TV पर धमाकेदार वापसी करेंगी ये 7 हसीनाएं, कहलाती हैं डेली सोप की क्वीन
टीवी सितारों से फैंस का अनोखा लगाव हो जाता है। फैंस शो के कलाकारों से जुड़ाव महसूस करते हैं। टीवी पर जल्द ये 7 एक्ट्रेसेस वापसी करने वाली हैं। इस लिस्ट में सुंबुल तौकीर खान से लेकर अनीता हसनंदानी का नाम शामिल है।


तेजस्वी प्रधान
टीवी स्टार्स का शो में आना जाना लगा रहता है। कभी इस शो बंद होने के कारण या कभी लीप की वजह से एक्टर्स शो छोड़े देते हैं। फैंस अपने चहेते सितारों को देखने के लिए बेकरार रहते हैं। एक्टर्स को अलग-अलग शो वापसी करने का दोबारा मौका मिलता है। हम आपको कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बता रहे हैं जो टीवी पर वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार है। इस लिस्ट में सुंबुल तौकीर खान से लेकर प्रियंका चाहर चौधरी का नाम शामिल है। मराठी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रधान एक बार फिर टीवी पर वापसी करने वाली हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वो जल्द टीवी पर दमदार रोल के साथ कमबैक करने वाली हैं।


सुंबुल तौकीर खान
सुंबुल तौकीर खान काव्या शो में नजर आएंगी। एक्ट्रेस का शो आईएएस और आईपीएस पर आधारित होगा।
प्रियंका चाहर चौधरी
प्रियंका चाहर चौधरी नागिन 7 से टीवी पर वापसी करने वाली हैं। मेकर्स ने एक्ट्रेस के नाम का खुलासा नहीं किया है।
अनीता हसनंदानी
अनीत हसनंदानी शो हम रहे न हम में नजर आएंगी। एक्ट्रेस शो में जय की एक्स गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाएंगी।
जेनिफर विंगेट
जेनिफर विगेंट जल्द टीवी पर दमदार वापसी करने वाली हैं। एक्ट्रेस के शो के नाम का खुलासा नहीं हुआ है।
सायाली सांलुखे
सायाली सांलुखे बातें कुछ अनकहीं में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस इस शो में मोहित मलिक के साथ नजर आएंगी।
पल्लवी मुखर्जी
पलवी मुखर्जी को बैरिस्टर बाबू शो से पहचान मिली थी। एक्ट्रेस पुण्यश्लोक अहिल्याबाई में नजर आएंगी।
रस्किन बॉन्ड की जान बसती है यहां, मसूरी से सिर्फ 4 किलोमीटर दूर, अंग्रेजों को थी हद से ज्यादा पसंद
फिल्मी स्टाइल में मौत की नींद सुलाता है यह सांप, गर्मी में सोते हुए इंसान को बनाता है शिकार
नायाब है UP का 596 KM लंबा एक्सप्रेसवे, फाइटर प्लेन करेंगे लैंडिंग टेक ऑफ; मिलेगा एयर शो का मारक मजा
अनिल कुंबले ने चुन लिए IPL 2025 के प्लेऑफ की चार टीमें
देश के इस नामी कॉलेज से पढ़ी हैं IAS अनु कुमारी, जानें UPSC में कितने थे नंबर
Canada Elections: कनाडा में संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग आज, सत्ता में बड़े परिवर्तन की संभावना
RR vs GT Dream11 Prediction: अपने घर पर गुजरात के खिलाफ उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
GHKKPM BTS Video: तेजस्विनी के दर्दनाक एक्सीडेंट में जांच करने IPS बनकर आएगी सवि, रोते-बिलखते नील का बनेगी सहारा
आमिर खान की 'महाभारत' पर वी. विजयेंद्र प्रसाद ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मुझे नहीं पता अब क्या...'
Exculsive: ट्रोल होने के बाद इस जापानी कान्सेप्ट को जीवन में फॉलो करते हैं बाबिल खान, मां हिम्मत बनकर खड़ी रहती है साथ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited