Inside Edge फेम Tanuj Virwani ने गर्लफ्रेंड तान्या जैकब संग की सगाई, देखें इंगेजमेंट की रोमांटिक Photos

Tanuj Virwani Engagement Photos: वन नाइट स्टैंड फेम तनुज वीरवानी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड तान्या जैकब संग सगाई कर ली है। एक्टर ने अपने सगाई की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फैंस एक्टर को सगाई की ढेर सारी बधाई दे रहे हैं।

01 / 08
Share

तनुज वीरवानी ने की गर्लफ्रेंड से सगाई

बॉलीवुड एक्टर तनुज वीरवानी ने अपनी गर्लफ्रेंड तान्या जैकब से सगाई कर ली है। एक्टर ने फैंस को ये गुडन्यूज दी है। एक्टर की सगाई की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल छाई हुई हैं। फोटो में कपल एक- दूसरे पर जमकर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस कपल को सगाई की ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। कपल फोटो में एक- दूसरे में खोया हुआ दिखाई दे रहा है। पिंक कलर के आउटफिट में तान्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, ब्लू कलर के सूट में तनुज काफी हैंडसम लग रहे हैं।

02 / 08
Share

एक- दूसरे का हाथ थामे नजर आया कपल

कपल इस फोटो में एक- दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं। फैंस कपल की फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

03 / 08
Share

कपल ने की ड्रीमी सगाई

कपल की ड्रीमी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस फोटो में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।

04 / 08
Share

फ्लॉन्ट की इंगेजमेंट रिंग

इस फोटो में तनुज की मंगेतर अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं।

05 / 08
Share

सगाई पर रोमांटिक हुआ कपल

कपल सगाई पर रोमांटिक अंदाज में नजर आया। इस फोटो में तनुज अपनी गर्लफ्रेंड को कमर से पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।

06 / 08
Share

रोमांटिक फोटोज हुईं वायरल

सोशल मीडिया पर तनुज और तान्या की रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो रही हैं। फैंस कपल को सगाई की बधाई दे रहे हैं। इस फोटो में कपल एक- दूसरे को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

07 / 08
Share

कौन हैं तनुज की गर्लफ्रेंड

रति अग्रिहोत्री के बेटे तनुज वीरवानी ने तान्या जैकब को मंगेतर चुना है। तान्या और तनुज की जोड़ी पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

08 / 08
Share

तनुज का इस एक्ट्रेस संग जुड़ा था नाम

तनुज का नाम कामल हासन की बेटी अक्षरा और कोड एम की कोस्टार जेनिफर विंगेट के साथ जुड़ा था।