Teri Meri Doriyaann: मुंह पर टेप लगाए पूरा शो निकाल देते हैं ये किरदार, डायलॉग के नाम पर मिलता है ठेंगा
Teri Meri Doriyaann Side Character: सीरियल तेरी मेरी डोरियां में कुछ किरदार ऐसे हैं जो कोने में खड़े खड़े पूरा शो निकाल देते हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट्स जानिए आखिर वो कौन कौन से किरदार हैं।
Teri Meri Doriyaan के ये हैं साइड किरदार
Teri Meri Doriyaann Side Character: स्टार प्लस के सीरियल तेरी मेरी डोरियां में इन दिनों काफी ज्यादा ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। सिर्फ यही नहीं कहानी में एक से बढ़ कर एक धांसू ट्विस्ट या रहे हैं। टीआरपी में भी शो अपना दबदबा बनाए हुआ है। लेकिन सीरियल में कुछ कलाकार ऐसे हैं जो सिर्फ कोने में खड़े होकर पूरा शो निकाल देते हैं, जानिए नाम इस रिपोर्ट में।
जतिन अरोड़ा (Jatin Arora)
सीरियल में वीर का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुए जतिन अरोड़ा भी एक साइड एक्टर बने रहे हैं। इसी चक्कर में उन्होंने शो को अलविदा कहा था।
प्राची हड़ा (Prachi Hada)
सीरियल तेरी मेरी डोरियां में एक्ट्रेस प्राची हड़ा ने कीरत का किरदार निभाया था। हाल ही में उन्होंने शो को छोड़ दिया यह कहकर की वो एक साइड एक्टर बनी रह गईं थी।
लुबना सलीम (Lubna Salim)
तेरी मेरी डोरियां में लुबना सलीम को पहले अहम किरदार में दिखाया गया लेकिन मेकर्स ने उन्हे अब साइड रोल थमा दिया है।
अमरदीप झा (Amardeep Jha)
एक्ट्रेस अमरदीप झा की एक्टिंग सीरियल में सभी को काफी पसंद आई थी। लेकिन कुछ दिनों से वह शो से गायब नजर आ रही हैं।
सुरेंद्र पाल
दार जी के किरदार में नजर आ रहे सुरेंद्र पाल भी सीरियल में साइड रोल कर रहे हैं। हालांकि इन दिनों वह कई एपिसोड से गायब हैं।
Teri Meri Doriyaann में आएगा ये ट्विस्ट
सीरियल तेरी मेरी डोरियां में सीरत अंगद को किड्नैप कर उसकी प्लास्टिक सर्जरी करेगी। वहीं साहिबा अपने पति को ढूँढने निकलेगी।
ICC Champions Trophy 2025: भारत के इनकार ने बढ़ाई आईसीसी की परेशानी
अंबानी खानदान की बहू का प्रेगनेंसी लुक देख उतारेंगे नज़र.. राधिका की प्रेगनेंसी की खबरों के बीच बड़ी भाभी का लुक जीतेगा दिल
Stars Spotted Today: बेटे अरहान संग स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा, कियारा ने मास्क लगा पैप्स से छुपाया फेस
ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहों के बीच ये क्या बोल गए अभिषेक बच्चन, कहा-मैं फंस गया हूं!
मिलिए IAS अधिकारी रितिका जिंदल से, जानें यूपीएससी क्रैक करने के लिए कब से शुरू कर दी थी पढ़ाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited