TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अचानक लात मारकर निकले ये कलाकार, मटियामेट हुई मेकर्स की इज्जत... झेली जमानेभर की थू-थू
TMKOC: बच्चों से लेकर बड़ों तक का सबसे फेवरेट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा हमेशा चर्चा में बना रहता है। कुछ दिन पहले शो से सोनू किरदार करने वाली पलक ने शो को छोड़ दिया, लेकिन इस यहां बाद पलक ही नहीं है बल्कि ऐसे कई स्टार्स हैं जो शो को अचानक छोड़कर जा चुके हैं।
शो को रातों-रात छोड़ गए ये स्टार्स
टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा कॉमेडी से भरपूर है। यह शो भारत के हर घर में देखा जाता है। अपनी कहानी के साथ-साथ शो अपनी पर्दे के पीछे की कहानी को लेकर भी चर्चा में बना रहता है, कुछ दिन पहले ही शो से सोनू किरदार ने एग्ज़िस्ट ले लिया था। क्या आप जानते हैं कि पालक सिंधवानी से पहले इन किरदारों ने भी अचानक शो छोड़ दिया था और मेकर्स की पोल-पट्टी खोली थी। आइए बताते हैं कौन हैं वो स्टार्स और पढ़ें
शैलेश लोढ़ा ( Shailesh Lodha)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का मुख्य चेहरा शैलेश लोढ़ा ने जब शो छोड़ा हर कोई चौंक गया था। शैलेश ने बताया था कि उसे पैसे समय पर नहीं मिलते और कई पुरानी पेमेंट भी अटकी हुई है। शैलेश और शो के निर्माता असित मोदी के भी अच्छे संबंध नहीं थे।
जेनिफर मिस्त्री( Jennifer Mistry)
जेनिफर ने शो के खिलाफ ऐसा खुलासा किया था कि बात कोर्ट तक जा पहुंची है। जेनफ़िर ने जब शो छोड़ा तो बताया कि सेट पर उनके साथ हैरेसमेंट होती थी। जेनिफर ने असित मोदी के खिलाफ केस भी किया था।
पलक सिंधवानी ( Palak Sindhwani)
हाल ही में शो में सोनू का किरदार करने वाली अभिनेत्री पलक सिंधवानी ने शो को अचानक से छोड़ दिया। पलक ने शो छोड़ने की वजह भी बताई जिसे सुनकर सभी हैरान हो गए। एक्ट्रेस ने कहा कि उसके साथ सेट पर बुरा बर्ताव होता है और पेमेंट भी रोक दी जाती है।
नेहा मेहता ( Neha Mehta)
अंजली भाभी बनी नेहा मेहता ने साल 2020 में शो को छोड़ दिया था। उनका किरदार रम चुका था लेकिन वह अचानक ही शो छोड़कर चली गई। इसकी अहम वजह थी पेमेंट का अटकना।
गुरुचरण सिंह( Gurucharan Singh)
शो में सोढ़ी सिंह का किरदार करने वाले गुरुचरण को फैंस स्क्रीन पर देखना पसंद करते थे। गुरुचरण ने शो अचानक से छोड़ दिया था, क्योंकि उनकी पेमेंट टाइम पर नहीं हो रही थी।
प्रिया आहुजा( priya Ahuja)
प्रिया आहुजा जो शो में रीता रिपोर्टर बनी थी, उसने शो छोड़ दिया था और कहा था कि उनका किरदार बहुत कम था।
मोनिका भदौरिया (Monika Bhadoria)
मोनिका भदौरिया ने शो में बावरी का किरदार किया था। मोनिका ने अचानक ही शो को अलविदा कह दिया और निकलने के बाद बताया था कि मेकर्स ने उनके साथ बदतमीजी की और न ही पेमेंट समय पर की।
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
Within 100 Kms Panvel: पनवेल के बेहद पास मौजूद है जन्नत जैसी जगह, छत्रपति शिवाजी से है कनेक्शन
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited