​गले में हड्डी की तरह अटक रही हैं 'अनुपमा' की ये 10 बातें, बार-बार सोचने पर भी नहीं बैठ रहा कोई लॉजिक​

टीवी शो अनुपमा इन दिनों टीवी पर छाया हुआ है, फैंस के दिल पर राज करने वाला ये शो टीआरपी में झंडे गाड़ रहा है। वहीं शो की कुछ ऐसी बातें हैं जो फैंस के गले में नहीं उतर रही। इन बातों का लोग कोई लॉजिक नहीं निकाल पा रहे।

अनुपमा की ये बातें नहीं होती हजम
01 / 09

अनुपमा की ये बातें नहीं होती हजम

टीवी पॉपुलर शो अनुपमा इन दिनों हर जगह छाया हुआ है। शो की कहानी फैंस के दिल पर राज कर रही है। 4 साल से अनुपमा टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ है। वहीं शो से जुड़ी कुछ ऐसी बातें हैं जो फैंस को हजम नहीं होती , पूरे शाह परिवार का अमेरिका जाने से लेकर अनुपमा के मास्टरशेफ बनने तक यह बातें बीबुनियादी लगती हैं। आइए आपको बताते हैं शो से जुड़ी कुछ बातें और पढ़ें

सौतन बनी सहेली
02 / 09

सौतन बनी सहेली

जिस सौतन काव्या ने अनुपमा का घर तोड़ा, उसे उसके परिवार से अलग रखा वह उसकी ही सहेली बन गई। अनुपमा और काव्या की दोस्ती लोगों को हजम नहीं हुई ।

शाह परिवार से नहीं तोड़ रही नाता
03 / 09

शाह परिवार से नहीं तोड़ रही नाता

अनुपमा ने वनराज से तलाक ले लिया और शाह परिवार से दूर रहने का फैसला कर लिया। दूसरी शादी के बाद भी अनुपमा ने शाह हाउस से नाता नहीं तोड़ा। असल जिंदगी में ऐसा बहुत कम होता है कि पहले परिवार के साथ कोई महिला इतना आना-जाना रखे।

नहीं बढ़ रही किसी की उम्र
04 / 09

नहीं बढ़ रही किसी की उम्र

अनुपमा में बच्चों के भी बच्चे हो गए हैं , लेकिन सबकी उम्र वैसी ही है जैसे पहले थी। शो में 5 साल का लीप भी आ गया है सभी की उम्र वैसी ही बनी हुई है।

कभी नहीं आती खुशी
05 / 09

कभी नहीं आती खुशी

अनुपमा के जीवन में एक के बाद एक टर्न दिखाए जाते हैं, वह कभी खुश नजर नहीं आती। जैसे ही अनुपमा के जीवन में खुशियां आती है वह रोने लग जाती है। यह बात फैंस को बिल्कुल भी हजम नहीं होती।

अनुपमा को अमेरिका में शरण
06 / 09

अनुपमा को अमेरिका में शरण

अनुपमा को अमेरिका जाते ही शरण मिल जाती है, शो में अमेरिका इतना छोटा दिखाया गया है कि सभी एक-दूसरे से टकरा जाते हैं। कोई भी कभी भी अमेरिका आ जाता है और चला जाता है।

अनुपमा-अनुज के सहारे चल रहा गेम
07 / 09

अनुपमा-अनुज के सहारे चल रहा गेम

शो में अनुपमा और अनुज 3 बार अलग हो चुके हैं। हर बार दर्दनाक जुदाई लाने के बाद दोनों को दोबारा एक कर दिया जाता है। यह बात देखकर फैंस बोर हो गए हैं, शो में कुछ नया देखना चाहते हैं।

बन गई मास्टरशेफ
08 / 09

बन गई मास्टरशेफ

अनुपमा जो भी काम करती है उसमे जीत जाती है, चाहे वो डांस हो या कोई बिजनेस। अब अनुपमा मास्टरशेफ बन गई है, फैंस को ये बात हजम नहीं हो रही कि न उसे इंग्लिश आती है और न ही उसे कोई फॉरन डिश बनानी आती है, वह सबको हराकर जीत गई।

अनुपमा के सभी बच्चे बिगड़ैल
09 / 09

अनुपमा के सभी बच्चे बिगड़ैल

समर को छोड़कर अनुपमा के सभी बच्चे बिगड़ैल दिखाए जा रहे हैं। शो में सौतन को सहेली बनाया जा रहा है और बच्चों को दुश्मन। यह स्टोरी लाइन फैंस को हजम नहीं हो रही।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited