Highest Weekend grosser of 2024: चौथे नंबर पर पहुंची करीना-तबू की 'The Crew', यहां देखिए पूरी लिस्ट

Bollywood Highest Weekend grosser of 2024: करीना कपूर खान, तबू और कृति सेनन की फिल्म 'द क्रू' (The Crew) ने अपने पहले वीकेंड पर अच्छी खासी कमाई कर ली है। फिल्म को सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। साल 2024 की अब तक की रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मो में 'द क्रू' वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गई है। इस लिस्ट में शैतान और फाइटर जैसी फिल्में भी शामिल हैं। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

ये हैं साल 2024 की बड़ी फिल्में
01 / 08

ये हैं साल 2024 की बड़ी फिल्में

करीना कपूर खान, तबू और कृति सेनन की फिल्म 'द क्रू' ने अपने पहले वीकेंड पर अच्छी खासी कमाई कर ली है। फिल्म को सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। साल 2024 की अब तक की रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में 'द क्रू' वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गई है। इस लिस्ट में शैतान और फाइटर जैसी फिल्में भी शामिल हैं। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

हनुमान HanuMan
02 / 08

हनुमान (HanuMan)

तेजा सज्जा स्टारर हनुमान भी साल 2024 की काफी बड़े हिट फिल्म साबित हुई है, फिल्म ने पहले वीकेंड पर 13.46 करोड़ का कलेक्शन किया था।

योद्धा Yodha
03 / 08

योद्धा (Yodha)

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा ने पहले वीकेंड पर 14.25 करोड़ का कलेक्शन किया था, फिल्म औसत साबित हुई थी।

आर्टिकल 370
04 / 08

आर्टिकल 370

यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 इस साल की बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है, फिल्म ने पहले वीकेंड पर 25.45 Cr का बिजनेस किया था।

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
05 / 08

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने पहले वीकेंड पर 26.52 Cr की अच्छी खासी कमाई कर ली थी।

द क्रू The Crew
06 / 08

द क्रू (The Crew)

करीना कपूर खान, तबू और कृति सेनन की फिल्म 'द क्रू' (The Crew) ने अपने पहले वीकेंड पर 32.60 करोड़ की अच्छी खासी कमाई कर ली है।

शैतान Shaitaan
07 / 08

शैतान (Shaitaan)

अजय देवगन, आर माधवन की फिल्म शैतान भी एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है, फिल्म ने पहले वीकेंड पर 81.60 Cr का कलेक्शन कर लिया था।

फाइटर Fighter
08 / 08

फाइटर (Fighter)

ऋतिक रौशन, दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर ने पहले वीकेंड पर जबरदस्त कमाई कर ली थी, फिल्म ने पहले वीकेंड पर 139.50 Cr का कलेक्शन किया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited