Tejaswini Prakash-karan kundrra समेत ये TV कपल्स 2024 में होंगे दो जिस्म एक जान, सात फेरों से पक्का करेंगे रिश्ता

TV Stars Will Get Married in 2024: टीवी इंडस्ट्री में कुछ कपल्स ऐसे हैं जो इस साल यानी 2024 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन कपल्स के नाम।

2024 में शादी के बंधन में बंधेंगे ये TV कपल्स
01 / 07

2024 में शादी के बंधन में बंधेंगे ये TV कपल्स

TV Stars Will Get Married in 2024: टीवी इंडस्ट्री के कपल्स इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं, ऐसे में शादी की खबरों को भी काफी हवा मिली। इसी के साथ ये साल 2024 सभी सितारों के लिए काफी खास होने वाला है। कुछ दिन पहले कई स्टार्स की शादी की खबर आई, जिससे के बाद बारात की झड़ी लगने वाली है। इसी के साथ टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर इस साल कौन-कौन कपल शादी करने वाला है। और पढ़ें

हिना खान-रॉकी जैस्वाल Hina Khan-Rocky Jaiswal
02 / 07

हिना खान-रॉकी जैस्वाल (Hina Khan-Rocky Jaiswal)

टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जैस्वाल संग शादी कर सकती हैं। इसी के साथ दोनों को रिलेशनशिप में 10 साल हो गए हैं।

अविका गौर-मिलिंद चंदवानी Avika Gor and Milind Chandwani
03 / 07

अविका गौर-मिलिंद चंदवानी (Avika Gor and Milind Chandwani)

बालिका वधु फेम एक्ट्रेस अविका कौर भी अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग शादी कर सकती हैं।

अली गोनी-जैस्मिन भसीन Ali Goni-Jasmin Bhasin
04 / 07

अली गोनी-जैस्मिन भसीन (Ali Goni-Jasmin Bhasin)

अली गोनी और जैस्मिन भसीन सोशल मीडिया पर कपल गोल्स देते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है की 2024 में सात फेरे ले सकते हैं।

सुरभि ज्योति-सुमित सुरी Surbhi Jyoti-Sumit Suri
05 / 07

सुरभि ज्योति-सुमित सुरी (Surbhi Jyoti-Sumit Suri)

कुछ समय पहले ही खबर आई है की सुरभि ज्योति अपने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी संग 6 से 7 मार्च को शादी के बंधन में बंध जाएगी।

तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा Tejasswi Prakash-Karan Kundrra
06 / 07

तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा (Tejasswi Prakash-Karan Kundrra)

टीवी के मोस्ट फेवरेट कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा भी साल 2024 में एक दूजे के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध सकते हैं।

सुरभि चांदना-करण शर्मा Surbhi Chandna-Karan Sharma
07 / 07

सुरभि चांदना-करण शर्मा (Surbhi Chandna-Karan Sharma)

हाल ही में खबर आई है की सुरभि चांदना अपने बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग इस साल मार्च में शादी कर सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited