TMKOC: बबीता जी भी पत्रकार पोपटलाल की पत्नी के सामने मांग जाएंगी पानी, खूबसूरती देख सिकोड़ेंगी नाक

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah News: सब टीवी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पत्रकार पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी रचाई है। पत्रकार पोपटलाल तारक मेहता... में कुंवारे का किरदार प्ले करते हैं लेकिन उनकी रियल लाइफ वाइफ को देखकर बबीता जी की आंखें भी खुली की खुली रह जाएंगी।

Tarak Mehta Ka Oolta Chashma के पत्रकार पोपटलाल नहीं हैं कुंवारे अप्सरा जैसी है रियल लाइफ बीवी
01 / 07

Tarak Mehta Ka Oolta Chashma के पत्रकार पोपटलाल नहीं हैं कुंवारे, अप्सरा जैसी है रियल लाइफ बीवी

Tarak Mehta Ka Oolta Chashma News: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पत्रकार पोपटलाल हमेशा एक हसीना के लिए ही तरसते रहे हैं। जैसे ही गोकुलधाम सोसायटी में कोई हसीना आती है, पोपटलाल का दिल धड़कने लगता है। हालांकि रियल लाइफ में कहानी एकदम उल्टी है। पत्रकार पोपटलाल रियल लाइफ में हर हसीना को देखकर उत्साहित नहीं होते हैं। उनकी जिंदगी में एक अप्सरा की लड़की है, जो उनके दिल पर सालों से राज करती आई है। आइए आपको पत्रकार पोपटलाल की रियल लाइफ पत्नी को दिखाते हैं...और पढ़ें

पत्रकार पोपटलाल ने रियल लाइफ में की है लव मैरिज
02 / 07

पत्रकार पोपटलाल ने रियल लाइफ में की है लव मैरिज

भले ही पत्रकार पोपटलाल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लड़कियों के लिए तरसते रहे हों लेकिन रियल लाइफ में उन्होंने लव मैरिज की है। ख्वाबों की हसीना के लिए पोपटलाल ने काफी हाथ-पैर मारे और आखिर में जाकर उन्होंने उसके साथ शादी की और घर बसाया। पत्रकार पोपटलाल की प्रेमकहानी काफी दिलचस्प है...

पोपटलाल की रियल लाइफ पत्नी बबीजा जी जैसी हैं खूबसूरत
03 / 07

पोपटलाल की रियल लाइफ पत्नी बबीजा जी जैसी हैं खूबसूरत

अगर आप सोच रहे हैं कि पत्रकार पोपटलाल की पत्नी रियल लाइफ में कैसी दिखती हैं तो बता दें कि वो बबीता जी जैसी ही खूबसूरत हैं। अगर आपने पोपटलाल की पत्नी को नहीं देखा है तो आइए हम आपको उनकी तस्वीरें दिखाते हैं...

श्याम पाठक ने की है लव मैरिज
04 / 07

श्याम पाठक ने की है लव मैरिज

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पत्रकार पोपटलाल ने साल 2003 में लव मैरिज की थी। उनके घरवाले इस शादी के खिलाफ थे लेकिन इश्क में श्याम पाठक ने सारी हदें पार कीं और उसी लड़की संग 7 फेरे लिए जिसके लिए उनका दिल धड़कता था।

तीन बच्चों के पिता हैं पत्रकार पोपटलाल
05 / 07

तीन बच्चों के पिता हैं पत्रकार पोपटलाल

पत्रकार पोपटलाल की शादी काफी सफल रही है। वो तीन बच्चों के पिता हैं। उनके दो बेटे हैं और एक बेटी है। तारक मेहता की वजह से श्याम पाठक काम में व्यस्त रहते हैं लेकिन उनकी पत्नी घर की पूरी जिम्मेदारी उठाती हैं।

शूटिंग से फ्री होते ही बच्चों संग वक्त बिताते हैं श्याम पाठक
06 / 07

शूटिंग से फ्री होते ही बच्चों संग वक्त बिताते हैं श्याम पाठक

श्याम पाठक एक आदर्श फैमिलीमैन हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा से वक्त मिलते ही वो घर पहुंच जाते हैं और बच्चों के साथ खूब वक्त बिताते हैं। वो अपने बच्चों को इस बात का अहसास नहीं होने देते हैं कि उनका पिता व्यस्त है।

खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं हैं श्याम पाठक की पत्नी
07 / 07

खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं हैं श्याम पाठक की पत्नी

श्याम पाठक की पत्नी खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं हैं। यही कारण है कि जब उन पर शादी का दवाब आता तो उन्होंने मां-बाप की नहीं सुनी और उसी के साथ घर बसाया, जिससे उन्होंने प्यार किया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited