सरेआम ऊप्स मूमेंट की शिकार हुईं Tejasswi Prakash समेत ये TV हसीनाएं, किसी की खिसकी तो किसी की खुली ड्रेस
TV actress and their oops moments: बॉलीवुड जगत से लेकर टीवी जगत की सभी हसीनाएं लगभग ऊप्स मोमेंट का शिकार रह चुकी है। उनकी कई बार ऐसी तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिसने उन्हें शर्मिंदा कर दिया था। अब आइए आज टीवी की उन हसीनाओं के बारे में बात करें जिनकी ऊप्स मोमेंट के वजह से तस्वीरें तेजी वायरल हो गईं थीं।

कैमरे के सामने ऊप्स मूमेंट का शिकार हुईं ये TV हसीनाएं, देखें लिस्ट
7 TV actress and their oops moments: बॉलीवुड जगत से लेकर टीवी जगत की सभी हसीनाएं लगभग ऊप्स मोमेंट का शिकार रह चुकी है। अब आइए आज टीवी की उन हसीनाओं के बारे में बात करें जिनकी ऊप्स मोमेंट के वजह से तस्वीरें वायरल हो गईं थीं। इस लिस्ट में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi), राखी सावंत (Rakhi Sawant) जैसी बड़ी हसीनाओं का नाम शामिल है। आइए देखते हैं।

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)
टीवी अभिनेत्री और बिग बॉस 15 फ़ेम तेजस्वी प्रकाश भी ऊप्स मोमेंट का शिकार रह चुकी है। एक इवेंट के दौरान अभिनेत्री ने शॉर्ट ड्रेस पहनी थी और उसे दौरान जब वन बैठी तो उनकी तस्वीरें वायरल हो गई।

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)
ये रिश्ता क्या कहलाता है फ़ेम शिवांगी जोशी भ ऊप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं। एक बार इवेंट के दौरान उन्होंने ऑफ शोल्डर ड्रेस पाहणी हुई थी जिसे वह बार-बार एडजस्ट कर रहीं थीं।

गौहर खान (Gauhar Khan)
अभिनेत्री गौहर खान भी ऊप्स मोमेंट का शिकार रह चुकी हैं। एक बार इवेंट के दौरान रैम्प वॉक करते अभिनेत्री ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं थीं। उनकी ड्रेस की जीप खुल गई थी।

राखी सावंत (Rakhi Sawant)
अभिनेत्री राखी सावंत अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। वह भी कई बार ऊप्स मोमेंट का शिकार रह चुकी हैं। यह तस्वीर भी एक इवेंट के दौरान से वायरल हुई थी।

काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi)
काम्या पंजाबी ने एक पार्टी के लिए ट्यूब वाली ड्रेस पहनी थी। हालांकि इस ड्रेस ने अभिनेत्री ने काफी परेशान किया क्योंकि वह बार-बार अपनी ड्रेस को ऊपर करती नजर या रहीं थीं।

पायल रोहतगी (Payal Rohatgi)
पायल रोहतगी भी ऊप्स मोमेंट का शिकार रह चुकी हैं। एक अवॉर्ड शो के दौरान उन्होंने ब्राउन रंग की ड्रेस पहनी ही थी लेकिन साइड लुक देते समय उनका भी ऊप्स मोमेंट हो गया था।

कॉकरोचों के आतंक से फराह खान हुई परेशान, रसोई में आजमाया ये नायब तरीका, देखते ही देखते गायब हुए कीड़े

कैलिफोर्निया में हवाई जहाज से क्यों गिराया जा रहा गुलाबी पाउडर? उठ रहा धुएं का गुबार; फायर फाइटर्स तैनात

Flashback: नशे में चूर होकर इस मशहूर स्टार ने Tabu के साथ की थी जबरदस्ती, इस एक्टर ने बचाई थी इज्जत

जीवन की उथल-पुथल से हैं परेशान, शांति और सुकून की है तलाश, तो चले आए ये खास जगहें

भारतीय क्रिकेट टीम ने बनाया नया रिकॉर्ड, 58 साल का इंतजार हुआ खत्म

Swami Vivekanand: आज भी जल रही है उनके विचारों की ज्वाला, जीवन में उतार लें स्वामी विवेकानंद के ये मोटिवेशनल कोट्स

स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि आज; PM मोदी सहित इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Chaturmas Date 2025: कब शुरू हो रहा है भगवान विष्णु का शयन काल, जानिए चातुर्मास के नियम, क्या करें-क्या ना करें

PSU Banks: अब खाते में नहीं रखना होगा मिनिमम बैलेंस, 4 सरकारी बैंकों ने दी बड़ी राहत, जुर्माना हुआ खत्म

Son of Sardaar 2: अजय देवगन ने फाइनल की ट्रेलर की रिलीज डेट, इस दिन धमाका करेंगे मेकर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited