मुरझाए फूल से कमसिन कली बनीं बॉलीवुड की ये हसीनाएं, 5 सालों में आसमान छूने लगी सुंदरता
खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की हसीनाएं सभी को जोरदार टक्कर देती हैं। आज की एक्ट्रेस भी किसी अप्सरा से कम नहीं लगती हैं, लेकिन आज हम उन एक्ट्रेस के बार में बात करेंगे जिनका लुक 5-6 साल में अचानाक से बदल गया। चलिए जानते हैं उन एक्ट्रेस की लिस्ट।
मुरझाए फूल से कमसिन कली बनीं बॉलीवुड की ये हसीनाएं, 5 सालों में आसमान छूने लगी सुंदरता
बॉलीवुड की कुछ हसीनाएं हैं जो आज अपने हुस्न से राज कर रही है। इन हसीनाओं की अदाओं का वाकई कोई जवाब नहीं, लेकिन इन हसीनाओं की आज की सुंदरता और 10 साल पहले की सुंदरता में जमीन आसमान का अंतर है। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन सी एक्ट्रेस का नाम शामिल है जो मुरझाई फूल से कमसिन कली बन गई है। इन एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन वाकई देखने लायक है। कई रिपोर्ट तो ये भी दावा करती हैं कि ये हसीनाओं ने कई सर्जरी भी करवाई हैं। चलिए जानते हैं उन हसीनाओं की लिस्ट। और पढ़ें
जान्हवी कपूर ( Janhvi Kapoor)
जान्हवी कपूर का ये मासूम लुक आज के लुक से एकदम अलग है। इस फोटो में एक्ट्रेस बेहद इनोसेंट लग रही हैं, लेकिन आज की जान्हवी अपनी हॉट अदाओं से बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं।
मृणाल ठाकुर ( Mrunal Thakur)
मृणाल ठाकुर के लुक में कई बदलाव हुए हैं। पहले ही मृणाल ठाकुर और आज की मृणाल ठाकुर में कई अंतर आ गए हैं। 5 सालों में एक्ट्रेस के नैन-नक्श पुरी तरह से बदल गए हैं। कुमकुम भाग्य ने मृणाल ठाकुर काफी ज्यादा फेमस हो गई थी।
अनन्या पांडे ( Ananya Panday )
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। पहले की तस्वीर से एक्ट्रेस को पहचानना बहुत मुश्किल है। अब एक्ट्रेस का लुक पूरी तरह से बदल गया है।
सारा अली खान ( Sara Ali Khan)
सारा अली खान आज के समय में अपना एक से एक किलर लुक दिखाती हैं, लेकिन कुछ साल पहले तक एक्ट्रेस का लुक एकदम अलग था। बता दें सारा अली खान ने 96 किलो से 45 किलो अपना वजन किया था।
सुहाना खान ( Suhana Khan)
सुहाना खान कुछ साल पहले तक बहुत सिंपल थीं। वहीं, अब वह एकदम ग्लैमरस हो चुकी हैं। तब और अब की तस्वीरों में पहचानना मुश्किल होगा। सुहाना खान पहले से ज्यादा अब सुंदर हो गई हैं।
खुशी कपूर ( Khushi Kapoor)
बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर अपने हर लुक में अब कमाल लगती हैं। पहली ही खुशी कपूर और अब की खुशी कपूर में बहुत अंतर आ गया है। बता दें एक्ट्रेस खूबसूरती को और भी ज्यादा निखारने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई है।
सुबह गुनगुने पानी में मिलाकर पी लें इस सब्जी का रस, कहलाता है ठंडे मौसम का अमृत, सर्दी में रहेगा रामबाण
मुकेश अंबानी की नई सवारी बनी ये रोल्य रॉयस, बिना पेट्रोल के चलती है कार
पतली कमर के लिए Shilpa Shetty करती हैं ये योगासन, 49 में बनाए हुई हैं 29 जैसी जवानी
GHKKPM 7 Maha Twist: सवि के अतीत के बारे में जान रजत को लगेगा झटका, आशका को धोखा देगा अर्श
किसानों की जिंदगी बदल देगी ये ऑर्गेनिक खाद, महज 18 दिनों में घर पर होगी तैयार
Ayushmann Khurrana ने धांसू कमबैक करने के लिए थामा YRF का हाथ, 'पोशम पा पिक्चर्स' को भी मिला इस डायरेक्टर का साथ
संसद में 'फलस्तीन' लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी, बीजेपी बोली- मुस्लिम वोटों के लिए तुष्टिकरण
Coriander Water vs Cumin Water: धनिए के पानी और जीरे के पानी में से वजन कम करने के लिए कौन सा है बेहतर
ट्रोलर्स के निशाने पर Kapil Sharma, अपने शो में Atlee Kumar के रंग का मजाक उड़ाने पर लोगों ने लगाई डांट
अंग्रेजों से अच्छी अंग्रेजी बोलने वाला तोता, बातें सुनकर फैन हो जाएंगे आप, देखिए VIDEO
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited