बोल्ड सीन्स ने तबाह करके रख दिया इन हीरोइन्स का करियर, कभी नहीं धुल पाया 'हॉट हसीना' का धब्बा

पहले के मुकाबले में बॉलीवुड में बोल्ड सीन देना एक्ट्रेसेस के लिए आम बात नहीं होती थीं। इन चीजों को लोग बिल्कुल भी एक्सेप्ट नहीं करना चाहते थे। आज हम आपको कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं जिनका करियर बोल्ड सीन्स की वजह से खत्म हो गया था।

01 / 08
Share

​बोल्ड सीन्स ने तबाह करके रख दिया इन हीरोइन्स का करियर, कभी नहीं धुल पाया 'हॉट हसीना' का धब्बा

02 / 08
Share

मंदाकिनी

आज हम बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों में भरभर बोल्ड सीन दिए। पर्दे पर बोल्ड सीन देना इन एक्ट्रेसेस के लिए भारी पड़ गया है। इस लिस्ट में मंंदाकिनी से लेकर नेहा धूपिया तक का नाम शामिल है। मंदाकिनी को राम तेरी गंगा मैली से पहचान मिली थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने बोल्ड सीन्स दिए थे। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस की कोई फिल्म नहीं चली पाईं। एक्ट्रेस का नाम दाऊद संग जुड़ा था जिसकी वजह से उन्हें काम मिलना बंद हो गया था। एक्ट्रेस को आज भी राम तेरी गंगा मैली के लिए जाना जाता है।

03 / 08
Share

उदिता गोस्वामी

उदिता गोस्वामी ने इमरान हाशमी के साथ सिर्फ फिल्म अकक्ष में काम किया था। एक्ट्रेस ने इस फिल्म में भर-भरकर बोल्ड सीन्स दिए थे।

04 / 08
Share

जैस्मीन

एक्ट्रेस जैस्मीन ने फिल्म वीरान में बोल्ड सीन्स दिए थे। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस लापता हो गईं।

05 / 08
Share

नेहा धूपिया

नेहा धूपिया ने अपने करियर की शुरुआत में भर-भरकर बोल्ड सीन्स दिए थे। इस वजह से उनके करियर को भी काफी नुकसान हुआ।

06 / 08
Share

शर्लिन चोपड़ा

शर्लिन चोपड़ा को उनके बोल्ड सीन्स के लिए जाना जाता है।

07 / 08
Share

उर्वशी रौतेला

उर्वशी रौतेला ने भी अपने करियर में जमकर बोल्ड और इंटीमेट सीन्स दिए थे। इसकी वजह से एक्ट्रेस को फिल्मों में सिर्फ बोल्ड सीन ही ऑफर होते थे।

08 / 08
Share

तनुश्री दत्ता

तनुश्री दत्ता के करियर को आशिक बनाया आपने से पहचान मिली थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने भर-भरकर बोल्ड सीन दिए थे।