​'The Bluff' के सेट पर Priyanka Chopra के साथ रही थी मां मधु, नातिन और दामाद का रखा था दिन-रात ख्याल​

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग फिल्म दी ब्लफ की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसकी झलक एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर साझा की। सेट से प्रियंका ने खूब सारी यादें साझा की है जिसमें एक्ट्रेस खूब मस्ती करती नजर आ रही है। आइए आपको दिखाते हैं ये लेटेस्ट तस्वीरें

01 / 08
Share

द ब्लफ की शूटिंग हुई खत्म

प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म द ब्लफ की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म के सेट से रैपअप करते हुए एक्ट्रेस ने सेट से जुड़ी यादें फैंस के साथ साझा की। ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग करने के बाद प्रियंका अपनी मां मधू और बेटी मालती के साथ मस्ती-मजाक करती नजर आई। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि देसी गर्ल कैसे सेट पर रहती थी और उनका क्या रूटीन था। तस्वीरों के साथ प्रियंका ने प्यारा सा कैप्शन भी दिया है।

02 / 08
Share

प्रियंका चोपड़ा की मां

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा इन दिनों अपनी बेटी के साथ अमेरिका में रह रही है। प्रियंका ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें मधु भी उनके साथ नजर आ रही है।

03 / 08
Share

सेट पर हुई घायल

प्रियंका चोपड़ा दी ब्लफ के सेट पर घायल हुई थी जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने साझा की थी। हालांकि यह सिर्फ एक मेकअप था जिसमें उनके मुंह पर खून लगा हुआ था।

04 / 08
Share

पति निक ने दिया साथ

प्रियंका चोपड़ा और निक जोन्स की जोड़ी कमाल की है। दोनों एक-दूसरे के लिए हर स्तिथि में खड़े रहते हैं। निक प्रियंका से मिलने उनके सेट पर जाते थे जहां की तस्वीरें एक्ट्रेस ने साझा की हैं। निक मालती को लेकर वहाँ जाते थे।

05 / 08
Share

प्रियंका ने लुटाया प्यार

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रियंका चोपड़ा ने सेट से अपनी, निक जोनास और मालती के साथ खेलते हुए कुछ तस्वीरें शेयर कीं। कैप्शन में लिखा, "यह द ब्लफ की एक तस्वीर है!!! ... और इसे अपने परिवार और इस फिल्म को संभव बनाने वाले अविश्वसनीय लोगों के साथ करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

06 / 08
Share

बेटी के बिना नहीं रहती प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती मैरी के बिना कहीं नहीं जाती। वह ब्लफ के सेट पर भी अपनी बेटी को लेकर गई थी जहां उसका ध्यान प्रियंका की मां मधू ने रखा।

07 / 08
Share

को-स्टार्स के साथ प्रियंका

प्रियंका ने अपने क्रू मेम्बर के लिए लिखा- खूबसूरत ऑस्ट्रेलिया में इतने प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ इस उल्लेखनीय क्रू के साथ काम करने में सक्षम होना बहुत मजेदार था। साथ ही मुझे इस साल लोकेशन लॉटरी में वास्तव में किस्मत मिली।"

08 / 08
Share

द ब्लफ

​द ब्लफ एक आगामी अमेरिकी स्वाशबकलर ड्रामा फिल्म है, जिसे फ्रैंक ई. फ्लावर्स और जो बल्लारीनी ने लिखा है और फ्लावर्स इसका निर्देशन भी कर रहे हैं। इसमें प्रियंका चोपड़ा जोनास, कार्ल अर्बन, इस्माइल क्रूज़ कोर्डोवा, साफिया ओकले-ग्रीन और वेदांतेन नायडू हैं।​