One Night Stand कर चुकी हैं कपूर खानदान की बहू सहित ये हसीनाएं, एक तो हो गई थी प्रेग्नेंट

​बॉलीवुड इंडस्ट्री की ग्लैमरस लाइफ सभी को अच्छी लगती है। जिस कारण वो अपने फेवरेट सितारों के पर्सनल लाइफ को भी जानने के लिए बेताब रहते हैं। आइए जानते हैं कि ऐसी कौन-कौन सी हसीनाएं हैं जो 'वन नाइट स्टैंड' कर चुकी हैं।



01 / 07
Share

One Night Stand कर चुकी हैं कपूर खानदान की बहू सहित ये हसीनाएं

आज कल फिल्मों में वन नाइट स्टैंड करना आम बात हो गई है, लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने अपनी रियल लाइफ में भी वन नाइट स्टैंड का एक्सपीरियंस लिया है। इन स्टार्स ने खुद ही इस बात का खुलासा कुछ शोज और मीडिया इंटरव्यूज में किया था। इनमें से दो एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिन्होंने वन नाइट स्टैंड करने के बाद शादी भी कर ली था। आपको बताते हैं कौन-कौन से हैं वो स्टार्स जिन्होंने बिना किसी झिझक के ये माना कि वो अपनी लाइफ में कभी न कभी वन नाइट स्टैंड कर चुके हैं। चलिए जानते हैं उन हसीनाओं के नाम।

02 / 07
Share

सनी लियोनी ( Sunny Leone)

इस लिस्ट में सनी लियोनी का नाम सबसे पहले नंबर पर है। सनी लियोनी ने एक बार खुलासा किया था कि वो वन नाइट स्टैंड कर चुकी हैं। रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस ने बताया था कि वो शादी से पहले वन नाइट स्टैंड कर चुकी हैं।

03 / 07
Share

कश्मीरा शाह (kashmira shah)

टीवी स्टार कश्मीरा शाह का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। बता दें कश्मीरा ने कृष्णा अभिषेक के साथ वन नाइट स्टैंड किया था। इस वन नाइट स्टैंड के बाद दोनों ने शादी कर ली थी। अब कपल जुड़वां बेटों के माता-पिता हैं।

04 / 07
Share

महीप कपूर (Maheep Kapoor)

महीप कपूर ने अपने पति संजय कपूर से शादी से पहले वन-नाइट स्टैंड किया था। महीप कपूर ने बताया कि वह संजय से पहली बार वन-नाइट स्टैंड के लिए मिली थीं। जिसके बाद कपल ने शादी कर ली था। अब कपल के दो बच्चे हैं।

05 / 07
Share

कुब्रा सैत (kubra sait)

कुब्रा सैत का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एक्ट्रेस ने एक बार खुलासा किया था वो साल 2013 में वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं। एक्ट्रेस ने बताया था कि वह अंडमान पर एक ट्रिप पर थीं, जहां ड्रिंक लेने के बाद वह अपने एक दोस्त के साथ इंटीमेट हो गई थीं।

06 / 07
Share

शर्लिन चोपड़ा (sherlyn chopra)

शर्लिन चोपड़ा अक्सर अपने विवादीत बयान और अपनी बोल्ड फोटोज के कारण सुर्खियां बटोरती रहती है। रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस ने भी खुलासा किया था कि वो वन-नाइट स्टैंड कर चुकी हैं।

07 / 07
Share

रणवीर सिंह ( Ranveer Singh)

इन हसीनाओं के अलावा रणवीर सिंह भी वन नाइट स्टैंड कर चुके हैं। एक्टर ने खुद कई बार खुलासा किया था कि वो शादी करने से पहले वन नाइट स्टैंड कर चुके हैं।