होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

तारा सुतारिया की मां ने आदर जैन के सिर से उतारा ढाई बोतल का नशा, एक पोस्ट से ठिकाने लगाई अक्ल

Tara Sutaria mother hits back to Aadar Jain: कलाकार आदर जैन ने अपनी शादी के दौरान एक्स-गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया को टाइमपास बताकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। जहां एक तरफ तारा के फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, वहीं अदाकारा की मां ने भी आदर जैन पर निशाना साधा है और एक सोशल मीडिया पोस्ट से उनकी अक्ल ठिकाने लगा दी है।

तारा सुतारिया की मां ने लगाई आदर जैन को फटकार सोशल मीडिया पर किया धमाकेदार पोस्ट तारा सुतारिया की मां ने लगाई आदर जैन को फटकार सोशल मीडिया पर किया धमाकेदार पोस्ट
01 / 07
Share

तारा सुतारिया की मां ने लगाई आदर जैन को फटकार, सोशल मीडिया पर किया धमाकेदार पोस्ट

बॉलीवुड अभिनेता आदर जैन ने शादी के दौरान अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड्स को टाइमपास बताकर बड़ी मुसीबत मोल ले ली है। आदर जैन का कमेंट लोगों को पसंद नहीं आया है और वो लगाकार एक्टर की आलोचना कर रहे हैं। आलोचना करने वालों में एक्ट्रेस की मां भी शामिल हैं, जिन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट से आदर जैन की अक्ल ठिकाने लगा दी है। तारा सुतारिया की मां का पोस्ट इस वक्त इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। तारा की मां ने बहुत ही शालीनता से आदर को सबक सिखाया है।

आदर जैन ने सालों तक किया तारा सुतारिया को डेट आदर जैन ने सालों तक किया तारा सुतारिया को डेट
02 / 07
Share

आदर जैन ने सालों तक किया तारा सुतारिया को डेट

आदर जैन और तारा सुतारिया ने सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। जिस तरह से ये दोनों मीडिया में स्पॉट होते थे, उसे देखकर लगता था कि ये जल्द ही शादी करेंगे लेकिन इसका एकदम उल्टा हुआ। तारा और आदर का रिश्ता अचानक ही टूट गया और इनकी राहें अलग हो गईं।

03 / 07
Share

किसी को नहीं पता आदर जैन और तारा सुतारिया के ब्रेकअप की वजह

आदर जैन ने तारा सुतारिया को क्यों छोड़ा इसकी वजह अभी तक किसी को नहीं पता है। यहां तक कि इंडस्ट्री के दोस्त भी इस बात से हैरान हैं कि इनके ब्रेकअप की वजह आज तक सामने नहीं आई है।

04 / 07
Share

आदर जैन ने रचाई तारा सुतारिया की पक्की दोस्त से शादी

तारा सुतारिया से ब्रेकअप तो लोगों को चौंका ही रहा है, उसके साथ-साथ लोगों को ये बात भी हैरान कर रही है कि आदर ने तारा की ही पक्की दोस्त आलेखा संग घर बसाया है। किसी को नहीं पता है कि आलेखा और आदर का रिश्ता कब शुरू हुआ था।

05 / 07
Share

शादी के दौरान आदर जैन ने दिया विवादित बयान

आलेखा संग शादी के दौरान आदर जैन ने कहा कि वो अब तक केवल टाइमपास कर रहे थे। आदर का ये विवादित बयान लोगों को हैरान और परेशान कर रहा है। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आदर ने इतना घटिया बयान क्यों दिया है?

06 / 07
Share

तारा सुतारिया के सपोर्ट में उतरे फैंस

जब से आदर जैन का विवादित बयान इंटरनेट पर वायरल हुआ है, तब से ही लोग तारा सुतारिया को सपोर्ट कर रहे हैं। लोग लगातार तारा के सपोर्ट में पोस्ट कर रहे हैं और आदर जैन को ट्रोल कर रहे हैं।

07 / 07
Share

तारा सुतारिया की मां ने संभाला मोर्चा

आदर जैन के मुंह से घटिया कमेंट सुनने के बाद भी तारा सुतारिया ने कोई रिएक्शन नहीं दिया। हालांकि उनकी मां खुद को चुप नहीं रख पायीं और उन्होंने सोशल मीडिया पर लम्बा-चौड़ा पोस्ट करके आदर की क्लास लगा दी। तारा की मां का पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।