बेटे तनुज वीरवानी ने तान्या जैकब को मंगेतर चुना है। तान्या और तनुज की जोड़ी पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

तनुज का इस एक्ट्रेस संग जुड़ा था नाम
08 / 08

तनुज का इस एक्ट्रेस संग जुड़ा था नाम

तनुज का नाम कामल हासन की बेटी अक्षरा और कोड एम की कोस्टार जेनिफर विंगेट के साथ जुड़ा था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited