पतियों से हाइट में इतनी छोटी निकलीं ये हसीनाएं, ऊंची हील की सैंडल पहन पति के गले में डाली थी वरमाला

जब इंडियन सोसाइटी में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कोई रिश्ता देखने जाते हैं, तो हाइट जरूर देखते हैं। उनका मानना है कि लड़की की हाइट थोड़ी छोटी होनी चाहिए बहुत छोटी नहीं, लेकिन ये सभी चीजें फिल्मी सितारे नहीं देखते हैं। आज हम आपको ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जो अपने पति से काफी ज्यादा छोटी हैं।



पतियों से हाइट में इतनी छोटी निकलीं ये हसीनाएं ऊंची हील की सैंडल पहन पति के गले में डाली थी वरमाला
01 / 07

पतियों से हाइट में इतनी छोटी निकलीं ये हसीनाएं, ऊंची हील की सैंडल पहन पति के गले में डाली थी वरमाला

बॉलीवुड जगत में आपको हर तरह की एक्ट्रेस देखने मिलेगी, जिसकी हाइट बड़ी हो या छोटी। वैसे तो प्यार के आगे हाइट मैटर नहीं करती हैं, लेकिन जब एक्ट्रेस पिता के बगल में खड़ी होती है तो हाइट में काफी ज्यादा छोटी लगती हैं। इस लिस्ट में जया बच्चन से लेकर आलिया भट्ट का नाम शामिल है, लेकिन इन एक्ट्रेस को कई बार हाइट के कारण परेशनियों का सा्मने करना पड़ा है। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में बॉलीवुड की किन-किन हसीनाओं का नाम शामिल है। चलिए जानते हैं लिस्ट।

अमिताभ बच्चन-जया बच्चन
02 / 07

अमिताभ बच्चन-जया बच्चन

इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन की पत्नी और जानी-मानी एक्ट्रेस जया बच्चन का नाम शामिल है। एक्ट्रेस की हाइट काफी ज्यादा छोटी थी। वहीं अमिताभ बच्चन की हाइट काफी ज्यादा बड़ी है। साथ में कपल खड़े होते हैं तो काफी ज्यादा हाइट डिफ्रेंस नजर आता है।

रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला
03 / 07

रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला

छोटी बहू सीरियल से मशहूर हुई रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। टीवी एक्ट्रेस अपने पति से हाइट में काफी ज्यादा छोटी है। रिपोर्ट के अनुसाररुबीना दिलैक की हाइट 4'11" है और अभिनव का कद 6 फीट है।

प्रीति जिंटा-जीन गुडइनफ
04 / 07

प्रीति जिंटा-जीन गुडइनफ

बॉलीवुड हसीना प्रीति जिंटा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लाहौर 1947 को लेकर चर्चा में बनी हुई है। अपने पति जीन गुडइनफ से प्रीति जिंटा हाइट में काफी ज्यादा छोटी है।

शरद केलकर-कीर्ति गायकवाड़
05 / 07

शरद केलकर-कीर्ति गायकवाड़

इस लिस्ट में टीवी एक्टर शरद केलकर और उनकी पत्नी कीर्ति गायकवाड़ का नाम भी शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार कीर्ति की हाइट 5.4 फीट है वहीं शरद की हाइट 6.1 फीट है।

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर
06 / 07

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर

आलिया भट्ट का नाम आज के समय में बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस में आता है। एक्ट्रेस अपनी एक फिल्म के लिए करोड़ो चार्ज करती है। बता दें आलिया भट्ट की हाइट 5 फीट 3 इंच है। वहीं उनके पति रणबीर कपूर की हाइट 5 फीट 11 इंच है।

दिव्यंका त्रिपाठी-विवेक दहिया
07 / 07

दिव्यंका त्रिपाठी-विवेक दहिया

इस लिस्ट में टीवी की फेमस एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी का भी नाम है। एक्ट्रेस ने विवेक दहिया संग सात फेरे लिए है। दोनों की हाइट में काफी ज्यादा अंतर है। रिपोर्ट के अनुसार दिव्यंका की हाइट 5.5 फीट है वहीं विवेक 5.11 फीट है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited