'The Bluff' के सेट पर Priyanka Chopra के साथ रही थी मां मधु, नातिन और दामाद का रखा था दिन-रात ख्याल
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग फिल्म दी ब्लफ की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसकी झलक एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर साझा की। सेट से प्रियंका ने खूब सारी यादें साझा की है जिसमें एक्ट्रेस खूब मस्ती करती नजर आ रही है। आइए आपको दिखाते हैं ये लेटेस्ट तस्वीरें

द ब्लफ की शूटिंग हुई खत्म
प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म द ब्लफ की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म के सेट से रैपअप करते हुए एक्ट्रेस ने सेट से जुड़ी यादें फैंस के साथ साझा की। ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग करने के बाद प्रियंका अपनी मां मधू और बेटी मालती के साथ मस्ती-मजाक करती नजर आई। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि देसी गर्ल कैसे सेट पर रहती थी और उनका क्या रूटीन था। तस्वीरों के साथ प्रियंका ने प्यारा सा कैप्शन भी दिया है।

प्रियंका चोपड़ा की मां
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा इन दिनों अपनी बेटी के साथ अमेरिका में रह रही है। प्रियंका ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें मधु भी उनके साथ नजर आ रही है।

सेट पर हुई घायल
प्रियंका चोपड़ा दी ब्लफ के सेट पर घायल हुई थी जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने साझा की थी। हालांकि यह सिर्फ एक मेकअप था जिसमें उनके मुंह पर खून लगा हुआ था।

पति निक ने दिया साथ
प्रियंका चोपड़ा और निक जोन्स की जोड़ी कमाल की है। दोनों एक-दूसरे के लिए हर स्तिथि में खड़े रहते हैं। निक प्रियंका से मिलने उनके सेट पर जाते थे जहां की तस्वीरें एक्ट्रेस ने साझा की हैं। निक मालती को लेकर वहाँ जाते थे।

प्रियंका ने लुटाया प्यार
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रियंका चोपड़ा ने सेट से अपनी, निक जोनास और मालती के साथ खेलते हुए कुछ तस्वीरें शेयर कीं। कैप्शन में लिखा, "यह द ब्लफ की एक तस्वीर है!!! ... और इसे अपने परिवार और इस फिल्म को संभव बनाने वाले अविश्वसनीय लोगों के साथ करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

बेटी के बिना नहीं रहती प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती मैरी के बिना कहीं नहीं जाती। वह ब्लफ के सेट पर भी अपनी बेटी को लेकर गई थी जहां उसका ध्यान प्रियंका की मां मधू ने रखा।

को-स्टार्स के साथ प्रियंका
प्रियंका ने अपने क्रू मेम्बर के लिए लिखा- खूबसूरत ऑस्ट्रेलिया में इतने प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ इस उल्लेखनीय क्रू के साथ काम करने में सक्षम होना बहुत मजेदार था। साथ ही मुझे इस साल लोकेशन लॉटरी में वास्तव में किस्मत मिली।"

द ब्लफ
द ब्लफ एक आगामी अमेरिकी स्वाशबकलर ड्रामा फिल्म है, जिसे फ्रैंक ई. फ्लावर्स और जो बल्लारीनी ने लिखा है और फ्लावर्स इसका निर्देशन भी कर रहे हैं। इसमें प्रियंका चोपड़ा जोनास, कार्ल अर्बन, इस्माइल क्रूज़ कोर्डोवा, साफिया ओकले-ग्रीन और वेदांतेन नायडू हैं।

एक ही स्कूल से पढ़े हैं शुभांशु शुक्ला और उनकी पत्नी कामना, करती हैं ये काम

खुश रहने का ये था शेफाली जरीवाला का मंत्र, खाने को लेकर कही थी ये बात, प्लेट भरकर खाती थीं यहां के छोले भटूरे

भारत के वो शहर जहां तापमान का उतार-चढ़ाव होता है कम, मौसम रहता है हर समय खुशनुमा और शानदार

Shefali Jariwala Dies: शेफाली जरीवाला को याद कर छलके हिंदुस्तानी भाऊ के आंसू, पराग त्यागी ने हाथ जोड़ कही ये बात

मिडिल ईस्ट में कितने और कौन-कौन से देश हैं?

दिल्ली में ड्रग्स कंट्रोल विभाग की बड़ी कार्रवाई, नकली रोसुवास एफ-20 टैबलेट के रैकेट का हुआ भंडाफोड़

Aamir Khan X Lokesh Kanagaraj साउथ डायरेक्टर के साथ एक्शन मूवी बनाएंगे आमिर खान, 2026 में शुरू हो जाएगी शूटिंग

श्रीलंका के खिलाफ मैच हारते ही बांग्लादेश को लगा एक और झटका

VIDEO: उफना रही नदी को पार करते लोगों का खतरनाक वीडियो वायरल, खतरे में जान डालकर सफर करते दिखे

CSIR NET 2025: सीएसआईआर नेट परीक्षा के लिए फॉर्म में करें सुधार, केवल दो दिन का है समय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited