TBMAUJ की स्क्रीनिंग पर लगा सितारों का मेला, कृति के स्वैग तो शाहिद के डैशिंग लुक ने बटोरी लाइमलाइट
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Screening: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कृति सेनन की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' रिलीज हो चुकी है। बीती रात फिल्म की स्क्रीनिंग थी, जिसमें जाह्नवी कपूर और कुणाल खेमू सहित कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की।

TBMAUJ की स्क्रीनिंग पर लगा सितारों का मेला, कृति के स्वैग तो शाहिद के डैशिंग लुक ने बटोरी लाइमलाइट
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Screening: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' आज थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म बेहद युनीक है, जिसमें कृति सेनन रोबोट बनी हैं। मूवी को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट भी खूब नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर बीती रात मुंबई में 'तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया' की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई, जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने भी एंट्री की। इस लिस्ट में जाह्नवी कपूर से लेकर रकुल प्रीत सिंह तक का नाम शामिल है। इससे जुड़ी फोटोज भी सामने आई हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन तस्वीरों पर-

सुप्रिया पाठक संग पहुंचे पंकज कपूर
शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर अपनी पत्नी सुप्रिया पाठक के साथ 'तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे। दोनों ने साथ में कैमरे को खूब पोज भी दिया।

डैशिंग लगे शाहिद कपूर
शाहिद कपूर ने फिल्म की स्क्रीनिंग पर ब्लैक आउटफिट में एंट्री मारी, जिसमें उनका लुक कमाल का लगा। बता दें कि इसके अलावा शाहिद कपूर जल्द ही पौराणिक फिल्मों में भी नजर आ सकते हैं।

कुणाल खेमू ने भी कैजुअल लुक में मारी एंट्री
'तेरी बातों में ऐला उलझा जिया' की स्क्रीनिंग पर कुणाल खेमू भी पहुंचे। ब्लैक टीशर्ट और कार्गो ट्राउजर में उनका लुक बेहद कूल लगा।

खूबसूरत लगीं मीरा राजपूत
शाहिद कपूर की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' देखने के लिए मीरा राजपूत भी पहुंचीं। व्हाइट टॉप और ब्लैक डेनिम में उनका लुक कमाल का लगा। उन्होंने शाहिद कपूर की मूवी का रिव्यू करते हुए कहा, 'मेरा पेट दुखने लगा था।'

मम्मी संग पहुंचे ईशान खट्टर
ईशान खट्टर ने अपनी मम्मी नीलिमा अजीम और गर्लफ्रेंड चांदनी बेंज के साथ 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की स्क्रीनिंग पर एंट्री की। बता दें कि ईशान ने मम्मी संग कैमरे को खूब पोज भी दिये।

लाइमलाइट बटोर ले गईं जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर ने ग्रे ट्राउजर और ऑफ शोल्डर टॉप में फिल्म की स्क्रीनिंग पर कदम रखा। बता दें कि जाह्नवी कपूर का भी कैमियो कृति सेनन और शाहिद कपूर की फिल्म में देखने को मिलेगा।

रकुल प्रीत सिंह ने बॉयफ्रेंड संग दिये पोज
रकुल प्रीत सिंह अपने बॉयफ्रेंड और फिल्ममेकर जैकी भगनानी के साथ स्क्रीनिंग पर कदम रखा। बता दें कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

प्यारी लगीं रकुल प्रीत सिंह
प्रिंटेड येलो वनपीस में रकुल प्रीत सिंह का लुक कमाल का लगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह और जैकी भगनानी 22 फरवरी को गोवा में सात फेरे लेंगे। वहीं मुंबई में उनका ग्रैंड रिसेप्शन होगा।

कृति सेनन के स्वैग ने खींचा ध्यान
कृति सेनन ने भी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की स्क्रीनिंग पर स्वैग दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ब्लैक टॉप और ट्राउजर में वह बेहद कूल लगीं।

30 की उम्र के बाद महाराजा जैसी जिंदगी जीते हैं इस मूलांक के लोग, शनि बना देते हैं धनवान

GK Quiz: दुनिया का इकलौता पक्षी जो एक टांग पर सोता है, नहीं जानते होंगे आप

ISS पहुंचकर इतिहास रचने वाले लखनऊ के शुभांशु शुक्ला की अनसुनी कहानी, उधार मांग कर भरा था NDA का फॉर्म, बहन की शादी के बीच छिपकर दी थी परीक्षा

IQ Test: निशानेबाजी में नंबर वन कहलाने वाले ही 254 की भीड़ में 264 ढूंढ़ पाएंगे, दम है तो खोजें

नीता अंबानी के दिन की शुरुआत होती है इस लाल जूस के साथ, यूं ही फिटनेस में नहीं देती बहुओं को मात

लखनऊ में पॉवर कट; इन इलाकों में रहेगी बत्ती गुल, LESA के सुधार कार्य से होगी असुविधा

सीमापार कर दक्षिण कोरिया में दाखिल हुआ उत्तर कोरियाई नागरिक; सेना ने दबोचा

Uttarkashi Landslide: फिर धंसी जमीन, टूटी सड़कें, चारधाम यात्रा मार्ग पर बढ़ी समस्या

सारा अली खान शादी के लिए यूज करती है डेटिंग ऐप्स? कहा-"मिलकर ही पता चलता है..."

Sitaare Zameen Par Box Office: नहीं रुक रही आमिर खान स्टारर की कमाई, 14वें दिन भी करोड़ों में रहा कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited