ऑनस्क्रीन बाप-बेटे के साथ इश्क लड़ाकर बदनाम हुईं थी ये हसीनाएं, इस एक्ट्रेस ने अमिताभ-अभिषेक संग दिए थे भर-भरकर रोमांटिक सीन
फिल्मों में रोमांस करना आम बात हो गई है, लेकिन 80-90 में बोल्ड और रोमांटिक सीन्स देना सभी एक्ट्रेस के बस की बात नहीं थी। कई हसीनाएं रोमांटिक सीन्स करने से हिचकिचाती थी। आइए जानते हैं उन एक्ट्रसे के बारे में जिन्होंने बाप-बेटे दोनों के साथ भर-भरकर रोमांटिक सीन्स किए हैं।
ऑनस्क्रीन बाप-बेटे के साथ इश्क लड़ाकर बदनाम हुईं थी ये हसीनाएं, इस एक्ट्रेस ने अमिताभ-अभिषेक संग दिए थे भर-भरकर रोमांटिक सीन
फिल्मों में एक्शन के साथ-साथ रोमांटिक सीन्स भी देखना फैंस बहुत पसंद करते हैं। पहले के जमाने में रोमांटिक सीन्स करना बहुत बड़ी बात होती थी। रोमांटिक सीन्स करने में भी कुछ एक्ट्रेस हिचकिचाती थी, लेकिन कुछ एक्ट्रसे हैं जिन्होंने बेबाक होकर भर-भरकर रोमांटिक दिए हैं और उन सीन्स को लोगों ने बहुत पसंद किया है। वही कुछ ऐसी एक्ट्रेस भी हैं, जिन्होंने ऑनस्क्रीन बाप के साथ-साथ बेटे के साथ भी रोमांटिक दिए हैं और वो एक्ट्रेस इस कारण ट्रोल भी हुई हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी ऐसी हसीनाएं हैं जो बाप के साथ-साथ बेटे के साथ भी रोमांस की हैं।
रानी मुखर्जी ( Rani Mukerji)
रानी मुखर्जी ने बच्चन परिवार के दोनों स्टार के साथ काम किया है। बता दें रानी मुखर्जी अभिषेक बच्चन के साथ 'बंटी और बबली', 'युवा' और 'कभी अलविदा न कहना' में नजर आईं थी। रानी मुखर्जी अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'ब्लैक' में नजर आ चुकी हैं। इन फिल्मों रानी के कुछ रोमांटिक सीन्स भी हैं।
माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dixit)
माधुरी दीक्षित अपनी आदाओं से सभी को दीवाना बनाती हैं। कुछ साल पहले एक्ट्रेस रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में नजर आईं थी। एक्ट्रेस ने एक्टर के साथ 'घाघरा' में जमकर डांस किया था। वही एक्ट्रसे ऋषि कपूर के साथ 'प्रेम ग्रंथ', 'याराना' और 'साहिबान' में नजर आ चुकी हैं।
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)
माधुरी विनोद खन्ना के साथ-साथ उनके बेटे अक्षय खन्ना के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस कर चुकी हैं। बता दें एक्ट्रेस फिल्म 'दयावान' में विनोद खन्ना के साथ बोल्ड सीन करती नजर आईं थी। वही अक्षय खन्ना के साथ फिल्म 'मोहब्बत' में माधुरी नजर आईं थी।
डिंपल कपाड़िया ( Dimple Kapadia)
विनोद खन्ना और अक्षय खन्ना ऑनस्क्रीन डिंपल कपाड़िया के साथ भी रोमांस करते हए नजर आ चुके हैं। बता दें विनोद खन्ना के साथ डिंपल फिल्म 'लेकिन', 'बंटवारा', 'आखिरी अदालत' में नजर आईं थी। वही अक्षय के साथ वो 'दिल चाहता है' में दिखाई दी थी।
डिंपल कपाड़िया ( Dimple Kapadia)
डिंपल कपाड़िया सनी देओल और धर्मेंद्र के साथ भी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। बता दें एक्ट्रेस धर्मेंद्र के साथ 'मस्त कलंदर' और 'दुश्मन देवता' में नजर आईं थी। वही बेटे सनी देओल के साथ फिल्म 'मंजिल मंजिल' में दिखाई दी थी।
श्रीदेवी ( Sridevi)
धर्मेंद्र और सनी देओल श्रीदेवी के साथ भी ऑनस्क्रीन रोमांस करते हुए नजर आ चुके हैं। सनी देओल और श्रीदेवी फिल्म 'चालबाज' में नजर आए थे। वही फिल्म 'नाका बंदी' में धर्मेंद्र श्रीदेवी के साथ नजर आए थे। दोनों के साथ ही फैंस ने इन जोड़ी को पसंद किया था।
अमृता सिंह ( Amrita Singh)
सनी देओल और धर्मेंद्र अमृता सिंह के साथ भी ऑनस्क्रीन रोमांस करते हुए नज र आ चुके हैं। एक्ट्रेस फिल्म 'बेताबी' में सनी देओल के साथ दिखाई दी थी। वही 'सच्चाई की ताकत' में धर्मेंद्र की पत्नी बनते नजर आईं थी।
मनमोहन सिंह थे ऐसे PM जिनके सिग्नेचर वाले चलते थे नोट
रिकी पोंटिंग और डॉन ब्रेडमैन के खास क्लब में शामिल हुए स्टीव स्मिथ
दुनिया की सबसे घातक सुनामी जिसने लील ली 2 लाख से ज्यादा जिंदगियां
फैशन की कंगना बनने चली थी माहिरा खान.. उड़ते-उड़ते 2 मिनट में खत्म कर डाला रैम्प वॉक, शुतुरमुर्ग सी चाल ने यूं किया फैशन का बंटाधार
अब बिना मरे ही उल्टे पैर भागेंगे सारे चूहे, बस इस्तेमाल करके देखें ये घरेलू उपाय, दूर दूर नहीं भटकेंगे Rats
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited