Bigg Boss 18 Grand Finale: सोने की तरह चमचमाती ट्रॉफी का हुआ दीदार, फर्स्ट लुक देखकर आ गई BB13 की याद

​टीवी का सबसे चर्चित और कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 के विनर का नाम जल्द ही ऐलान होने वाला है। फैंस इस दिन का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस 18 की ट्रॉफी की पहली झलक सामने आई है। जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

Bigg Boss 18 Grand Finale सोने की तरह चमचमाती ट्रॉफी का हुआ दीदार फर्स्ट लुक देखकर आ गई BB13 की याद
01 / 07

Bigg Boss 18 Grand Finale: सोने की तरह चमचमाती ट्रॉफी का हुआ दीदार, फर्स्ट लुक देखकर आ गई BB13 की याद

टीवी का सबसे चर्चित और कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 के विनर का नाम जल्द ही ऐलान होने वाला है। फैंस इस दिन का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। 19 जनवरी को इस शो का फाइनल रखा गया है। इस शो में अब 5 फाइनलिस्ट रह गए हैं, जिसे एक बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी को घर लेकर जाएगा। आइए देखते हैं बिग बॉस 18 की चमचमाती ट्रॉफी की झलक। और पढ़ें

19 जनवरी को मिलेगा विनर
02 / 07

19 जनवरी को मिलेगा विनर

टीवी का सबसे चर्चित और कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 के विनर का नाम जल्द ही ऐलान होने वाला है। शो अपने ग्रैंड फिनाले से बस 6 दिन दूर है, 19 जनवरी को इस सीजन का विनर मिलने वाला है।

खास है बिग बॉस 18 की ट्रॉफी
03 / 07

खास है बिग बॉस 18 की ट्रॉफी

बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले का इंतजार फैंस बेस्रबी से कर रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस 18 की ट्रॉफी की पहली झलक सामने आई है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

विजेता ट्रॉफी की पहली झलक
04 / 07

विजेता ट्रॉफी की पहली झलक

फैंस बेसब्री से 19 जनवरी, 2025 का इंतजार कर रहे हैं। इस दिन बिग बॉस 18 का फिनाले होने वाला है। हाल ही में होस्ट सलमान खान ने फैंस को शानदार विजेता ट्रॉफी की पहली झलक दिखाई है, जिससे फिनाले को लेकर उत्साह और बढ़ गया है।

50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार
05 / 07

50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार

ट्रॉफी के साथ-साथ बिग बॉस 18 का खिताब जातने वाले को 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। अब देखना होगा कि ये किसकी किस्मत में आता है।

मिलता-जुलता दिखा ट्रॉफी का डिजाइन
06 / 07

मिलता-जुलता दिखा ट्रॉफी का डिजाइन

ट्रॉफी की झलक सामने आने के बाद फैंस का बोलना है कि इस साल की ट्रॉफी की डिजाइन बिग बॉस 13 की ट्रॉफी से काफी मिलता-जुलता है, जिसे दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था।

कौन लेकर जाएगा ट्रॉफी
07 / 07

कौन लेकर जाएगा ट्रॉफी?

बिग बॉस 18 के फिनाले करण वीर मेहरा , विवियन डीसेना , अविनाश मिश्रा, चुम दरंग और ईशा सिंह शामिल हैं। अब देखना होगा कि इन पांच में कौन अपने घर बिग बॉग 18 की ट्रॉफी लेकर जाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited