शादी के 5 साल के अंदर ही इन हसीनाओं के सिर से उतरा प्यार का भूत, अब एक्स पति की शक्ल देख खोलता है खून
आज की इस रिपोर्ट में हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जो शादी के कुछ साल बाद ही अलग हो गए थे। ये सितारे शादी के कुछ साल तक लव बर्ड की तरह रहते थे, लेकिन जैसे-जैसे समय बिताता गया इन कपल के बीच प्यार कम और लड़ाई ज्यादा होने लगी। चलिए जानते हैं उन सितारों की लिस्ट।
शादी के 5 साल के अंदर ही इन हसीनाओं के सिर से उतरा प्यार का भूत, अब एक्स पति की शक्ल देख खोलता है खून
शादी एक ऐसा बंधन है जो ना केवल दो व्यक्तियों को जोड़ता है, बल्कि समाज, परिवार और संस्कृति को भी जोड़ता है। शादी के बाद दोनों पार्टनर को एक दूसरे को समझना बहुत जरूरी होता है। अगर रिश्ते में समझदारी और प्यार खत्म हो जाएगा तो उस रिश्ते को टूटने से कोई से बचा पाएगा। आज हम आपको कुछ ऐसे कपल के बारे में बताएंगे जो शादी के कुछ सालों बाद ही अलग हो गए और तलाक ले लिए। इस कपल के बीच इतना प्यार था कि कोइ देखकर नहीं बोल सकता था कि कभी ये कपल अलग भी हो सकते हैं। चलिए देखते हैं इन कपल की लिस्ट।
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ( Natasha Stankovic and Hardik Pandya)
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक साल 2024 की शुरुआत से ही लगातार तलाक की अटकलों के कारण चर्चाओं में घिरे हुए थे। कपल ने 18 जुलाई 2024 को तलाक ले लिया था। कपल की शादी चार साल तक चली।
पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा ( Pulkit Samrat and Shweta Rohira)
पुलकित सम्राट ने साल 2014 में श्वेता रोहिरा से शादी रचाई थी, लेकिन कपल की शादी ज्यादा चली नहीं और श्वेता रोहिरा और पुलकित 2015 में अलग हो गए थे।
जयम रवि-आरती ( Jayam Ravi-Aarti)
पोन्नियिन सेल्वन फेम एक्टर जयम रवि ने भी अपनी पत्नी से शादी के कुछ सालों के बाद ही तलाक ले लिया था। तलाक के दौरान कपल ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी।
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य (Samantha Ruth Prabhu-Naga Chaitanya)
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य की शादी साल 2017 में हुई थी और उनका तलाक चार साल बाद यानी साल 2021 में हो गया था। तलाक के बाद नागा ने शोभिता धुलिपाला संग शादी रचा ली है, लेकिन सामंथा ने शादी नहीं की है।
करण सिंह ग्रोवर-जेनिफर विंगेट ( karan and jennifer)
करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट की शादी के 10 महीने बाद ही तलाक हो गया था। बता दें कपल ने 2012 में शादी की थी। तलाक के बाद करण सिंह ग्रोवर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु से शादी की।
दलजीत कौर और निखिल पटेल ( Daljit Kaur and Nikhil Patel)
दलजीत कौर और निखिल पटेल अपनी शादी के करीब 10 महीने बाद ही अलग हो गए थे। बता दें दलजीत ने निखिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था।
UP में कानपुर-आगरा सहित तीन नए एक्सप्रेसवे बनेंगे, फर्राटा भरने के लिए रहें तैयार
Puzzle Test: भालू वाली तस्वीर में छिपा है एक अनोखा भालू, शिकारी नजर वाला ही खोज पाएगा
गुजरात में अंतरराष्ट्रीय पुष्प प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, PM मोदी ने शेयर की तस्वीरें
पुरुषों में क्यों बढ़ रहा गंजापन, बढ़ती उम्र के साथ मर्दों में गंजेपन के ये 5 बड़े कारण, चौथा कारण कर देगा हैरान
IPL 2025 में 5 क्रिकेटर साबित होने वाले हैं छुपे रुस्तम, सबको चौंकाएंगे ये खिलाड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited