Highest Weekend grosser of 2024: चौथे नंबर पर पहुंची करीना-तबू की 'The Crew', यहां देखिए पूरी लिस्ट
Bollywood Highest Weekend grosser of 2024: करीना कपूर खान, तबू और कृति सेनन की फिल्म 'द क्रू' (The Crew) ने अपने पहले वीकेंड पर अच्छी खासी कमाई कर ली है। फिल्म को सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। साल 2024 की अब तक की रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मो में 'द क्रू' वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गई है। इस लिस्ट में शैतान और फाइटर जैसी फिल्में भी शामिल हैं। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
ये हैं साल 2024 की बड़ी फिल्में
करीना कपूर खान, तबू और कृति सेनन की फिल्म 'द क्रू' ने अपने पहले वीकेंड पर अच्छी खासी कमाई कर ली है। फिल्म को सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। साल 2024 की अब तक की रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में 'द क्रू' वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गई है। इस लिस्ट में शैतान और फाइटर जैसी फिल्में भी शामिल हैं। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
हनुमान (HanuMan)
तेजा सज्जा स्टारर हनुमान भी साल 2024 की काफी बड़े हिट फिल्म साबित हुई है, फिल्म ने पहले वीकेंड पर 13.46 करोड़ का कलेक्शन किया था।
योद्धा (Yodha)
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा ने पहले वीकेंड पर 14.25 करोड़ का कलेक्शन किया था, फिल्म औसत साबित हुई थी।
आर्टिकल 370
यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 इस साल की बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है, फिल्म ने पहले वीकेंड पर 25.45 Cr का बिजनेस किया था।
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने पहले वीकेंड पर 26.52 Cr की अच्छी खासी कमाई कर ली थी।
द क्रू (The Crew)
करीना कपूर खान, तबू और कृति सेनन की फिल्म 'द क्रू' (The Crew) ने अपने पहले वीकेंड पर 32.60 करोड़ की अच्छी खासी कमाई कर ली है।
शैतान (Shaitaan)
अजय देवगन, आर माधवन की फिल्म शैतान भी एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है, फिल्म ने पहले वीकेंड पर 81.60 Cr का कलेक्शन कर लिया था।
फाइटर (Fighter)
ऋतिक रौशन, दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर ने पहले वीकेंड पर जबरदस्त कमाई कर ली थी, फिल्म ने पहले वीकेंड पर 139.50 Cr का कलेक्शन किया था।
1430 दिन बाद इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी आमने-सामने, जान लीजिए रिकॉर्ड
मुश्किल में फंसी ये IPL टीम, सबसे सफल बल्लेबाज को लेकर बुरी खबर
समायरा की ऊंची उड़ान, 18 की उम्र में पायलट बनकर रचा इतिहास
<strong>TRP Week 49 Report: </strong>अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
दिल्ली मेट्रो बनाएगी एक ऐसी लाइन, जिस पर हर स्टेशन होगा VIP
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited