मुरझाए फूल से कमसिन कली बनीं बॉलीवुड की ये हसीनाएं, 5 सालों में आसमान छूने लगी सुंदरता
खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की हसीनाएं सभी को जोरदार टक्कर देती हैं। आज की एक्ट्रेस भी किसी अप्सरा से कम नहीं लगती हैं, लेकिन आज हम उन एक्ट्रेस के बार में बात करेंगे जिनका लुक 5-6 साल में अचानाक से बदल गया। चलिए जानते हैं उन एक्ट्रेस की लिस्ट।
मुरझाए फूल से कमसिन कली बनीं बॉलीवुड की ये हसीनाएं, 5 सालों में आसमान छूने लगी सुंदरता
बॉलीवुड की कुछ हसीनाएं हैं जो आज अपने हुस्न से राज कर रही है। इन हसीनाओं की अदाओं का वाकई कोई जवाब नहीं, लेकिन इन हसीनाओं की आज की सुंदरता और 10 साल पहले की सुंदरता में जमीन आसमान का अंतर है। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन सी एक्ट्रेस का नाम शामिल है जो मुरझाई फूल से कमसिन कली बन गई है। इन एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन वाकई देखने लायक है। कई रिपोर्ट तो ये भी दावा करती हैं कि ये हसीनाओं ने कई सर्जरी भी करवाई हैं। चलिए जानते हैं उन हसीनाओं की लिस्ट। और पढ़ें
जान्हवी कपूर ( Janhvi Kapoor)
जान्हवी कपूर का ये मासूम लुक आज के लुक से एकदम अलग है। इस फोटो में एक्ट्रेस बेहद इनोसेंट लग रही हैं, लेकिन आज की जान्हवी अपनी हॉट अदाओं से बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं। और पढ़ें
मृणाल ठाकुर ( Mrunal Thakur)
मृणाल ठाकुर के लुक में कई बदलाव हुए हैं। पहले ही मृणाल ठाकुर और आज की मृणाल ठाकुर में कई अंतर आ गए हैं। 5 सालों में एक्ट्रेस के नैन-नक्श पुरी तरह से बदल गए हैं। कुमकुम भाग्य ने मृणाल ठाकुर काफी ज्यादा फेमस हो गई थी। और पढ़ें
अनन्या पांडे ( Ananya Panday )
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। पहले की तस्वीर से एक्ट्रेस को पहचानना बहुत मुश्किल है। अब एक्ट्रेस का लुक पूरी तरह से बदल गया है। और पढ़ें
सारा अली खान ( Sara Ali Khan)
सारा अली खान आज के समय में अपना एक से एक किलर लुक दिखाती हैं, लेकिन कुछ साल पहले तक एक्ट्रेस का लुक एकदम अलग था। बता दें सारा अली खान ने 96 किलो से 45 किलो अपना वजन किया था। और पढ़ें
सुहाना खान ( Suhana Khan)
सुहाना खान कुछ साल पहले तक बहुत सिंपल थीं। वहीं, अब वह एकदम ग्लैमरस हो चुकी हैं। तब और अब की तस्वीरों में पहचानना मुश्किल होगा। सुहाना खान पहले से ज्यादा अब सुंदर हो गई हैं।और पढ़ें
खुशी कपूर ( Khushi Kapoor)
बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर अपने हर लुक में अब कमाल लगती हैं। पहली ही खुशी कपूर और अब की खुशी कपूर में बहुत अंतर आ गया है। बता दें एक्ट्रेस खूबसूरती को और भी ज्यादा निखारने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई है।और पढ़ें
कितनी होती है ट्रेन के इंजीनियर की सैलरी, पास करनी होती है ये परीक्षा
दिल के बहुत साफ होते हैं इस मूलांक के जातक, हर किसी पर कर लेते हैं भरोसा
Brain Test: कोशिश करके भी कामयाबी नहीं मिली, क्या आप ढूंढ सकते हैं छिपा हुआ 51 नंबर
चंबल नदी को द्रौपदी ने क्या श्राप दिया था, जिस वजह से इस नदी में आज भी नहाने से कतराते हैं लोग
Airtel, Jio के लिए मुसीबत बनी ये कंपनी, 100Mbps इंटरनेट और फ्री मिलेगा OTT
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited