TV रियलिटी शो में खुल्लम-खुल्ला चले इन थे इन स्टार्स के इश्क के पेंचे, किसी ने बसाया घर तो कोई छोड़कर भागा मैदान
तेजस्वी प्रकाश-करण कुन्द्रा से लेकर युविका चौधरी प्रिंस नरूला तक इन टीवी स्टार्स को रिएल्टी शो में प्यार में प्यार हुआ था। इनमें से कुछ तो शादी कर घर बसा रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिया। आइए बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।
टीवी शो में हुआ इन स्टार्स को प्यार
टीवी पर दिखने वाली कुछ जोड़ियां ऐसी होती हैं जो सदा के लिए लोगों के दिलों में बस जाती हैं। वहीं कुछ स्टार्स भी ऐसे होते हैं जो अपने को-स्टार को दिल दे बैठते हैं। ऐसे ही कुछ टीवी के पॉपुलर कपल हैं जिन्हें टीवी रीऐलिटी शो में अपना सच्चा प्यार मिला। इनमें से किसी ने शादी कर ली , तो कोई लिव-इन में रह रहा हैं। वहीं कुछ कपल ऐसे हैं जिन्होंने रिश्ता तोड़ भी दिया और पढ़ें
पवित्रा पुनिया-एजाज खान
बिग बॉस 14 में बनी पवित्रा पुनिया और एजाज खान की जोड़ी ने खूब लाइमलाइट लूटी थी। एजाज और पवित्रा ने शो खत्म होने के बाद भी साथ रहने का फैसला किया था। पवित्रा और एजाज ने लिव-इन में रहकर इश्क लड़ाया, लेकिन पिछले साल ही दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया। अब कपल अलग रह रहे हैं।
जैस्मिन भसीन-अली गोनी
जैस्मिन भसीन और अली गोनी को बिग बॉस सीजन 14 में प्यार हुआ था। दोनों ने साथ रहते रहते एक दूसरे को अपना दिल दे दिया। पिछले कई सालों से कपल साथ में रह रहे हैं और जल्द ही शादी भी कर सकते हैं।
हिमांशी खुराना-आसिम रियाज
बिग बॉस 13 के क्यूट कपल हिमांशी खुराना और आसिम रियाज अपनी लव लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहते थे। दोनों को बिग बॉस के घर में ही प्यार हुआ था। कपल लंबे समय तक लिव-इन में रहे उसके बाद दोनों के आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया था। इसकी वजह हिमांशी ने धर्म को बताया था।
तेजस्वी प्रकाश-करण कुन्द्रा
टीवी के हॉट कपल कहे जाने वाले स्टार्स तेजस्वी प्रकाश और करण कुन्द्रा को बिग बॉस के घर में प्यार हुआ था। करण को तेजस्वी इतनी पसंद आई थी कि घर से निकलते ही दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया। कपल जल्द ही शादी करने वाले हैं।
ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट
टीवी के प्यारे कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट को शो गुम है किसी के प्यार में से इश्क हुआ था। दोनों ने एक साल बाद ही शादी कर ली और अपने रिश्ते को नया मोड दिया। उसके बाद कपल बिग बॉस 17 में साथ नजर आए थे।
युविका-प्रिंस
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी टीवी इंडस्ट्री के प्यारे कपल कहे जाते हैं। हाल ही में कपल एक बेटी के माता-पिता बने हैं। बिग बॉस में दोनों को प्यार हुआ था और फिर इन्होंने साथ में रहने का फैसला किया।
Stars Spotted Today:प्रेगनेंसी की खबरों के बीच साईं बाबा के दरबार में पहुंचीं कटरीना कैफ,श्रद्धा कपूर की सादगी ने लूटी लाइमलाइट
Tuesday Trivia: 'झक्कास कपूर' के खानदान की बहू बनने वाली थीं सारा अली खान!! जमकर उड़ी थीं हर्षवर्धन संग इश्क की खबरें
चेन्नई सुपर किंग्स के 5 सफल गेंदबाज, टॉप पर विदेशी
Electric Expressway: 6 राज्यों को कवर करेगा इलेक्ट्रिक एक्सप्रेसवे, डीजल-पेट्रोल का झंझट खत्म! ट्रेन जैसे बिजली से चलेंगे ट्रक-बस
विराट कोहली के दुश्मन हैं ये गेंदबाज, टॉप पर हेजलवुड
One Nation, One Election: लोकसभा में पेश होगा ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल, BJP ने जारी किया व्हिप
अमित शाह ने दी जगदलपुर में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि, शहीद जवानों के परिजनों से की मुलाकात
कनाडा में उथल-पुथल, उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने दिया इस्तीफा, ट्रूडो पर जमकर बरसी
Royal Enfield जल्द ला रही नई Classic 650 Twin, चहेती बाइक का दमदार अवतार
Oben की Electric Bikes अब खरीद सकेंगे इस राज्य के लोग, शुरू हुआ पहला शोरूम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited