Highest Weekend grosser of 2024: चौथे नंबर पर पहुंची करीना-तबू की 'The Crew', यहां देखिए पूरी लिस्ट

Bollywood Highest Weekend grosser of 2024: करीना कपूर खान, तबू और कृति सेनन की फिल्म 'द क्रू' (The Crew) ने अपने पहले वीकेंड पर अच्छी खासी कमाई कर ली है। फिल्म को सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। साल 2024 की अब तक की रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मो में 'द क्रू' वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गई है। इस लिस्ट में शैतान और फाइटर जैसी फिल्में भी शामिल हैं। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

01 / 08
Share

ये हैं साल 2024 की बड़ी फिल्में

करीना कपूर खान, तबू और कृति सेनन की फिल्म 'द क्रू' ने अपने पहले वीकेंड पर अच्छी खासी कमाई कर ली है। फिल्म को सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। साल 2024 की अब तक की रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में 'द क्रू' वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गई है। इस लिस्ट में शैतान और फाइटर जैसी फिल्में भी शामिल हैं। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

02 / 08
Share

हनुमान (HanuMan)

तेजा सज्जा स्टारर हनुमान भी साल 2024 की काफी बड़े हिट फिल्म साबित हुई है, फिल्म ने पहले वीकेंड पर 13.46 करोड़ का कलेक्शन किया था।

03 / 08
Share

योद्धा (Yodha)

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा ने पहले वीकेंड पर 14.25 करोड़ का कलेक्शन किया था, फिल्म औसत साबित हुई थी।

04 / 08
Share

आर्टिकल 370

यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 इस साल की बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है, फिल्म ने पहले वीकेंड पर 25.45 Cr का बिजनेस किया था।

05 / 08
Share

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने पहले वीकेंड पर 26.52 Cr की अच्छी खासी कमाई कर ली थी।

06 / 08
Share

द क्रू (The Crew)

करीना कपूर खान, तबू और कृति सेनन की फिल्म 'द क्रू' (The Crew) ने अपने पहले वीकेंड पर 32.60 करोड़ की अच्छी खासी कमाई कर ली है।

07 / 08
Share

शैतान (Shaitaan)

अजय देवगन, आर माधवन की फिल्म शैतान भी एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है, फिल्म ने पहले वीकेंड पर 81.60 Cr का कलेक्शन कर लिया था।

08 / 08
Share

फाइटर (Fighter)

ऋतिक रौशन, दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर ने पहले वीकेंड पर जबरदस्त कमाई कर ली थी, फिल्म ने पहले वीकेंड पर 139.50 Cr का कलेक्शन किया था।