पतियों से हाइट में इतनी छोटी निकलीं ये हसीनाएं, ऊंची हील की सैंडल पहन पति के गले में डाली थी वरमाला
जब इंडियन सोसाइटी में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कोई रिश्ता देखने जाते हैं, तो हाइट जरूर देखते हैं। उनका मानना है कि लड़की की हाइट थोड़ी छोटी होनी चाहिए बहुत छोटी नहीं, लेकिन ये सभी चीजें फिल्मी सितारे नहीं देखते हैं। आज हम आपको ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जो अपने पति से काफी ज्यादा छोटी हैं।

पतियों से हाइट में इतनी छोटी निकलीं ये हसीनाएं, ऊंची हील की सैंडल पहन पति के गले में डाली थी वरमाला
बॉलीवुड जगत में आपको हर तरह की एक्ट्रेस देखने मिलेगी, जिसकी हाइट बड़ी हो या छोटी। वैसे तो प्यार के आगे हाइट मैटर नहीं करती हैं, लेकिन जब एक्ट्रेस पिता के बगल में खड़ी होती है तो हाइट में काफी ज्यादा छोटी लगती हैं। इस लिस्ट में जया बच्चन से लेकर आलिया भट्ट का नाम शामिल है, लेकिन इन एक्ट्रेस को कई बार हाइट के कारण परेशनियों का सा्मने करना पड़ा है। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में बॉलीवुड की किन-किन हसीनाओं का नाम शामिल है। चलिए जानते हैं लिस्ट।

अमिताभ बच्चन-जया बच्चन
इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन की पत्नी और जानी-मानी एक्ट्रेस जया बच्चन का नाम शामिल है। एक्ट्रेस की हाइट काफी ज्यादा छोटी थी। वहीं अमिताभ बच्चन की हाइट काफी ज्यादा बड़ी है। साथ में कपल खड़े होते हैं तो काफी ज्यादा हाइट डिफ्रेंस नजर आता है।

रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला
छोटी बहू सीरियल से मशहूर हुई रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। टीवी एक्ट्रेस अपने पति से हाइट में काफी ज्यादा छोटी है। रिपोर्ट के अनुसाररुबीना दिलैक की हाइट 4'11" है और अभिनव का कद 6 फीट है।

प्रीति जिंटा-जीन गुडइनफ
बॉलीवुड हसीना प्रीति जिंटा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लाहौर 1947 को लेकर चर्चा में बनी हुई है। अपने पति जीन गुडइनफ से प्रीति जिंटा हाइट में काफी ज्यादा छोटी है।

शरद केलकर-कीर्ति गायकवाड़
इस लिस्ट में टीवी एक्टर शरद केलकर और उनकी पत्नी कीर्ति गायकवाड़ का नाम भी शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार कीर्ति की हाइट 5.4 फीट है वहीं शरद की हाइट 6.1 फीट है।

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर
आलिया भट्ट का नाम आज के समय में बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस में आता है। एक्ट्रेस अपनी एक फिल्म के लिए करोड़ो चार्ज करती है। बता दें आलिया भट्ट की हाइट 5 फीट 3 इंच है। वहीं उनके पति रणबीर कपूर की हाइट 5 फीट 11 इंच है।

दिव्यंका त्रिपाठी-विवेक दहिया
इस लिस्ट में टीवी की फेमस एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी का भी नाम है। एक्ट्रेस ने विवेक दहिया संग सात फेरे लिए है। दोनों की हाइट में काफी ज्यादा अंतर है। रिपोर्ट के अनुसार दिव्यंका की हाइट 5.5 फीट है वहीं विवेक 5.11 फीट है।

RCB ने मैदान के बाहर भी बिखेरा जलवा, CSK को दे दी मात

फाल्गुन के महीने में खिलने वाला ये लाल फूल है औषधिय गुणों की खान, गर्मी की बीमारियों को रखता है दूर

EID 2025: ईद पर हिना खान बनी सूरजमुखी का फुल, सना खान ने अपनी दोनों औलाद के साथ मनाया जश्न, इन स्टार्स ने भी दी बधाई

Sunny Deo Net Worth: साल में मुश्किल से एक फिल्म करते हैं सनी देओल, फिर भी घर में झोले भरकर रखी हुई हैं नोटों कि गड्डियां

Bollywood Biggest Opener: टॉप ओपनर की लिस्ट में जगह नहीं बना पाई 'सिंकदर', इन फिल्मों ने पहले दिन मचाया था धमाल

CBI Credit Officer Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, जानें कब है परीक्षा

Greater Noida: कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटी दमकल की टीम

महेश बाबू की बेटी सितारा 12 साल की उम्र में करेगी साउथ फिल्मों में डेब्यू!! नम्रता शिरोडकर ने किया खुलासा

यमुना एक्सप्रेसवे पर अब बढ़ गई है सड़क सुरक्षा, YEIDA ने सारे मानकों को किया पूरा, IIT दिल्ली ने सर्वे के बाद सुझाए थे उपाय

सलमान-आमिर की 'अंदाज अपना-अपना' इस दिन होगी री-रिलीज, Emraan Hashmi की 'ग्राउंड जीरो' से होगा तगड़ा क्लैश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited