Thalapathy Vijay के हाथ से रेत की तरह फिसल गई थी ये 5 फिल्में, आज भी होता है अफसोस
Thalapathy Vijay Rejected Movies: साउथ के स्टार एक्टर थलापति विजय ने कई फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर में कई मूवीज को रिजेक्ट कर दिया था। ये फिल्में बाद में हिट साबित हुई थी।
थलापति विजय ने इन फिल्मों को किया रिजेक्ट
साउथ इंडस्ट्री के बादशाह यानी थलापति विजय आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर फैंस समेत कई बड़े सितारे उन्हें विश कर रहे हैं। थलापति विजय ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। आज वो जहां पर है वहां हर कलाकार पहुंचना चाहता है। थलापति विजय ने वैसे तो कई फिल्मों में धमाल मचाया है। लेकिन उन्होंने कई मूवीज को रिजेक्ट कर दिया था, जो कि बाद में हिट साबित हुई। आइए नजर डालते हैं इस लिस्ट पर....
सिंघम
सूर्या और अनुष्का शेट्टी की हिट मूवी सिंघम को लोगों ने काफी पसंद किया था। जानकारी के मुताबिक यह फिल्म पहले थलापति विजय को ऑफर हुई थी। हालांकि उन्होंने इसे करने से मना कर दिया।
रन
आर माधवन की रोमांटिक फिल्म रन को लोगों ने काफी प्यार दिया था। मेकर्स ने मूवी के लिए पहले थलापति विजय को अप्रोच किया था। हालांकि फिल्म निर्माता और एक्टर के बीच कुछ बात नहीं बनी।
काखा काखा
सूर्या और ज्योतिका की फिल्म काखा काखा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। रिपोर्ट्स की मानें तो ने थलापति विजय से संपर्क किया लेकिन उन्होंने इस फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया।
मुधलवन
अर्जुन और मनीषा कोइराला की फिल्म मुधलवन के लिए भी मेकर्स ने थलापति विजय को अप्रोच किया था। हालांकि उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया।
संदाकोझी
निर्देशन एन. लिंगुसामी ने फिल्म संदारोझी के लिए थलापति विजय को अप्रोच किया था। हालांकि विजय ने इस मूवी को करने से इनकार कर दिया।
कई हिट फिल्में दे चुके हैं थलापति विजय
बता दें कि थलापति विजय ने अबतक एक से बढ़कर हिट फिल्में दी हैं। इस लिस्ट में बिगिल से लेकर मरसल तक के नाम शामिल हैं।
तगड़ी है फैन फॉलोइंग
बताते चलें कि थलापति विजय क फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। लोकप्रियता के मामले में वो बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर देते हैं।
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
राशा थड़ानी का ये रूप देख चिल्लाते फिरेंगे Uyi Amma, तीसरा फोटो देख भूल बैठेंगे रवीना को भी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited