Highest Weekend grosser of 2024: चौथे नंबर पर पहुंची करीना-तबू की 'The Crew', यहां देखिए पूरी लिस्ट
Bollywood Highest Weekend grosser of 2024: करीना कपूर खान, तबू और कृति सेनन की फिल्म 'द क्रू' (The Crew) ने अपने पहले वीकेंड पर अच्छी खासी कमाई कर ली है। फिल्म को सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। साल 2024 की अब तक की रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मो में 'द क्रू' वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गई है। इस लिस्ट में शैतान और फाइटर जैसी फिल्में भी शामिल हैं। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
ये हैं साल 2024 की बड़ी फिल्में
करीना कपूर खान, तबू और कृति सेनन की फिल्म 'द क्रू' ने अपने पहले वीकेंड पर अच्छी खासी कमाई कर ली है। फिल्म को सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। साल 2024 की अब तक की रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में 'द क्रू' वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गई है। इस लिस्ट में शैतान और फाइटर जैसी फिल्में भी शामिल हैं। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
हनुमान (HanuMan)
तेजा सज्जा स्टारर हनुमान भी साल 2024 की काफी बड़े हिट फिल्म साबित हुई है, फिल्म ने पहले वीकेंड पर 13.46 करोड़ का कलेक्शन किया था।
योद्धा (Yodha)
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा ने पहले वीकेंड पर 14.25 करोड़ का कलेक्शन किया था, फिल्म औसत साबित हुई थी।
आर्टिकल 370
यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 इस साल की बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है, फिल्म ने पहले वीकेंड पर 25.45 Cr का बिजनेस किया था।
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने पहले वीकेंड पर 26.52 Cr की अच्छी खासी कमाई कर ली थी।
द क्रू (The Crew)
करीना कपूर खान, तबू और कृति सेनन की फिल्म 'द क्रू' (The Crew) ने अपने पहले वीकेंड पर 32.60 करोड़ की अच्छी खासी कमाई कर ली है।
शैतान (Shaitaan)
अजय देवगन, आर माधवन की फिल्म शैतान भी एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है, फिल्म ने पहले वीकेंड पर 81.60 Cr का कलेक्शन कर लिया था।
फाइटर (Fighter)
ऋतिक रौशन, दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर ने पहले वीकेंड पर जबरदस्त कमाई कर ली थी, फिल्म ने पहले वीकेंड पर 139.50 Cr का कलेक्शन किया था।
Bigg Boss में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर इन सितारों ने बटोरा फेम, मेकर्स ने भी TRP के लिए बार-बार किया इस्तेमाल
आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे ने पलट दिया सब कुछ, पहले T20 में देखता रह गया अफगानिस्तान
ये हैं मुंबई के 5 सबसे महंगे घर, जानें कीमत और मालिक के नाम
THROWBACK : 'ये मर भी रहा होगा तो भी इसे '......रश्मि देसाई ने खुलेआम बोले थे सिद्धार्थ शुक्ला के लिए करेले से भी कड़वे बोल
चंदा मामा नहीं हैं दूर! पर सफर में कितना लगेगा समय; जानें
Nails Care In Winter: सर्दियों में बार बार टूट रहे नाखून, तो इन आसान तरीकों से करें नेल केयर
IEC 2024: पिछली तिमाही में क्यों सुस्त पड़ी इकोनॉमी? बोले पीयूष गोयल- 'सरकार क्वार्टर से क्वार्टर तक नहीं चलती'
AWES Teacher Result 2024: घोषित हुए AWES शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे, awesindia.com पर करें चेक
नए साल में Thailand घूमने का बना रहे हो प्लान? भारतीय ट्रैवलर्स के लिए 1 जनवरी से लागू होगा ये नियम
संभल से सपा सांसद बर्क के घर पर चलेगा 'बाबा का बुलडोजर'! प्रशासन ने जारी किया नोटिस, हिंसा भड़काने का था आरोप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited