बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ की कमाई करेंगी संजय दत्त की ये 6 फिल्में , नोट गिनते रह जाएंगे मेकर्स
एक्टर संजय दत्त इस समय भी एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देकर बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं। उनकी आखिरी फिल्म लियो (LEO) भी बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं, वहीं फिल्म जवान में संजय दत्त का कैमियो भी काफी पसंद किया गया था। इस बीच अब संजू बाबा कई धमाकेदार फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जो फिल्म 2 हजार करोड़ तक का बिजनेस कर सकती हैं। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
इन फिल्मों का है फैंस को इंतजार
संजय दत्त इस समय भी एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देकर बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं। उनकी आखिरी फिल्म लियो भी बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं, वहीं फिल्म जवान में संजय दत्त का कैमियो भी काफी पसंद किया गया था। इस बीच अब संजू बाबा कई धमाकेदार फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जो फिल्म 2 हजार करोड़ तक का बिजनेस कर सकती हैं। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
द गुड महाराजा (The Good Maharaja)
संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म में पीरियड ड्रामा मूवी द गुड महाराजा (The Good Maharaja) भी शामिल है। फिल्म को लेकर अभी से ही काफी हाइप है।
वेलकम 3 (Welcome 3)
वेलकम 3 मैें संजय दत्त एक भारी भरकम स्टारकास्ट के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है साल के अंत तक फिल्म को रिलीज भी किया जा सकता है।
हाउसफुल (Housefull 5)
हाउसफुल 5 में संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं, इस फिल्म को लेकर भी काफी हाइप हैं इस वजह से बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई भी कर सकती है।
बाप (Baap)
संदय दत्त, सनी देओल, मिथुल चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ समेत भारी भरकम स्टार कास्ट से सजी फिल्म बाप भी बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हो सकती है।
डबल इस्मार्ट (Double Ismart)
डबल इस्मार्ट फिल्म संजय दत्त की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है, जो इसी साल जून के महीने में रिलीज हो सकती है। फिल्म को लेकर अभी से काफी चर्चा हो रही है।
बॉक्स ऑफिस किंग
बीते काफी समय से एक के बाद एक सुपरहिट फिल्म देनें के बाद अब संजय दत्त बॉक्स ऑफिस किंग बन गए हैं। उनकी फिल्मों का फैंस को काफी इंतजार होता है।
मुन्ना भाई 3 (Munna Bhai 3)
संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्ना भाई बड़ी सुपरहिट साबित हुई थीं, जिसके बाद अब मुन्ना भाई 3 को लेकर भी चर्चा बीते काफी समय से चल रही है।
IPL 2025 में डेब्यू करेंगे ये खिलाड़ी
Dec 12, 2024
1983 में होता आईपीएल तो कौन खिलाड़ी होता किस टीम का कप्तान, AI ने बताया नाम
लड़कियों को मिलेंगे 50000 रुपये, बेस्ट है बिहार का ये स्कॉलरशिप
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय के ग्रे-डिवोर्स का मिला सबूत? कल्ले-कल्ले शादी में पहुंचे Jr. बच्चन तो लोगों ने उठाए सवाल
माइलेज हो या ताकत, बजट हो या फीचर्स, 2024 में हर मामले में टॉप पर रहीं ये कारें
ऑक्शन में बचे हुए पर्स का क्या करती है आईपीएल टीमें, यहां जानें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited