होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Bigg Boss 17: इन 8 सितारों पर पूरे सीजन खूब बसरे सलमान खान, एक एक को जमकर लगाई फटकार

Bigg Boss 17 Contestants: सलमान खान के रियलटी शो बिग बॉस 17 अब जल्द ही समाप्त होने वाला है। इस सीजन में हमेशा की तरह कंटेस्टेंट को सलमान खान की काफी डांट पड़ी है। आइए ऐसे ही कुछ कंटेस्टेंट की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं जिन्हें सलमान खान ने पूरे सीजन फटकार लगाई है। इसमें विक्की जैन से लेकर अंकिता लोखंडे का नाम भी शामिल है। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

इन स्टार्स को लगी फटकार इन स्टार्स को लगी फटकार
01 / 10
Share

इन स्टार्स को लगी फटकार

एक्टर सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 अब जल्द ही समाप्त होने वाला है। बिग बॉस का फिनाले 28 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाला है। इस सीजन में हमेशा की तरह कंटेस्टेंट को सलमान खान की काफी डांट पड़ी है। आइए ऐसे ही कुछ कंटेस्टेंट की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं जिन्हें सलमान खान ने पूरे सीजन फटकार लगाई है। इसमें विक्की जैन से लेकर अंकिता लोखंडे का नाम भी शामिल है। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

मुनव्वर फारूकी मुनव्वर फारूकी
02 / 10
Share

मुनव्वर फारूकी

मुनव्वर फारूकी को भी सलमान खान की जमकर डांट पड़ी है। उन्हें सलमान ने काफी सुनाया है।

03 / 10
Share

अंकिता लोखंडे

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को भी सलमान खान ने कई बार डांटा है। एक्ट्रेस को काफी सुनना पड़ा है।

04 / 10
Share

विक्की जैन

अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को भी सलमान खान ने काफी डांट मारी है।

05 / 10
Share

आयशा खान

आयशा खान को भी सलमान खान ने मुनव्वर फारूकी के टॉपिक पर काफी सुनाया है।

06 / 10
Share

ईशा माल्वीय

ईशा माल्वीय को भी सलमान ने पूरे सीजन में काफी डांटा है, एक्ट्रेस को काफी खरी खोटी भी सुननी पड़ी है।

07 / 10
Share

अरुण श्रीकांत

अरुण श्रीकांत को भी कई बार सलमान खान ने सीधा रास्ता दिखाने की कोशिश की है।

08 / 10
Share

जब खौला सलमान खान का गुस्सा

बिग बॉस 17 के सीजन में कई बार सलमान खान का खून खौल चुका है। एक्टर ने काफी खरी खोटी भी सुनाई है।

09 / 10
Share

खानजादी

खानजादी को भी बिग बॉस 17 के सीजन में सलमान खान से काफी डांट पड़ी है।

10 / 10
Share

समर्थ जुरैल

समर्थ जुरैल को भी सलमान खान ने बिग बॉस 17 के सीजन में कई बार खरी खोटी सुनाई है।