बिना वजह दिए भाग खड़े हुए इन हसीनाओं के बॉयफ्रेंड, महीनों तक दिल में रहा जुदाई का दर्द

Tragic breakup of Bollywood: तारा सुतारिया के एक्स-बॉयफ्रेंड आदर जैन ने अपनी सगाई की खूबसूरत फोटोज फैंस के साथ शेयर कीं, जिनमें वो अपनी होने वाली पत्नी को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। आदर जैन कभी तारा सुतारिया को डेट कर रहे थे, जिनके ब्रेकअप की वजह कभी सामने नहीं आई। आइए आपको इंडस्ट्री के ऐसे ही कुछ ब्रेकअप्स के बारे में बताते हैं...

तारा सुतारिया-रवीना टंडन समेत इन हसीनाओं को कभी नहीं मिली ब्रेकअप की वजह सालों तड़पता रहा दिल
01 / 08

तारा सुतारिया-रवीना टंडन समेत इन हसीनाओं को कभी नहीं मिली ब्रेकअप की वजह, सालों तड़पता रहा दिल

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई हसीनाएं हैं, जिनके रिलेशनशिप के जितने चर्चे हुए हैं, उतने ही चर्चे उनके ब्रेकअप के हुए हैं। रवीना टंडन से लेकर तारा सुतारिया और बिपाशा बसु कुछ ऐसी हसीनाएं हैं, जिनके ब्रेकअप ने सालों साल लोगों के बीच खलबली मचाई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन हसीनाओं के ब्रेकअप में एक खास बात है, जो काफी समान है। असल में इन सभी हसीनाओं के बॉयफ्रेंड्स इन्हें बिना वजह दिए भाग खड़े हुए। चाहें अक्षय कुमार हो या फिर तारा सुतारिया... इनमें से किसी को भी ये नहीं बताया गया कि इनमें क्या कमी थी, जिस कारण इन्हें छोड़कर किसी दूसरी महिला का रुख किया गया। आइए आपको इन बॉलीवुड हसीनाओं के बारे में बताते हैं...और पढ़ें

बिपाशा बसु Bipasha Basu
02 / 08

बिपाशा बसु (Bipasha Basu)

अदाकारा बिपाशा बसु ने कई सालों तक एक्टर जॉन अब्राहम को डेट किया। दोनों के बीच इश्क की चिंगारी करियर की शुरुआत में ही जल गई थी, जो सालों-साल जलती रही। एक वक्त के बाद जॉन अब्राहम ने शादी का फैसला लिया और बिपाशा बसु से किनारा कर लिया। बिपाशा-जॉन के ब्रेकअप की असली वजह अब तक किसी को नहीं पता है।

दिशा पाटनी Disha Patani
03 / 08

दिशा पाटनी (Disha Patani)

अदाकारा दिशा पाटनी का नाम हमेशा से ही टाइगर श्रॉफ के साथ जुड़ता था। टाइगर और दिशा की डेटिंग की खबरें सालों तक चली थीं। लोगों को लगने लगा था कि ये कपल शादी के मंडप तक जरूर पहुंचेगा क्योंकि टाइगर बहुत ही सीधे लगते थे लेकिन कुछ समय बाद सुनाई दिया कि दोनों का ब्रेकअप हो गया। टाइगर ने करण जौहर के शो पर इस बात का खुलासा किया था।और पढ़ें

करिश्मा कपूर Karisma Kapoor
04 / 08

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)

अदाकारा करिश्मा कपूर को 90 के दशक में अजय देवगन से प्यार हो गया था। अजय भी करिश्मा से शादी करना चाहते थे लेकिन एक्ट्रेस की मां इस शादी के खिलाफ थीं। महीनों की मशक्कत के बाद अजय ने अपना मुंह करिश्मा से मोड़ लिया और आखिर में उन्होंने काजोल संग शादी की।

रवीना टंडन Raveena Tondon
05 / 08

रवीना टंडन (Raveena Tondon)

अदाकारा रवीना टंडन और एक्टर अक्षय कुमार का रिश्ता तो 90 के दशक की हर मैगजीन में छाया हुआ था। ऐसी खबरें तक आई थीं कि दोनों ने सगाई कर ली है और जल्द ही शादी करने वाले हैं लेकिन अक्की ने अचानक से रवीना का हाथ छोड़ दिया और ट्विंकल खन्ना के शादी रचा ली।

रेखा Rekha
06 / 08

रेखा (Rekha)

इश्क के मामले में रेखा की किस्मत भी काफी खराब रही है। उनका नाम इंडस्ट्री के कई एक्टर्स के साथ जुड़ा था लेकिन किसी के साथ भी उनका इश्क मुकम्मल नहीं हो पाया। अमिताभ बच्चन के साथ तो उनके अफेयर ने 70 के दशक में काफी चर्चाएं बटोरी थीं।

सुष्मिता सेन Sushmita Sen
07 / 08

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अभी तक शादी नहीं की है। सुष्मिता सेन का नाम कई लोगों के साथ जुड़ा लेकिन हर दफा उनके हाथ निराशा ही लगी है। सुष्मिता सेन की जिंदगी में जितने भी मर्द आए, वो बिना बताए ही चले गए। बीते दिनों उनका नाम रोहमन शॉल के साथ जुड़ा था, जिनके साथ भी उनका ब्रेकअप हो चुका है।

तारा सुतारिया Tara Sutaria
08 / 08

तारा सुतारिया (Tara Sutaria)

अदाकारा तारा सुतारिया और एक्टर आदर जैन एक वक्त एक-दूसरे के साथ खूब नजर आते थे। फैमिली फंक्शन हो या फिर कैजुअल डेटिंग... इन दोनों की तस्वीरें जमकर वायरल होती थीं लेकिन आदर और तारा का रिश्ता भी एक वक्त के बाद खत्म हो गया। इनके ब्रेकअप की असली वजह भी अभी तक किसी को नहीं पता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited