Heeramandi: आलमजेब के किरदार में जान फूंक देतीं ये 7 हसीनाएं, एक्टिंग के आगे पानी भरतीं मल्लिकाजान और फरीदन

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) रिलीज हो चुकी है। इस लाजवाब सीरीज को सोशल मीडिया पर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि सीरीज ने एक बार फिर बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस को तेज कर दिया है, इसकी वजह सोनाक्षी सिन्हा नहीं बल्कि संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिल सेगल हैं, जिन्हें हीरामंडी में आलमजेब का किरदार निभाने के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है। यहां उन 7 एक्ट्रेस के नामों पर नजर डालते हैं, जो आलमजेब के रोल में काफी अच्छी लग सकती थीं।

आलमजेब के रोल में कमाल लगतीं ये हसीनाएं
01 / 08

आलमजेब के रोल में कमाल लगतीं ये हसीनाएं

संजय लीला भंसाली ने हीरांमडी के जरिए एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस लाजवाब सीरीज को सोशल मीडिया पर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि सीरीज ने एक बार फिर बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस को तेज कर दिया है, जिसकी वजह संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सेगल हैं, जिन्हें हीरामंडी में आलमजेब का किरदार निभाने के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है। यहां उन 7 एक्ट्रेस के नामों पर नजर डालते हैं, जो आलमजेब के रोल में काफी अच्छी लग सकती थीं।और पढ़ें

तारा सुतारिया Tara Sutaria
02 / 08

तारा सुतारिया (Tara Sutaria)

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी आलमजेब के किरदार में काफी बेहतरीन लगतीं, एक्ट्रेस की एक्टिंग स्किल्स पर किसी को कोई डाउट नहीं है। संजय लीला भंसाली उन्हें यह मौका दे सकते थे।

संजना सांघी Sanjana Sanghi
03 / 08

संजना सांघी (Sanjana Sanghi)

संजना सांघी भी एक बेहतरीन इंडियन एक्ट्रेस हैं, जिन्हें अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, हालांकि वह आलमजेब के रोल में कमाल की लग सकती थीं।

मेधा शंकर Medha Shankar
04 / 08

मेधा शंकर (Medha Shankar)

12वीं फेल फेम एक्ट्रेस मेधा शंकर भी आलमजेब का किरदार काफी बेहतरीन अंदाज से निभा सकती थीं। हालांकि संजय लीला भंसाली ने उन्हें ये रोल ऑफर नहीं किया।

श्रुति शर्मा Shruti Sharma
05 / 08

श्रुति शर्मा (Shruti Sharma)

श्रुति शर्मा को हीरामंडी में आलमजेब की अजीज दोस्त सायमा का रोल मिला था, हालांकि वह आलमजेब के रोल में और भी अच्छी लग सकती थीं, उनकी एक्टिंग ने काफी प्रभावित किया है।

प्रतिभा रांता Pratibha Ranta
06 / 08

प्रतिभा रांता (Pratibha Ranta)

लापता लेडीज फेम प्रतिभा रांता ने हीरामंडी में समा का किरदार निभाया था, हालांकि लोगों का मानना है कि प्रतिभा आलमजेब के किरदार में भी काफी अच्छी लगतीं।

तृप्ति डिमरी Tripti Dimri
07 / 08

तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri)

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी भी आलमजेब के रोल में काफी अच्छी लग सकती थीं, एक्ट्रेस को अगर ये रोल ऑफर होता तो सीरीज और भी ग्रैंड बन सकती थीं।

वामिका गब्बी Wamika Gabbi
08 / 08

वामिका गब्बी (Wamika Gabbi)

वामिका गब्बी को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ है, लोगों का मानना है कि आलमजेब के रोल में वह काफी बेहतरीन लग सकती थीं, हाल ही में वह खुफिया फिल्म में भी नजर आई थीं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited