सांवले रंग की वजह से इन 8 टीवी हसीनाओं को झेलना पड़ा रिजेक्शन, मेकर्स नहीं देते थे काम

Tv star rejects who have dark tone: हम आपको टीवी की उन एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं जिन्हें डार्क स्किन टोन की वजह से रिजेक्शन झेलना पड़ा। इस लिस्ट में सुंबुल तौकीर खान से लेकर पारुल चौहान तक का नाम शामिल है।

सांवले रंग की वजह से इन 8 टीवी हसीनाओं को झेलना पड़ा रिजेक्शन मेकर्स नहीं देते थे काम
01 / 10

​सांवले रंग की वजह से इन 8 टीवी हसीनाओं को झेलना पड़ा रिजेक्शन, मेकर्स नहीं देते थे काम

कई बार सेलेब्स को अपने रंग की वजह से काम नहीं मिलता है। आज हम टीवी की उन हसीनाओं के बारे में बता रहे हैं जिन्हें डार्क स्किन टोन की वजह से काम नहीं मिलता था। करियर की शुरुआत में इन हसीनाओं को काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। कई बार तो डार्क स्किन टोन की वजह से इन एक्ट्रेसेस को शोज तक से निकाल दिया था। आइए बिना देर किए इन हसीनाओं के बारे में जानते हैं।और पढ़ें

बरखा बिष्ट
02 / 10

बरखा बिष्ट

बरखा बिष्ट को अपने करियर की शुरुआत में रंग की वजह से काफी स्ट्रगल किया था।

सुंबुल तौकीर खान
03 / 10

सुंबुल तौकीर खान

सुंबुल तौकीर खान ने बताया था कि डार्क स्किन टोन की वजह से उन्हें कास्ट नहीं किया जाता था। इमली के बाद उनकी किस्मत बदल गई।

प्रियंका चाहर चौधरी
04 / 10

प्रियंका चाहर चौधरी

प्रियंका चाहर चौधरी को डार्क स्किन टोन की वजह से रिजेक्शन झेलना पड़ता था। एक्ट्रेस ने बताया था कि लोग मुझे मुंह पर कह देते थे कि तुम इस रोल में फिट नहीं बैठती हो। तुम सांवली हो।

निया शर्मा
05 / 10

निया शर्मा

निया शर्मा ने बताया था कि उन्हें सावंले रंग की वजह से काफी सुनना पड़ाता था। हालांकि एक्ट्रेस का कहना था कि उन्हें इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

पारुल चौहान
06 / 10

पारुल चौहान

पारुल चौहान को डार्क स्किन टोन की वजह से काफी रिजेक्शन झेलना पड़ा था। उन्हें घर में भी काफी ताने सुनने पड़ते थे।

कृतिका सेंगर
07 / 10

कृतिका सेंगर

कृतिका सेंगर की सावंले रंग की वजह से रिजेक्शन झलेना पड़ा था।

उल्का गुप्ता
08 / 10

उल्का गुप्ता

उल्का गुप्ता को डार्क स्किन टोन की वजह से कई शोज से बाहर कर दिया गया।

कश्मीरा शाह
09 / 10

कश्मीरा शाह

कश्मीरा शाह ने बताया था कि बचपन से उन्हें रंग की वजह से काफी कुछ सहना पड़ा है। कई बार रंग की वजह से रिजेक्ट भी हुई है।

हिना खान
10 / 10

हिना खान

हिना खान ने बताया था कि उन्हें रंग की वजह से एक कश्मीरी प्रोजेक्ट से बाहर निकाल दिया गया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited